Month: February 2023

Noimg

शिलान्यास के 2 साल बाद भी नहीं बन सकी सड़क ग्रामीणों में आक्रोश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत नवगछिया एनएच 31 से आरसीडी रोड भाया मिडिल स्कूल हरनाथचक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बनाया जाना है. सड़क निर्माण को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए लगभग 44 लाख रुपए की राशि आवंटित भी की गई. कार्य महनार इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड हाजीपुर को दिया गया. संवेदक द्वारा एन एच के बगल में प्राक्कलन राशि का बोर्ड भी लगाया गया साथ ही कार्य प्रारंभ की तिथि 4 अक्टूबर 2021 को गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के द्वारा कार्य का शिलान्यास भी किया गया है जिसका एक और बोड उसी के बगल में लगाया गया है. मगर करीब 2 साल बीत […]

Noimg

भागलपुर तिलकामांझी के दुर्गा स्थान में 14 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित होगा 9 दिवसीय महारुद्र यज्ञ || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी वाराणसी के 15 पंडित करेंगे महारुद्र यज्ञ का विधि विधान के साथ पूजन, यज्ञस्थल पर 60 प्रतिमाएं होंगी स्थापित महारुद्र यज्ञ का उद्घाटन किसी भी हालत में विधायक और सांसद से नहीं होने दूंगा- चंदन कुमार महारुद्र यज्ञ के अध्यक्ष भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड दुर्गा स्थान में नौ दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन 24 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की जाएगी, गौरतलब हो कि 24 फरवरी को महारुद्र यज्ञ की शुरुआत कलश शोभायात्रा से की जाएगी और 4 मार्च को महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा, नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ में बनारस के शंकर बाबा ब्रह्मचर्य के सानिध्य में यह कार्यक्रम किया जाएगा और झांसी की […]

Noimg

शराब बेचने के आरोप में जेल से छूटते ही फिर से युवक हुआ गिरफ्तार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी जेल से छूटने की खुशी में किया था शराब पार्टी भागलपुर, बिहार में शराबबंदी और जहरीली शराब से लगातार मौत की घटना भी सामने आती रही है। एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग लगातार शराबियों पर कार्रवाई करती है। वहीं दूसरी ओर समाहरणालय के सामने शराब के नशे में धुत एक युवक घंटो ड्रामा करता रहा। वही पुलिस वालों को परेशान करता नजर आया। शराब पिया युवक अपने आपको ईशाकचक थाने के पास का रहने बता रहा है। वही वही यह भी बता रहा है कि वह आज ही शराब बेचने के आरोप में जेल से छूट कर निकला है, और निकलते ही फिर से उसने शराब पी। वही कैमरे पर तो वह शराब नहीं […]

Noimg

तिलकामांझी हटिया रोड स्थित जय श्री श्याम ज्वेलर्स में तकरीबन 30 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया रोड स्थित जय श्री श्याम ज्वेलर्स में बीती रात तकरीबन 1:00 बजे चोर ने ज्वेलरी दुकान के मुख्य गेट का ताला काटकर चोरी को अंजाम दिया, जय श्री श्याम ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा मुझे मेरे दुकान के मकान मालिक का कॉल रात के तकरीबन 2:00 बजे आया और उन्होंने कहा आप की दुकान का मेन गेट का ताला खुला हुआ है तभी मैं जब आकर देखा तो दुकान का लॉकर टूटा हुआ था और 21 केजी चांदी कुछ सोने के जेवरात जिसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपए है उसे नकाबपोश चोर चपत कर गए थे। घटना की सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर […]

Noimg

पुलिस की दादागिरी आई सामने, पहले किया चार हजार रुपये का डिमांड फ़िर युवक का फोड़ डाला सर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, के तातारपुर थाना क्षेत्र में देर रात मोटरसाइकिल जांच के क्रम में दो मोटरसाइकिल सवारों को पुलिस ने पकड़ा। जिसमें एक युवक भी पकड़ा गया था। युवक आरोप है कि गस्ती गाड़ी के ड्राइवर के द्वारा उससे पैसे की मांग की गई। वही सुबह जब वह गाड़ी छुड़ाने के लिए पुराने ततारपुर थाना पहुंचा तब पुराने थाने में उसके साथ पिटाई की गई, और उसका सर फोड़ दिया गया। जब वह रात में पुलिस वालों से गाड़ी छोड़ने की मिन्नत कर रहा था तब गस्ती गाड़ी के ड्राइवर के द्वारा चार हजार रुपया देने पर गाड़ी छोड़ने की बात कही। वही युवक जब पैसे नहीं दे पाया तो उसे सुबह थाने आकर कागजात दिखाकर गाड़ी ले […]

Noimg

पृथ्वी माता के पुरुद्धार के लिए पीएम प्रणाम योजना 2023 के बजट में ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।2023 के आम बजट में पृथ्वी को बचाने हेतु पीएम प्रणाम योजना की घोषणा हुई है। सुलझे शब्दों में कहें तो देश की मिट्टी की सेहत और आम इंसान की सेहत को ध्यान में रखते हुए पीएम प्रणाम योजना लाई गई है।आज़ादी के अमृतकाल के दौरान Human हेल्थ को दुरुस्त करने में Soil हेल्थ को मजबूत करना एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरा है। देश के एन्वॉयरमेंटल नेक्सस और सस्टेनेबल डेवेलपमेंट गोल पाने का लक्ष्य 2030 तक जरूर रखा गया है, लेकिन उस बाबत नेक्सस एप्रोच की सख्त जरूरत है। जिसमें मिट्टी, पानी, ऊर्जा, बायो डायबर्सिटी, मौसम, फ़ूड और सामाजिक आर्थिक हालात को दुरुस्त करना होगा।तभी तो पृथ्वी माता के पुरुद्धार के लिए पीएम प्रणाम योजना 2023 के बजट […]

Noimg

इंटरमीडिएट की परीक्षा देने पहुंची छात्रा को सेंटर पर हुआ दर्द, बन गई जुड़वां बच्चों की मां,बिहार के इस जिले का मामला || GS NEWS

बिहारBarun Kumar Babul0

बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है . बेगूसराय में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी निशा कुमारी जुड़वां बच्चों की मां बन गई जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई । इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में एक छात्रा को परीक्षा के अंतिम समय में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिसके बाद उसे एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलिया लाया गया जहां उसने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है. बलिया प्रखंड के जीडीआर उच्च विद्यालय में इंटर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान ही छात्रा निशा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने लगी. अचानक प्रसव पीड़ा होने पर इसकी सूचना वीक्षक और केंद्र अधीक्षक को दी गई. स्कूल के प्रधानाध्यापक-सह-केन्द्राधीक्षक अरविंद कुमार के द्वारा […]

Noimg

सरकारी अमीन पर महिला ने रुपया लेकर भी जमीन मापी में टालमटोल करने का लगाया आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बिहपुर जमालपुर पंचायत वार्ड नंबर सात निवाशी आशा देवी ने सरकारी अमीन सौरव कुमार पर एनआर काटने के बाद पच्चीस सौ रूप घुस लेने के बाद जमीन मापी नही करने का आरोप लगाया।आशा देवी ने कहा कि लगभग पांच महीने से नापी करने में टालमटोल कर रहा है। जबकी एनआर भी कटा लिया गया है.उसके बाद भी सरकारी अमीन सौरव कुमार ने पच्चीस सौ रूपया घुस मांगा वो भी दे दिए। लेकिन उसके बाद भी टाल मटोल कर रहा है.शुक्रवार को पीड़ित महिला अमीन के कार्यालय में घुस कर घुस लेने की बात अमीन के सामने कहा.तब अमीन ने काम नही करने की बात कही.इन सारे घटना का […]

Noimg

रशियन टावर वाटर बोट मिकी माउस झूले के साथ भागलपुर में लंबे अरसे बाद शुरू हुआ डिज्नीलैंड मेला || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

कई तरह के झूले व बनारसी फायर पान लोगों को कर रहे हैं अपनी ओर आकर्षित भागलपुर।फनवर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला लता आदित्य इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से भागलपुर गुमटी नंबर 3 रेलवे मैदान इशाकचक थाना के पास आयोजित की गई है। गौरतलब हो कि यह फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला 10 मार्च तक चलेगा, इस मेले में हर तरह की आकर्षक दुकानें व स्टाल लगाए गए हैं, डिज्नीलैंड के ऑनर अनुज कुमार मनीष कुमार सत्यम आदित्य और वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बताया यहां कई राज्यों से लोग फोन डिज्नीलैंड मेला में दुकाने लगाए हैं साथ ही कई तरह के आकर्षक झूले लगाए गए हैं कहीं चाय कॉफी की दुकानें तो कहीं मिनी मार्केट सजाए गए हैं, पूरे मेले में […]

Noimg

भागलपुर में एक अनोखी शादी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी प्रेमी ने अपने प्रेमिका को शादी के जोड़े में मोटरसाइकिल से भगाकर वाराणसी से पहुंचा भागलपुर और हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी दो बार पड़ी थी शादी की तारीख , उसी दोनों तारीख पर हुआ था घर में अप्रिय घटना, लड़की वाले शादी से कर दिए थे इनकार भागलपुर।प्यार करने वाले कभी डरते नहीं जो डरते हैं वह प्यार करते नहीं इस गाने को सिद्ध कर दिया है दो प्यार करने वाले जोड़ी ने, बिहार के भागलपुर से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, दरअसल भागलपुर जिले के बड़ी खंजरपुर निवासी बच्चों ताती के पुत्र नवल किशोर और वाराणसी के सरयुग प्रसाद की पुत्री मनीषा कुमारी अनोखे तरीके से शादी के बंधन में बंध […]