Month: February 2023

डब्लूपीयू निर्माण में बाधा पहुंचा रहे पांच के विरूद्ध पुलिस में शिकायत || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर -प्रखंड केरायपुर पंचायत में कचड़ा प्रसंस्करण इकाई (डब्लूपीयू) के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर ग्राम पंचायत रायपुर के मुखिया सिंधु शर्मा ने भवानीपुर ओपी में पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत में रायपुर गांव के राजद नेता प्रमोद कुमार शर्मा , अशोक शर्मा, अजीत शर्मा , संजय शर्मा व गाजो शर्मा पर कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप हैं. मुखिया सिंधु शर्मा ने कहा कि कुछ लोग डब्लूपीयू के निर्माण में अकारण बाधा पहुंचा रहें हैं. जबकि इस मामले में उनलोगों का कोई लेनादेना नहीं है. वहीं दूसरा पक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि इस टोला में एक मात्र सार्वजनिक स्थल हैं जहां लोग आयोजन करते हैं.मामले को लेकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार […]

Noimg

आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के ले जीविका की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड परिसर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार की अध्यक्षता में जीविका सीएम के साथ बैठक आयोजित किया गया. जिसमेंबिहार सरकार के सात निश्चय योजनांतर्गत “आर्थिक हल युवाओं को बल “योजना के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गई. जीविका परियोजना प्रबंधक बी.एन. विहंगम ने सामुदायिक उत्प्रेरक (सीएम) को स्वंय सहायता भत्ता , स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, और कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत क्षेत्र में युवक-युवतिओं का आवेदन लेकर जीविका कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. 20-25 वर्ष के बारहवीं पास बेरोजगार युवक युवती को एक हजार रूपया दो वर्षों तक दिये जाने का प्रावधान है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक 25 बर्ष आयु वर्ग के […]

Noimg

जगदेव प्रसाद-कर्पूरी ठाकुर स्मृति सभा का आयोजन किया गया. || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि रामचरित मानस की जो चौपाईयां वंचितों-स्त्रियों के लिए अपमानजनक है,उसपर सवाल खड़ा करना कहीं से भी गलत नहीं है.ऐसे चौपाईयों पर सवाल खड़ा करने से जिन लोगों की भावना आहत होती है,वे दरअसल संविधान विरोधी हैं,बराबरी का समाज बनाने के खिलाफ हैं.सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के रिंकु यादव ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना शुरु होने से मनुवादियों में बेचैनी पैदा हो गयी है.दरअसल मनुवादी ताकतें सच्चाई पर परदा डाले रखना चाहता है ताकि उनके वर्चस्व के खिलाफ बहुजनों की लड़ाई तेज न हो जाए. मनुवादी वर्चस्व को बनाये रखने के लिए ही नरेन्द्र मोदी सरकार जातिवार जनगणना से भाग रही है.अखिलेश रमण व नसीब रविदास ने […]

Noimg

सरकारी अमीन पर महिला ने रुपया लेकर भी जमीन मापी में टालमटोल करने का लगाया आरोप || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बिहपुर जमालपुर पंचायत वार्ड नंबर सात निवाशी आशा देवी ने सरकारी अमीन सौरव कुमार पर एनआर काटने के बाद पच्चीस सौ रूप घुस लेने के बाद जमीन मापी नही करने का आरोप लगाया।आशा देवी ने कहा कि लगभग पांच महीने से नापी करने में टालमटोल कर रहा है।जबकी एनआर भी कटा लिया गया है. उसके बाद भी सरकारी अमीन सौरव कुमार ने पच्चीस सौ रूपया घुस मांगा वो भी दे दिए। लेकिन उसके बाद भी टाल मटोल कर रहा है.शुक्रवार को पीड़ित महिला अमीन के कार्यालय में घुस कर घुस लेने की बात अमीन के सामने कहा.तब अमीन ने काम नही करने की बात कही.इन सारे घटना का परिजनों ने वीडियो भी बनाया […]

Noimg

कटिहार ने नारायणपुर को 7 रनों से हराया ,मैंन ऑफ द मैच बने सागर || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर रेलवे मैदान पर चल रहे इंटर स्टेट ड्यूज बॉल टी 20 जयहिंद क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन कटिहार व नारायणपुर के बीच मुकाबला खेला गया.वहीं टॉस कटिहार ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें सुजीत ने 19 रन व प्रत्या ने 26 रनों का योगदान दिया.नारायणपुर की ओर से शमीम व मिथलेश ने 3-3 विकेट चटकाये।वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने. उतरी नारायणपुर की टीम 17वें ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई. जिसमें अब्दुल ने 29 रनों का योगदान दिया. कटिहार की ओर से सागर व उत्तम ने 3-3 विकेट चटकाया.इस तरह कटिहार ने 7 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।वहीं […]

Noimg

विश्व अद्रिभूमि दिवस मनाया गया || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – विश्व अद्रिभूमि दिवस 2 फरवरी 2023 के अवसर पर नवगछिया वन प्रक्षेत्र के डिमहा, गंगा प्रसाद झील एवं कटियाधार, जकगतपुर झील में अद्रिभुमि में विश्व अद्रिभूमि दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एशियन वाटरवार्ड सेन्सस का कार्य भी किया गया. इस अवसर पर वन संरक्षक गया श्रीयस सुधाकर, डीएफओ भरत चिन्त पल्ली, एसएन चौधरी, डॉक्टर संजीत कुमार, वन प्रक्षेत्र पधाधिकारी पृथ्वी नाथ सिंह, डी एन चौधरी, ज्ञान चन्द ज्ञानी, वनरक्षी अमन कुमार, वनपाल पूनम कुमारी, सुमित कुमार, कन्हैया नंद किशोर, सुमित कुमार,अमन कुमार ने विभिन्न पक्षियों की गणना में हिस्सा लिया. इस अवसर पर लोगों को पक्षियों के संरक्षण के लिये जागरूक किया गया. DESK 04

Noimg

विकास कार्य एवं लंबित कार्यों को लेकर बैठक कर की गयी चर्चा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद के वार्ड सं 23 में शुक्रवार को पार्षद चम्पा कुमारी की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन मनसा सदन में वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ किया गया. जिसमें कि नगर परिषद कार्यालय से विकास मित्र अजय कुमार रिक्यासन शामिल हुए.आम सभा की बैठक में वार्ड में हर घर नल जल योजना, स्वच्छता संबधित, वार्ड के जर्जर नाला, सड़कों के निर्माण, जल जमाव की समस्याओं सहित वार्ड के सार्वजनिक स्थलों के विकास एवं लंबित आवास योजना के जल्द भुगतान सहित अन्य समस्याओं पर सबों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए. पार्षद चम्पा कुमारी ने कहा कि सबों के सहयोग से वार्ड को विकसित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास रहेगा वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने हेतु […]