Month: March 2023

Noimg

डीएम थे अलर्ट, दंडाधिकारी ड्यूटी पर रहे गायब || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रखंड के मिरजाफरी गाँव में हर हाल में शांति पूर्ण माहौल में होली और शब-ए-बरात संपन्न कराने को लेकर स्थानीय पदाधिकारी से लेकर एसडीओ और डीएम अलर्ट मोड में थे और लगातार मोबाइल से मानिटरिंग कर रहे थे.मिरजाफरी में दंडाधिकारी के रूप प्रतिनियुक्त खरीक के मनरेगा पीओ कलानंद सहनी अपने ड्यूटी से गायब दिखे. दंडाधिकारी अपनी जिम्मेदारी पूरी करना तो दूर, स्थल को झाँकने तक नहीं आए. खरीक थानाध्यक्ष ने तीन बार,बीडीओ ने एक बार और उसके साथ प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी जेएसआई मुलायम प्रसाद यादव ने दो बार दंडाधिकारी को फोन कर आने को कहा. इसके बाद भी वह ना ही मंगलवार की रात और ना ही बुधवार की सुबह अपनी ड्यूटी पर पहुँचे।. जबकि, हेड क्वार्टर डीएसपी, इंस्पेक्टर, […]

Noimg

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ होली और शब-ए-बरात || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रखंड में रंगों का त्योहार होली और शब-ए-बरात शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रखंड के तेलघी में मंगलवार को होली मनायी गयी.अन्य सभी गाँवों में मंगलवार की रात होलिका दहन और बुधवार को हर्षोल्लास से होली मनायी गयी. मुस्लिम समुदाय द्वारा बुधवार की रात शब-ए-बरात मनाया गया.विधि-व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी थी.हेड क्वार्टर डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर विनय कुमार,सीओ निशांत कुमार, बीडीओ राजीव रंजन कुमार, थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान समेत अन्य पदाधिकारी इलाके में गश्त कर रहे थे. DESK 04

Noimg

पीड़ित परिवार से मिले विधायक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी की घटना को लेकर गोपालपुर के विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और सांत्वना हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी और जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा. मौके पर मौजूद जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि कानून का राज है. पीड़ित परिवार के साथ पूरा – पूरा न्याय होगा. गोपालपुर के माननीय विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचे. जहां पर पहले से भीड़ के रूप में राजेंद्र कॉलोनी के लोग जमा थे. विधायक के […]

Noimg

शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुका था आशीष || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मृतक के पिता प्रदीप पंडित ने कहा कि कैसे मारपीट हुई उन्हें कुछ पता नहीं है. लेकिन लडाई उनके घर के सामने में ही हो रही थी. उनका लड़का आशीष राज छत पर था. लड़ाई की आवाज सुन कर आशीष छत पर गया था और वीडियो बनाने लगा. इसी क्रम में उसे गोली लग गयी. प्रदीप पंडित का कहना है कि एनएच 31 पर उनका स्पेयर पार्टस की दुकान है. उनका बड़ा लड़का इंजिनयरिंग कर रहा है. अब एक लड़की की शादी हो चुकी है. आशीष बरारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा थ और वह शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास भी कर गया था. अपनी नौकरी को लेकर वह आश्वस्त भी था. मृतक के परिजनों का […]

Noimg

नवगछिया में मारपीट के दौरान चली गोली, छत से वीडियो बना रहे युवक को लगी गोली, इलाज के क्रम में हो गयी मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में बुधवार की शाम दो पक्षों बीच हुई मारपीट और गोली बारी के क्रम में छत से घटना का वीडियो बना रहे हार्डवेयर दुकानदार प्रदीप पंडित के पुत्र बीएड के छात्र आशीष कुमार की मृत्यु गोली लगने से हो गयी है. जानकारी मिली है कि घटना के तुरंत बाद युवक को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. यहां से युवक की स्थिति को गंभीर बताते हुए इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर किया गया. जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो जाने की बात कही जा रही है. गोली युवक के बायें कंधे से नीचे छाती के पास लगी थी. घटना के संदर्भ में घटना के तुरंत बाद से ही […]

नारायणपुर के आशाटोल में दो पक्षों में मारपीट,केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल में पीलर गाड़ने के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो गया.जिसमें हरिकिशोर शर्मा व अरूण शर्मा का सिर फट गया था.जिसका प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाया गया.मारपीट की घटना को लेकर जख्मी हरिकिशोर शर्मा ने गांव के ही मणिकांत शर्मा,अरुण शर्मा समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है वहीं दूसरा पक्ष अरुण शर्मा ने गांव के. ही धर्मेंद्र शर्मा,पंकज शर्मा,विरेन्द्र शर्मा,हरिकिशोर शर्मा,सचिन शर्मा,अमित शर्मा,नीतीश शर्मा समेत 13 लोगों के विरुद्ध एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए मारपीट कर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है.मामले में भवानीपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों से नामजद आरोपित अरुण शर्मा,मणिकांत शर्मा,अशोक शर्मा,हरिकिशोर शर्मा को गिरफ्तार किया. जिसे […]

हुड़दंगई का विरोध करने पर घर में घुसकर किया मारपीट || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला चकरामी में मंगलवार की शाम घर के सामने हुड़दंगई का विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर चकरामी निवासी रिटायर्ड शिक्षक सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी राणा कुमार झा ने गांव के ही प्रतीक झा,पुरूषोत्तम झा,संजीव झा,सन्नी,सचिन,दिलखुश समेत आठ लोगों के विरुद्ध शराब के नशे में घर के अंदर घुस कर हुड़दंगई कर गालीगलौज सामान तोड़फोड़ कर मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है.जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी. DESK 04

Noimg

प्रेम प्रसंग में युवती ने दे दी जान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर लिया. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि युवती का प्रेमप्रसंग उनके ही रिश्ते में एक युवक से था. लड़की का विवाह इसी महीने में अन्यत्र होना तय हुआ था.लेकिन लड़की अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती थी. इच्छा पूरा नहीं होता देख युवती ने आत्मदाह कर लिया. दोपहर में सूचना पर भवानीपुर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. DESK 04

Noimg

वाहन चेंकिग के दौरान देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में वाहन चेंकिग के दौरान ग्रामीण पीसीसी सड़क पर गुरुवार की रात्रि भवानीपुर पुलिस ने हिरो होण्डा स्पेलेन्डर मोटरसाईकिल पर सवार पहाड़पुर निवासी राजा कुमार व नीतीश कुमार को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को वाहन चेंकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिसने पूछताछ में खगड़िया जिले से शराब लाकर गांव में शराब बेचने की बात स्वीकार किया है. मामले को लेकर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा. DESK 04