March 9, 2023
मक्खातकिया मोहल्ले में मारपीट, आठ लोग घायल ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया के मक्खातकिया मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आठ लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घायलों में मो लालू, बीबी लाडली, मो नसीब बैठा, राजीव बैठा, मो सलमान, जाकिर बैठा, मो मुन्ना बैठा, कल्लो बैठा है. सभी घायलों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां सबों का इलाज किया गया. दोनों पक्षों से मामले की सूचना नवगछिया थाने को दी गयी है. जानकारी मिली है कि खेत में बकरी चले जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की. DESK 04