Month: March 2023

Noimg

भवानीपुर प्रयाग चौक पर लगी आग, दो गाय और आठ बकरियां मर गयी तो दो गाय और एक बाछी घायल || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के भवानीपुर गांव में मंगलवार को दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से नित्यानंद यादव के घर में और अन्य किसानों के बासा पर लगी आग में लाखों रूपये का नुकसान हो गया है. आगलगी की सूचना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही सब कुछ जल कर राख हो गया था. जानकारी के आग लगी में कुल आठ बकरियां और दो गाय जल कर मारी गयी है. जबकि दो गाय और एक बाछी घायल है. आग लगी के दौरान कुल छ: किसानों लाखों रूपये का पशु चारा और रासायनिक खाद जल कर राख हो गया. अग्निकांड के पीड़ितों में नित्यानंद यादव, अवधेश यादव, पंकज […]

Noimg

ढोलबज्जा में युवाओं ने जम कर खेली धुरखेल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के ढोजबज्जा पंचायत के भगवानपुर गांव में होली के एक दिन पूर्व युवाओं ने जम कर धुरखेल पर्व का आनंद लिया है. इस दौरान युवाओं ने एक दूसरे को कीचड़ और मिट्टी लगा कर उक्त पर्व का आनंद लिया. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि वर्तमान में अन्य जगहों पर अब होली से एक दिन पहले मनाया जाने का पर्व धुरखेल नहीं मनाया जाता है. जबकि ढोजबज्जा में आज भी यह परंपरा कायम है. प्रशांत, अमर, लड्डू, विक्रम, रौशन, गौरव, हिमांशु, गुलशन, संजीत, सुनील आदि ने कहा कि आठ मार्च को होली है और होली के लिए भी वे लोग पूरी तरह से तैयार हैं. DESK 04

Noimg

मुरली के पूर्व मुखिया की हत्या का षड्यंत्र कर रहे मास्टर माइंड और शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के मुरली गांव के पूर्व मुखिया, जदयू नेता सह वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुबोध साह की हत्या का षड्यंत्र कर रहे एक मास्टर माइंड और एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मास्टर माइंड मुरली निवासी मुखिया प्रत्याशी रहे अभिषेक कुमार उर्फ छोटू और गोपालपुर थाना के लत्तरा निवासी बासुकी यादव उर्फ विक्रम कुमार है. बासुकी के पास से पुलिस ने एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. जबकि दोनों आरोपियों की कुल चार मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है. […]

Noimg

बिहपुर सीओ को बदमाशों ने हथियार के बल पर बंधक बना कर किया लूटपाट||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड परिसर स्थित अंचलाधिकारी आवास में सोमवार की रात करीब नौ से दस बजे के बीच दो हथियार बंद बदमाशों ने सीओ बलिराम प्रसाद व उसकी पत्नी रीता देवी को बंधक बना कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है.मिली जानकारी के अनुसार बलिराम प्रसाद व पत्नी रीता देवी आवास में खाना खाकर बैठे थे. इसी दौरान दो बदमाश दीवाल फांद कर अंदर घुस आया और सीओ को देशी कट्टा सटा एवं पत्नी को चाकू के बल के कब्जे में ले लिया और घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।सीओ की पत्नी ने बताया कान ,नाक व गले का जेवर , छह हजार रुपया और चार मोबाइल लेकर फरार हो गया।जिसमें सीओ का सरकारी […]

Noimg

हुड़दंगियों पर लगाम लगाने को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,होलिका दहन व शब-ए-बरात का त्यौहार एक ही दिन मनाया जा रहा है जिसको लेकर हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए भागलपुर पुलिस प्रशासन ने अब कमर कस ली है। भागलपुर पुलिस लाइन से सिटी डीएसपी के नेतृत्व में थाना पुलिस, दंगा नियंत्रण बल, कमांडो व बज्रा टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस लाइन से निकला फ्लैग मार्च तिलकामांझी, बरारी, आदमपुर, सराय, तातारपुर ,नाथनगर बबरगंज से पुनः पुलिस. लाइन पहुंचा। जिले में सौहार्दपूर्ण त्योहार संपन्न कराने को लेकर मुख्यालय द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया कराया गया है। 435 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। इसबार विशेष धर्म और जाति पर आधारित गाने को बजाने पर कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है उल्लंघन करने वालों […]

Noimg

साढ़े तीन लाख में दी गई पूर्व मुखिया की हत्या की सुपारी, हत्या से पूर्व हीं पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा प्रखंड के मुरली गांव के पूर्व मुखिया के हत्या से पूर्व ही सुपारी किलर को नवगछिया की पुलिस ने धर दबोचा। मामले में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि 5 मार्च को मुरली गांव के पूर्व मुखिया सुबोध साह के द्वारा रंगरा ओपी में एक आवेदन देकर यह कहा गया था की उनकी जान को खतरा है। जिसके बाद रंगरा थाना प्रभारी बिट्टू कुमार कमल के द्वारा मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की गई। छानबीन के क्रम में हीं यह बात प्रकाश में आई कि जब भी पूर्व मुखिया सुबोध साह कहीं इधर-उधर जाते-आते है तो अभिषेक कुमार उर्फ छोटु […]