March 7, 2023
होली के एक दिन पहले जमकर लोगों ने खेली कादो मिट्टी की होली, वही हर गांव के चौक चौराहों पर गूंज रहा था फगुआ का धुन ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, वैसे तो ग्रामीण इलाकों में फगुआ के रंग होली आने से पहले ही शुरू हो जाता है गांव के चौपाल पर होली के गीत ढोलक नगाड़े डफली मंजीरे की थाप सुनाई देनी शुरू हो जाती है लेकिन जैसे-जैसे होली की तारीख नजदीक होती आती है वैसे होली की खुमारी भी लोगों में हावी होने लगता है होली से पहले होलिका दहन की विधिवत पूजा की जाती है, फिर सम्मत चलाया जाता है उसके बाद गांव के लोग जमकर मिट्टी की होली खेलते हैं जिसे धुरखेल भी कहते हैं, आज कई गांव से ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां लोग जमकर मिट्टी की होली खेल रहे हैं और ग्रामीण ढोल मंजीरे और झाल करताल के साथ खूब […]