Month: March 2023

Noimg

बरारी हाउसिंग बोर्ड एमआईसी क्वार्टर से मिले 32 बोतल विदेशी शराब, पुलिस ने किया तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,होली को लेकर भागलपुर पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं और तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बरारी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक मकान में शराब तस्कर शराब की खेप लेकर पहुंचे हुए हैं। जिसके बाद बरारी पुलिस और सीआईटी की टीम के द्वारा हाउसिंग बोर्ड स्थित एमआईजी एक क्वार्टर की ऊपरी मंजिल पर छापेमारी कर 32 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में लगातार पूछताछ कर रही है। वही यह शराब कहां से लाए हैं इसकी भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। जिससे इनके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा […]

Noimg

धूमधाम से मनाया गया विधायक अजीत शर्मा का जन्मदिन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर। बिहार विधानमंडल दल के नेता सह नगर विधायक अजीत शर्मा का आज मंगलवार को महिला कांग्रेस और जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जन्मदिन मनाया गया, विधायक शर्मा के जन्मदिन कार्यक्रम की शुरुआत जन्म दिवस के शुभ गीत से प्रारंभ हुआ उसके बाद विधायक ने केक काटा पूरा प्रसाद तालियों की. गड़गड़ाहट से गूंज उठा इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ शहर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ आम लोगों ने विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बुके और गिफ्ट भेंट किए। जन्मदिन कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष डॉ अभय आनंद विपिन बिहारी यादव के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे यह कार्यक्रम विधायक आवास स्थित कैंप कार्यालय में मनाया गया। DESK 04

Noimg

होली के एक दिन पहले जमकर लोगों ने खेली कादो मिट्टी की होली, वही हर गांव के चौक चौराहों पर गूंज रहा था फगुआ का धुन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, वैसे तो ग्रामीण इलाकों में फगुआ के रंग होली आने से पहले ही शुरू हो जाता है गांव के चौपाल पर होली के गीत ढोलक नगाड़े डफली मंजीरे की थाप सुनाई देनी शुरू हो जाती है लेकिन जैसे-जैसे होली की तारीख नजदीक होती आती है वैसे होली की खुमारी भी लोगों में हावी होने लगता है होली से पहले होलिका दहन की विधिवत पूजा की जाती है, फिर सम्मत चलाया जाता है उसके बाद गांव के लोग जमकर मिट्टी की होली खेलते हैं जिसे धुरखेल भी कहते हैं, आज कई गांव से ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां लोग जमकर मिट्टी की होली खेल रहे हैं और ग्रामीण ढोल मंजीरे और झाल करताल के साथ खूब […]

Noimg

शॉर्ट सर्किट से आधा दर्जन घरों में लगी आग, दर्जनों मवेशी आग में झुलसे || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा ओपी अंतर्गत भवानीपुर गांव के सरस्वती स्थान के समीप शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। जिसके कारण घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है की नित्यानंद यादव के घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग धीरे धीरे आसपास के पांच अन्य घरों को अपने चपेट में ले ली। जिसके वजह दर्जनों गाय और बकरी आग में झुलस गए। गनीमत यह रही कि जिस वक्त घर में आग लगी उस वक्त घर में कोई सदस्य मौजूद नही था। आग की सूचना मिलते ही पहले ग्रामीणों के द्वारा खुद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन आग इतनी भयावह थी की ग्रामीणों की सारी कोशिशें विफल […]

Noimg

ब्रेकिंग न्यूज
दो अपराधी गुटो के बीच गोलीबारी मे दुकान जा रहे बच्चे को लगा गोली, जख्मी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अकबरनगर श्रीरामपुर गाँव में दो अपराधी के वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी, एक बच्चा जख्मी, पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर घटना की छानबीन में जुटी भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव मे वर्चस्व को लेकर दो अपराधी गुटो मे गोलीबारी किया गया. गोलीबारी मे दुकान जा रहे एक बच्चे के दहिने हाथ मे लग गया. जिससे बच्चे जख्मी हो गया. जख्मी श्रीरामपुर गांव के गौतम यादव के पुत्र शाहिल कुमार के रूप मे जख्मी हो गये.घटना के बाद जख्मी को रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. गंभीर स्थित देख मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू किया है DESK 04

Noimg

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में होगा बड़ा बदलाव ,भागलपुर के लाल का हुआ मॉडल पेटेंट ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी अब एक ही मैदान पर मिनटों में बदल सकेगा पिक पावरप्ले ओवर के तर्ज पर पावर पिच प्ले ओवर जल्द होगा क्रिकेट जगत में शामिल भागलपुर। कहते हैं ना इरादे अगर नेक हों तो मंजिल अवश्य मिलती है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भागलपुर के लाल ने, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक बड़ा बदलाव लाने का सोचा और उसका यह मॉडल पेटेंट भी हो चुका है, क्रिकेट जगत में एक बड़ी क्रांति लाने के लिए भागलपुर का एक युवक वर्षों से लगा हुआ था। पावर प्ले ओवर के तर्ज पर अब खिलाड़ी ले सकेंगे पावर पिच प्ले ओवर पहले खिलाड़ी पावरप्ले ओवर लेते थे लेकिन अब वह पावर पिच प्ले ओवर भी ले सकेंगे जिसमें पिच मिनटों […]

Noimg

भ्रमरपुर में युवक को पीटकर किया घायल , छीने रुपये ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर देवेंद्र कुमार 26 वर्ष ने बिहपुर थाने में मारपीट कर घायल कर रुपये छीनने का आरोप लगते हुये बिहपुर थाने में आवेदन दिया है.जिसमें वार्ड सदस्य (12) मुकेश कुमार ,ब्रजेश झा और एक अज्ञात लोगों को नामजद किया है। अपने आरोप में बताया की मैं भ्रमरपुर बाजार स्थित एटीएम से 20,000 रुपया निकाल कर बाइक पर बैठा था. इस दौरान मुकेश सिंह शराब के नशे में धुत मेरे बाइक में धक्का मार दिया.जिस कारण में गिर गया और डिक्की टूट गई। मैंने कहा ऐसे गाड़ी चलाते है.इसी बात पर उपरोक्त नामजदों ने लाठी व मुक्के से मारना शुरू कर दिया.इसी क्रम में जेब 20 हजार रुपया छीन लिया.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन […]

Noimg

नवगछिया थाना का कारनामा : आरोपी से मिलकर आवेदक के खिलाफ दर्ज कर दी गई प्राथमिकी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस विभाग की कार्रवाई अपने ही कर्मी को बना दिया आरोपी होम गार्ड के जवान ने दिया था आवेदन पुलिस ने आरोपी के पक्ष में ही कर दिया मामला दर्ज नवगछिया पुलिस विभाग का एक और कारनामा सामने आया है नवगछिया पुलिस ने आवेदन देने आए पीड़ित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । बता दे कि रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी होमगार्ड जवान निरंजन यादव का ट्रैक्टर 13 तारीख को नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा निवासी रघुवंशी यादव और रुदल यादव द्वारा चालक के साथ जबरन मारपीट कर छीन लिया था। जिसके बाद पीड़ित होमगार्ड जवान नवगछिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगाई थी । मगर नवगछिया पुलिस की मनमानी इतनी है कि थाने […]

Noimg

डीलिवरी के दौरान पुलिस ने देशी शराब के साथ धंधेबाज को दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के कर्पुरी तटबंध पहाड़पुर चौक पर सोमवार की संध्या करीब 6:30 बजे भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बाईक संख्या बीआर 10 ई 5215 से एक बोरा में 15-15 लीटर का तीन डब्बा एवं 5 – 5 लीटर का दो डब्बा समेत कुल 55 लीटर देशी शराब के साथ डिलीवरी ब्वॉय खगड़िया जिले के पसराहा थाना के कमरी निवासी मो.मिन्नत एवं खरीद कर रहे. रिटायर्ड होमगार्ड पहाड़पुर निवासी जयप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिसिया पूछताछ में मो. मिन्नत ने बताया कि खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के बारूण निवासी शराब तस्कर नीरज सिंह ने घाट तक शराब पहुंचाया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज व शराब तस्कर के विरुद्ध […]