Month: March 2023

Noimg

बैठक में छाया नलजल शिक्षा स्वास्थ्य का मुद्दा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड परिसर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार की दोपहर पंचायत समिति का बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ ने किया.बैठक में नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने वार्ड संख्या 2,3,4,6,8 और 9 में पीएचईडी के तहत हुवे नलजल के अधूरे कार्य के प्रति असंतोष जताया.जिसपर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि ठेकेदार की असामायिक मृत्यू हो गयी थी. नया टेंडर हो गया हैं. विभाग के जेई सक्रिय है. शीघ्र समाधान हो जायेगा. बैकंठपुर दुधैला पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल ने भवनहीन विद्यालय का मुद्दा उठाया.नगरपारा पूरब के पंचायत समिति सदस्य बमशंकर साह ने अरूणावती कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर व प्राथमिक विद्यालय सतियारा में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का मांग किया है. जयपुर चुहर पश्चिम के मुखिया नीतिश कुमार […]

Noimg

रेल पुलिस ने की शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के कटिहार बरौनी रेलखंण्ड के नारायणपुर रेलवे-स्टेशन पर सोमवार को बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी के अध्यक्षता में होली एवं शब ए बरात को लेकर शाति समिती की बैठक आयोजित की गई.बैठक में आपसी सौहार्द के साथ शांतिपुर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गई साथ ही डीजे व फुहड़ अश्लील गाना पर पुर्णतः प्रतिबंधित किया गया है.मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान,उपमुखिया अजीत कुमार मंडल,नन्दकिशोर यादव,पप्पु झा,सुशील पोद्दार,गुड्डू झा,प्रभाष यादव,लोधो अली,नजरूल अली,कयाम अली समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

बिहार का एकमात्र मजार जहां हिंदू कायस्थ परिवार सबसे पहले करता है मजार की ताजपोशी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव में गंगा जमुनी तहजीब व सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बन चुके दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैय के मजार पर उनके सलाना उर्स-ए-पाक का आगाज नौ मार्च से शुरू होना संभावित है. दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैह का मजार करीब 250 साल पुराना है। लोगों की आस्था के कारण यहां हर वर्ष उर्स- ए- पाक पर करीब 5 लाख लोग पहुंचते हैं।दरगाह पर कई निसंतान दंपत्ति बाबा के दरगाह पर अपनी हाजिरी लगाते हैं।ऐसा माना जाता है कि निसंतान दंपत्ति अगर नए कपड़े पहन कर महिला का आंचल फाड़ कर मजार पर बांधा जाए तो जल्द महिला की गोद भर जाती है।मजार पर एक जगह है जहां पर लोग अपनी मन्नत मांगने के बाद […]

विभिन्न जगहों से पुलिस ने शराब पीने और शराब के साथ कई आरोपियों को किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के ढोलबज्जा पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मधेपुरा जिले के चौसा बीरबल टोला निवासी बमबम कुमार, चंदन कुमार, आलमनगर भ्रमरपुर निवासी आनंद कुमार है. जबकि पुलिस ने ढोलबज्जा बाजार से शराब पीने के आरोप में अजय राम नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस्माइलपुर पुलिस ने सूदन टोला परवत्ता से 1.40 लीटर देसी शराब एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल के साथ गोसाई गांव के चंदन कुमार रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. परवत्ता पुलिस ने शराब पीने के आरोप में मुंगेर जिले के वार्ड नंबर 11 कोतवाली थाना निवासी गणेश शर्मा को विक्रमशिला सेतु से गिरफ्तार कर लिया है. रंगरा पुलिस ने 80 […]

Noimg

एसडीओ और एसडीपीओ ने मिरजाफरी गाँव में ग्रामीणों के साथ की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक प्रखंड के मिर्जाफरी में सोमवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने होली एवं शब-ए-बरात शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक किया.बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. एसडीओ ने मौजूद लोगों से कहा कि इस गाँव में जहाँ होलिका दहन होगी. उसी के समीप स्थित कब्रिस्तान में शब-ए-बरात की इबादत भी होगी. इसलिए उन्होंने सभी लोगों से अपील है कि दोनों समाज के लोग त्योहार को मिल-जुल कर शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाएं और हिन्दु-मुस्लिम एकता की ताकत दिखाएं.होलिका दहन का कार्यक्रम मंगलवार की रात 10 बजे तक समाप्त कर दें.इसके बाद शब-ए-बरात की इबादत शुरू होगी.दोनों समुदाय के […]

Noimg

साढ़े तीन लाख रुपये में ली थी मुरली पूर्व मुखिया सुबोध साह की सुपारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव के पूर्व मुखिया, जदयू नेता सह वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुबोध साह की हत्या की सुपारी अपराधियों द्वारा लिए जाने की बात सामने आयी है. मामले में पुलिस ने ढोलबज्जा रामपुर से लत्तरा गांव के एक आरोपी बासुकी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बासुकी के पास से पुलिस ने देशी मास्केट व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपित को रामपुर ढोलबज्जा के सुधाकर यादव के बासा पर से बासुकी मंडल को गिरफ्तार किया है. बासुकी को जेल भेजा गया है. बासुकी मंडल का अपराधिक इतिहास है. खरीक थाना में इसके विरूद्ध जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज है. जबकि यह बात भी सामने आयी है कि बासुकी […]

Noimg

मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक को पिकअप ने मारा धक्का ,मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार की सुबह करीब 4:30 मॉर्निंग वॉक कर रहे एक शिक्षक को तेज रफ्तार पिकअप ने मिल्की गांव के समीप चौदह नंबर सड़क पर धक्का मार दिया.जिस कारण शिक्षक को सिर में गंभीर चौट लग गई.वहीं ग्रामीणों ने घायल अवस्था में शिक्षक को बिहपुर सीएचसी भेजा.जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक शिक्षक की पहचान सोनवर्षा कठौतीया वार्ड नंबर 16 निवासी सुधीर मंडल के रूप में हुई. मृतक शिक्षक मध्य विद्यालय अनुसूचित टोला सोनवर्षा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है.इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर दरोगा नवीन कुमार व विकास कुमार मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गये और शव को पोस्टमॉर्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलिय अस्पताल भेज दिया गया.इधर शिक्षक अरुण […]

पूर्वी केबिन के पास रेल से कट कर अज्ञात पुरुष की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पूर्वी केबिन के पास रेल से कट कर एक अज्ञात पुरुष की मौत हो गयी है. रेल पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष संभावित है. घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. आशंका है कि रेल ट्रैक पार करने के क्रम में या फिर किसी अज्ञात रेलगाड़ी से गिर कर उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी होगी. रेल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. सोसल मीडिया पर भी मृतक की तस्वीर को वायरल किया गया है. फिलहाल शव को रेलवे के शव गृह में सुरक्षित रखा गया […]

Noimg

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवगछिया को मिला तीसरा स्थान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं आयाची डीह विकास समिति सरिसबपाहि पंडौल के द्वारा पंडौल ( मधुबनी ) में आयोजित 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में सोमवार को नवगछिया तीसरे स्थान पर रहा.जबकि इस राज्य चैंपियनशिप में बालक वर्ग में पटना व बालिका वर्ग में वैशाली चैंपियन. बना.सोमवार को यह जानकारी देते हुए नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पुलिस जिले की बालिका वर्ग की टीम क्वाटर फाइन मैच में बेगूसराय से हारकर बाहर हो गई.जबकि बालक के सेमी फाईनल में नवगछिया इस प्रतियोगिता में चैंपियन बने पटना किलकारी से हारी थी।इसलिए नवगछिया की टीम को तीसरा स्थान मिला. नवगछिया की […]

Noimg

दहेज को ले महिला की हत्या मामले पति गिरफ्तार||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार की शाम झंडापुर ओपी पुलिस ने दरोगा पवन सिंह की अगुवाई में मड़वा गांव छापेमारी कर दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या मामले में नामजद पति को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार पति का नाम का चंदन राय है. इस बाबत मृतका के भाई भास्कर कुमार ने दहेज को लेकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसने उसने पति चंदन कुमार राय ,सास नीलम देवी व चाचा चन्द्रकिशोर राय को नामजद किया था.अपने आरोप में बताया था की शादी के बाद ही दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे थे.अक्सर मायके भागलपुर में छोड़ कर चले जाते थे.बीते वर्ष 23 नंबवर शाम सात बजे पिताजी को फोन पर सूचना दिया की आपकी बेटी ने आग लिया है.निधि […]