Month: March 2023

अल्ताफ राजा , सलमान अली, लाज व श्रेयसी चक्रवर्ती के सुरों से सजेगा विक्रमशिला महोत्सव ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

18 और 19 मार्च को कहलगांव में प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पास आयोजित होगी दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव भागलपुर के कहलगांव में प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पास होने वाले दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है पहले 17 और 18 मार्च को यह महोत्सव होना था लेकिन इसकी तिथि बदलकर 18 मार्च और 19 मार्च की हो गई है इसके लिए नामचीन फनकार के नाम भी तय हो गए हैं इसमें 18 मार्च को बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा और उसके साथ सारेगामा फेम लाज भी शिरकत करेंगे साथ ही साथ 19 मार्च को इंडियन. आईडल फेम सलमान अली और उसके साथ सारेगामा फेम श्रेयसी चक्रवर्ती आएंगे उनके सुरों से विक्रमशिला महोत्सव में महफिल सजेगी इसके साथ-साथ […]

Noimg

होली को लेकर पुलिस ने कई शराब कारोबारियों के कई जगहों पर की छापेमारी, 4 लोगों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,होली को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के आदेश पर सीआईटी की चार टीमों के द्वारा छापेमारी कर कई घरों से भारी संख्या में देशी शराब और महुआ. सहित देशी शराब बनाने में काम आने वाले दवा के साथ-साथ चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वही कई शराब कारोबारी पुलिस को देख कर फरार हो गए। वही बरामद शराब को वहीं पर नष्ट कर दिया गया। होली को देखते हुए भारी मात्रा में यहां पर शराब बनाई गई थी और होली में इसे खपाने की तैयारी की गई थी। लेकिन वरीय पुलिस अधीक्षक […]

Noimg

भाई ने ही भाई को मारी सीने में गोली, स्थिति गंभीर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी जमीन को लेकर पहले से था विवाद, चली कई राउंड गोलियां भागलपुर। लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिछो गांव में चचेरे भाई ने भाई को बीती रात रविबार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना देर शाम का बताया जा रहा है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि पड़ोस के सज्जन भगत ने लक्ष्मण यादव और गोविंद यादव को पिस्टल देकर विपिन यादव को गोली मारने को कहा, इसी दौरान लक्ष्मण और गोविंद ने विपिन यादव को गोली मार दी। रविवार रात के करीब 8:00 बजे विपिन कोयला डिपो की तरफ से काम निपटा कर बाइक से लौट रहा था तभी लक्ष्मण व अन्य दो-तीन लोगों ने उसे रोका और गाली-गलौज शुरू कर दी विरोध करने […]

Noimg

होली की तैयारियों की भागलपुर डीआईजी ने की समीक्षा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के डीआइजी विवेकानंद ने नवगछिया एसपी कार्यालय में रविवार देर शाम होली की तैयारियों की समीक्षा की है. इस अवसर पर एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस मौके पर डीआईजी ने संवेदनशील अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही दंडाधिकारी भी इन्हें सड़कों पर हुड़दंग करने वाले डीजे बजाने वाले के ऊपर भी कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि डीआईजी के द्वारा होली पर्व को लेकर के समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं. DESK 04

Noimg

फसल काटने के विवाद मे चली गोली, इस्माइलपुर और गोपालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुची ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमाहा दियारा में फसल काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद में फायरिंग की सूचना पर गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के गोढियारी के राजेन्द्र भगत की जमीन पर इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के डिमाहा निवासी योगेन्द्र मंडल वगैरह वर्षों से बटाई पर खेती किया करते थे।परन्तु पिछले वर्ष डिमाहा के ही छिपो यादव वगैरह ने. राजेन्द्र भगत से उक्त जमीन केवाला के माध्यम से खरीद लिया।रविवार की सुबह उक्त खेत में लगे मटर व रैचा की फसल को कटवाया जा रहा था।कि दूसरे पक्ष द्वारा फसल काटने से […]