Month: March 2023

Noimg

होली की तैयारियों की डीआईजी ने की समीक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भागलपुर के डीआइजी विवेकानंद ने नवगछिया एसपी कार्यालय में रविवार देर शाम होली की तैयारियों की समीक्षा की है. इस अवसर पर एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस मौके पर डीआईजी ने संवेदनशील अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही दंडाधिकारी भी इन्हें सड़कों पर हुड़दंग करने वाले डीजे बजाने वाले के ऊपर भी कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि डीआईजी के द्वारा होली पर्व को लेकर के समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं. DESK 04

चकरामी ने बलाहा को 12 रनों से हराया || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र में रामूचक बलाहा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला बलाहा और चकरामी के बीच खेला गया. चकरामी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 122 रन बनाए वहीं बलाहा की टीम 10 ओवर में सभी विकेट खोकर कर 110 रन ही बना पाए. मुख्य अतिथि चितरंजन सिंह कुशवाहा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देते हुए सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना किया. इस दौरान हर समय सभी खिलाड़ियों को सहयोग की बात कही. मैन ऑफ द मैच चकरामी टीम के बमबम कुमार को दिया गया.मौके पर राजू,जितेन्द्र सिंह,मनीष यादव, अंकुश राज, नीतीश, संजय, चंदन सहित अन्य उपस्थित थें. DESK 04

शराब भरी बैग छोड़कर भागे तस्कर || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर रेलवे स्टेशन की घटना नारायणपुर – नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात्रि राजेंद्र नगर टर्मिनल कैपिटल एक्सप्रेस ( 13245 ) से एक तस्कर शराब से भरी बैग छोड़कर भाग गया. मिली जानकारी के अनुसार रेल थानाध्यक्ष दल बल के साथ प्लेटफार्म पर गश्ती कर रहे थें.इस दौरान ट्रेन खड़ी होने पर आवाज लगाया तो एक व्यक्ति जो बैग के. साथ प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ उतर रहा था. बैग छोड़कर भाग गया. तलाशी के दौरान उसमें 18 बोतल विदेशी शराब पाया गया. बिहपुर रेल थानाध्यक्ष अजय सहनी ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी हैं. सिमरो अप और बाका डी की करीब 13 लीटर 500 ग्राम शराब बरामद किया गया.इस दौरान अन्य जीआरपी […]

Noimg

रुद्र सेना संगठन ने रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर बैठक का किया अयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को रुद्र सेना संगठन के द्वारा 31 मार्च को रामनवमी शोभायात्रा निकालने को लेकर सोनबर्षा गांव में ग्रामीणों की बैठक का आयोजन की गई. बैठक अध्यक्षता संगठन प्रखण्ड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार और संचालन राजेश कुमार ने किया.मौके पर उपस्थिति संगठन अध्यक्ष बिट्टू चौधरी ने कहा हमारा मुख्य उद्देश सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करते हुए, राष्ट्र हितकर चीजों पर ध्यान देना है. हमे शान्तिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा को सफल बनाना है. वहीं बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने अपनी अपनी बात रखी.बैठक में रुद्र सेना जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार, प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल, चंद्रकांत चौधरी, धनंजय कुमार, विक्की मिश्रा ,रिक्की झा, लल्ला बाबा, बबलू यादव, भानु झा,सत्यम कुमार, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थें. DESK 04

Noimg

बिहपुर में नवसाक्षरों का महापरीक्षा संपन्न || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर – रविवार को प्रखंड के विभिन्न सीआरसीसी में महादलित -दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15 से 45 आयु वर्ग के महिला शिशिक्षुओं के लिए बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया। प्रखंड में कुल 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई. बिहपुर प्रखंड को कुल 680 शिशिक्षुओं का लक्ष्य दिया गया था।जिसमें महादलित 352, दलित 188, अल्पसंख्यक 140 को उपस्थित होना था.680 शिशिक्षुओं का पंजीकरण कराया गया। प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर कुल 621 शिशिक्षुओं ने परीक्षा में भाग लिया. जिसमें महादलित 336 दलित 172 अल्पसंख्यक 113 शामिल हुई। 59 महिला अनुपस्थित रही।वहीं एसआरपी सह केआरपी जिज्ञाधर जिग्र ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. विभिन्न केंद्रों पर सक्रिय तालिमी मरकज […]