Month: March 2023

Noimg

पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पहुंचे भागलपुर, भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुँचे यहाँ उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और होली खेली। इस दौरान तमिलनाडु मामले में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग नहीं है, बिहार में रोजगार नहीं है। इसलिए यहां के लोग बिहार छोड़कर पलायन कर रहे हैं जिसको लेकर बिहार के कुछ मजदूर तमिलनाडु में भी काम कर रहे थे। जब तक मैं था उद्योग का रफ्तार बिहार में बना था और विकसित भी हो रहा था उसको आगे बढ़ाना चाहिए था। जिससे बिहारियों को बाहर जाकर कमाना ना पड़े। DESK 04

Noimg

लगाए गए प्रवेश शुल्क का युवा एकता सामाजिक संगठन भागलपुर ने किया विरोध प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला के सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश पर लगाए गए शुल्क का युवा एकता सामाजिक संगठन के द्वारा सैंडिस कंपाउंड के गेट पर इसका पुरजोर विरोध किया गया।ओमप्रकाश उपाध्याय के द्वारा बताया गया की स्मार्ट सिटी प्रबंध समिति के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से प्रवेश के लिए ₹5 शुल्क रखा गया है जोकि यह गलत है क्योंकि भागलपुर जिला में सिर्फ एक यही फर्क है जिसमें बुरे बच्चे बच्चियां सहित फोर्स की नौकरी की तैयारी करने वाले युवा भी इसी में दौड़ लगाकर अपना जीवन सवारते है साथ ही साथ कई रोगों से लरने के लिए रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ाते है यह जब से शुल्क लगने की बात प्रकाश में आई समाज के सभी लोगो का आर्थिक दोहन होना प्रारभ […]

Noimg

इंटर की परीक्षा देने गई छात्रा 3 फरवरी को हुई लापता, अभी तक नहीं आई वापस ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

मां ने कहा – लगता है मेरी संपत्ति को हड़पने को लेकर साजिश के तहत मेरी बेटी को किसी ने किया है अगवापीरपैंती बाखरपुर ओपी छेत्र की निवासी विधवा शशिकला देवी की इकलौती पुत्री मौसम कुमारी का कहलगाँव थाना क्षेत्र से अपहरण होने की मामला सामने आई है।वही पीड़ित महिला ने बताई की मेरी बेटी 3 फरवरी को 9बजे इंटर की परीक्षा देने हाई स्कूल सहरसाय कहलगाँव गयी थी।जो अपनी मौसी के घर मे रहकर परीक्षा दे रही थी लेकिन 3 फरवरी को घर वापस नहीं लौटी तो लड़की के परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चली तो कहलगाँव थाना में 4फरवरी को अरुण यादव और मौसम की सहेली का आवेदन में नामजद दर्ज करवाया […]

Noimg

एक तरफ बिहार में शराबबंदी का पीटा जा रहा ढोल वहीं दूसरी तरफ एक शराबी शराबबंदी का खोल रहे पोल || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर । बिहार में एक तरफ जहां शराबबंदी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी की सराहना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोग आए दिन किसी न किसी तरह शराब पीकर वीडियो वायरल हो रहा है. इसी बीच नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी गिरफ्तार आरोपी नवीन सिंहपिता कार्तिक प्रसाद सिंह. घरतेतरी, गिरफ्तार कर लिया गया है. नवगछिया पुलिस की शराब के नशे में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबी को जब पुलिस कोरोना जांच करवाने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जा रही थी तभी मौके पर मौजूद लोकल 18 की टीम से शराबी ने कहा कि वह चिराग का आदमी है इस बार गलती हो गई है माफ कर दीजिए हमको छुड़वा दीजिए संवाददाता नहीं जब शराबी […]

Noimg

बसंत गोष्टी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के कई कवियों ने शिरकत किया || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी प्रेम होली राजनीति पर कटाक्ष के साथ-साथ वीर रसों और श्रृंगार रस की जमकर कवियों ने की शब्दों की वर्षा भागलपुर,मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर की ओर से आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के कवि भागलपुर पहुंचे कवियों ने अपने अनुभव और मौजूदा वक्त में कविता का समाज राज्य को देश पर क्या प्रभाव पड़ रहा है इस पर विचार व्यक्त किए गौरतलब हो कि 1961 में पहली बार बसंत गोष्टी कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई थी। कार्यक्रम के दौरान विधिवत उद्घाटन में सांसद अजय मंडल विधायक अजीत शर्मा मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल उप मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे वहीं इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर […]

Noimg

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन शुरू, दोनों वेगो में नवगछिया का जीत से आगाज || GS NEWS

खेल कूदखेल खिलाड़ीभागलपुरBarun Kumar Babul0

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं आयाची डीह विकास समिति सरिसबपाहि पंडौल के द्वारा महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह महाविद्यालय सरिसबपाहि पंडौल ( मधुबनी ) में प्रारंभ हुए 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के उदघाटन मैच में गत वर्ष के विजेता नवगछिया ने संघर्षपूर्ण मैच में दरभंगा को 35-30,32-35,35-27 से हराकर विजय अभियान प्रारंभ किया। जबकि बालिका वर्ग के पहले मैच में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने सारण को 35-15,35-25 से पराजित कर विजय अभियान की शुरुआत किया। बालक वर्ग के मैच में नवगछिया की ओर से बिट्टू,गुलशन,पुष्कर,आशीष घनश्याम ने व दरभंगा की ओर से ऋषि,विकास,आदित्य ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जबकि बालिका वर्ग के मैच में वैशाली […]

वाहन को क्षतिग्रस्त व मारपीट का आरोप,प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के गंगा तटबंध 14 नंबर सड़क पर दो मार्च की रात्रि करीब 2:30 बजे पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर गांव से आए बराती द्वारा दर्जनों गाड़ी अत्र तत्र लगाकर सड़क जाम कर डीजे की धुन पर फुहड़ गीत के साथ हुड़दंगई कर राहगीर के वाहन को धक्का मार कर क्षतिग्रस्त करने और विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट कर घायल के आरोप को लेकर. नवटोलिया निवासी अमित कुमार ने रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर से आए बरयात्री धर्मेंद्र मंडल, राजेश कुमार, रंजीत कुमार,अनंत कुमार समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष के द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज […]