March 5, 2023
राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन शुरू, दोनों वेगो में नवगछिया का जीत से आगाज || GS NEWS
खेल कूदखेल खिलाड़ीभागलपुरBarun Kumar Babulबिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं आयाची डीह विकास समिति सरिसबपाहि पंडौल के द्वारा महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह महाविद्यालय सरिसबपाहि पंडौल ( मधुबनी ) में प्रारंभ हुए 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के उदघाटन मैच में गत वर्ष के विजेता नवगछिया ने संघर्षपूर्ण मैच में दरभंगा को 35-30,32-35,35-27 से हराकर विजय अभियान प्रारंभ किया। जबकि बालिका वर्ग के पहले मैच में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने सारण को 35-15,35-25 से पराजित कर विजय अभियान की शुरुआत किया। बालक वर्ग के मैच में नवगछिया की ओर से बिट्टू,गुलशन,पुष्कर,आशीष घनश्याम ने व दरभंगा की ओर से ऋषि,विकास,आदित्य ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जबकि बालिका वर्ग के मैच में वैशाली […]