Month: March 2023

Noimg

साइड देने के नाम पर झंझट , बस में घुसकर मारपीट व लूटपाट का आरोप || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार में शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे भागलपुुर जा रही अनमोल रथ बस में घास साईकिल सवार को धक्का लगने पर मारपीट व लूटपाट का आरोप आठ-दस की संख्या में बदमाशों का मामला सामने आया हैं.ग्रामीण सूत्रों ने बताया है कि साइकिल सवार से साइड होने कहा तो उसने खलासी को कहा कि बाप का सड़क है. इसी बात पर कहासुनी चालक उपचालक व साईकिल सवार के बीच हुआ.इसी बीच घास वाले ने आठ दस की संख्या में सहयोगियों को बुला कर बस में मारपीट व लूटपाट किया.सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना के. एएसआई मुकेश कुमार यादव दल बल के साथ पहुँचे कि तब तक बदमाश फरार हो गया था. खगड़िया जिला के सलारपुर […]

Noimg

सोनवर्षा दियारा में अपराधियों पर लगाम कसने को खुलेगा टीओपी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

एसडीओ व एसडीपीओ ने किया निरीक्षण बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गंगा दियारे में अपराधियों पर लगाम कसने को लेकर रामनगर सोनवर्षा में टीओपी जल्द खोला जाएगा.ताकि गंगा दियारे में किसान भयमुक्त होकर खेती किसानी कर सके.हालिया दिनों में गंगा दियारे में अपराधियों की सरगर्मी बढ़ गई है.जिस कारण किसान डरा सहमा रहता है.हांलाकि बिहपुर पुलिस गंगा दियारे में लगातार छापेमारी कर रही है.टीओपी खोलने की तैयारी को लेकर शुक्रवार की शाम नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार व एसडीपीओ दिलीप सोनवर्षा पहुंचे और टीओपी को लेकर जमीन का निरीक्षण किया. चूंकि टीओपी दियारे में खुलता तो ज्यादा असरकारक होगा.क्योंकि दियारा हजारों एकड़ में फैला हुआ है.अपराधी घोड़े पर सवार होकर भाग निकलते है.शनिवार को एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया […]

Noimg

दाता के उर्स को लेकर मजार परिसर को सीसीटीवी से किया जाएगा लैस , दाता के उर्स को लेकर हुई ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंडस्तरीय प्रशासनिक बैठक बिहपुर – कौमी एकता व आपसी भाईचारे का प्रतीक मिल्की गांव स्थित दाता मांगनशाह रहमतुल्ला अलैह के सलाना उर्स -ए -पाक को लेकर शनिवार को अनुमंडलीय स्तरीय प्रशासनिक बैठक दाता के मजार परिसर में सम्पन्न हुआ.बैठक में एसडीओ उत्तम कुमार , विधायक ई.कुमार शैलेंद्र ,बीडीओ सतीश कुमार ,सीओ बलिराम प्रसाद ,आरओ आमिर हुसैन ,एसडीपीओ दिलीप कुमार , बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार ,पीएचडी जेई मंटू कुमार , आरपीएफ प्रभारी कैलाश मीना, जीआरपी प्रभारी अजय शहनी,समेत जिप मोइन राइन,रेणु चौधरी ,उपप्रमुख एनामूल आदि मौजूद थे.वहीं मंच संचालन उर्स इंतेजामिया कमिटी के नायब सदर मोहम्मद इरफान आलम ने किया। बैठक में प्रखंड के मिल्की , सोनवर्षा , मड़वा , औलियाबाद , झंडापुर […]

कार और मैजिक गाड़ी आमने सामने की टक्कर में सात लोग घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के महद्दतपुर टोल प्लाजा के समीप शनिवार अहले सुबह हुए कार और मैजिक गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में सात लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है की नवगछिया की तरफ से जा रही मैजिक गाड़ी की खगड़िया की तरफ से आ रही कार से आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमे कुल सात लोग घायल हो गए, सभी घायल खगड़िया जिला के परबत्ता के रहने वाले हैं. घायलों मे परबत्ता निवासी राजेंद्र दास, फूल देवी, अंजली देवी, मौसम कुमारी, अर्चना देवी, मुकेश दास, बबलू कुमार शामिल है. घटना के स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा सभी का इलाज […]

Noimg

गिरफ्तार शराबी ने कहा, यह पहली और आखिरी गलती है, वह चिराग का आदमी है, उसे छोड़ दिया जाय || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के स्थानीय सोसल मीडिया में एक शराबी का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस की अभिरक्षा में शराबी तरह तरह की भाव भंगिमाओं में दिख रहा है. मीडिया कर्मियों द्वारा वीडियो बनाते देख वह किसी बड़े नेता की तरह हाथ हिला रहा है. वह बार बार मीडियाकर्मियों को फोटो ने लेने को कहा रहा है और लोगों को बता रहा है कि वह चिराग का आदमी है. नवगछिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी तेतरी निवासी नवीन सिंह है. नवगछिया पुलिस की शराब के नशे में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबी को जब पुलिस मेडिकल जांच करवाने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जा रही थी तो शराबी अनर्गल प्रलाप कर रहा था. हद तो तब हो […]