Month: March 2023

Noimg

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में वासंतिक पर्व होली त्यौहार को लेकर छुट्टी के पूर्व होली मिलन समारोह मनाया गया. मौके पर विधालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व स्कूली छात्र छात्राओं नें एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर विद्यालय के शिक्षकों नें होली पर जल संरक्षण का पाठ भी पढ़ाया. होली त्यौहार पर जल बचाने को लेकर बच्चों ने शपथ भी लिया. कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू , प्रचार्य के के सिंह के अलावे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे सभी छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे. DESK 04

अर्जुन कॉलेज के 400 छात्र छत्राओं में 364 ने पास की शिक्षक पात्रता परीक्षा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के कल प्रकाशित परिणाम में अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कुल 400 छात्र-छात्राओं में 364 ने परीक्षा पास किया है. परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने प्राध्यापक से आशीर्वाद लिया, मिठाई बांटी एवं गुलाल उड़ाकर महाविद्यालय में उत्सव मनाया है. प्रोफेसर शिवम वर्मा ने बताया कि बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनम कुमारी को सर्वाधिक 126 अंक, वही प्रथम वर्ष के छात्र आनंद कुमार को 130 अंक मिले. प्रोफेसर दिलीप कुमार चौधरी, प्रोफेसर पारितोष रॉय, प्रोफेसर प्रशांत आनंद, प्रोफेसर अभिनंदन, प्रोफेसर पूजा, प्रोफ़ेसर राजेश यादव, रौशन कुमार, संजय कुमार, शुभाशीष ठाकुर, इंजीनियर अमित शर्मा, अमित ठाकुर, अनंत सिंह, मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार ने मिठाइयां बांटी. महाविद्यालय की अध्यक्ष नीलम देवी ने बताया कि सफल प्रशिक्षुओं […]

Noimg

फोन पर पति से हुआ विवाद, सेतु से गंगा नदी में लगा दी छलांग, स्थिति नाजुक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला सेतु पर से पारिवारिक विवाद में महिला ने गंगा में छलांग दिया. महिला की पहचान मधेपुरा जिला के बिहारीगंज निवासी मोहम्मद इजराइल की 25 वर्षीय पत्नी रवाना खातून के रूप में हुई है. बताया जा रहा है की महिला ने किसी बात को लेकर अपने बच्चो की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद महिला की पति से फोन पर विवाद हो गया गया था. उसके पति ने फोन पर महिला को तलाक देने की धमकी दे डाली. महिला का मायके में खरीक थाना के अठगामा में थी. जिसके बाद महिला ने गुस्से में विक्रमशिला सेतु के 60 नंबर पिलर के पास से गंगा नदी में छलांग लगा दी. गंगा […]

महिला ने घर घुसकर खबर नहीं छापने के लिए 10 हजार रुपये मागने का एक पोर्टल के पत्रकार पर लगाया आरोप || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

खरीक :- खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी सेवानिवृत शिक्षक रामशोभित यादव की पत्नी शुशीला देवी ने एक निजी पोर्टल के तथाकथित सोसल मीडिया पोर्टल संचालक पर खबर नहीं छापने के लिए 10 हजार रुपये माँगने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाते हुए खरीक थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है.आवेदन मिलने पर हरकत में आयी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. महिला ने आवेदन में बताया है कि बेटे नाती समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ऑंगन में बैठी हुई थी. इसी दौरान कोई आकर मेरे गेट में धक्का मारने लगा.जिसपर मैं गेट खोली तो सामने खड़े एक व्यक्ति ने खुद को पत्रकार बताते हुए काफी तेज आवाज में मुझे डाँटते हुए कहा कि आपलोग सामुदायिक […]

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकनपुर स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में वासंतिक पर्व होली की छुट्टी की घोषणा के साथ धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया । मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । संगीत शिक्षक कपिल देव सर ने फगुआ गीत गाए । साथ ही प्रधान शिक्षक राजेश कुमार झा ने होली पर पर बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की भी सलाह दी। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक निलेश कुमार झा ने कहा कि होली का यह महान पर्व हमें प्रेम स्नेह और भाईचारे व बंधुत्व की सीख देता है । यह त्योहार हमारे तन मन में एक नवीन ऊर्जा का संचार करता है । इस अवसर पर सभी […]

Noimg

भागलपुर में 35 वें पुष्प प्रदर्शनी का हुआ आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

फूलों में असली नकली मैं अंतर कर पाना दर्शकों के लिए हो रहा था मुश्किलभागलपुर।कागज का फूल भी महकता है,जब कोई मोहब्बत से दे जाता है।बिहार के भागलपुर में 35वां पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पुष्प मित्र के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कोरोना काल के बाद एक बार फिर से भागलपुर के पुष्प मित्र के बगिया का फूल आम शहरी के लिए प्रदर्शित किया गया था। रंग बिरंगी फूलों से सजा प्रदर्शनी बहुत ही ज्यादा आर्कषक दिख रहा था। कौन सा फूल असली था और कौन सा नकली , पहचानना मुश्किल था। फूल प्रेमी राजा बोस, सुजाता शर्मा, संजय सकल, मिथिलेश सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह जैसे कई पुष्प मित्र बता रहे हैं कि बढ़ती आबादी और […]

Noimg

टीएमबीयू में आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर उड़े गुलाल, कुलपति ने दी सबों को बधाई ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

समरसता और भाईचारे का त्योहार है होली : कुलपति प्रो. जवाहर लाल। भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में होली की छुट्टी के पूर्व कार्य दिवस पर शनिवार को सीनेट हॉल में कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।होली मिलन समारोह का संचालन मानविकी संकाय के डीन प्रो. यूके मिश्रा कर रहे थे।इस मौके पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर बधाई दी।कुलपति प्रो. लाल ने कहा कि सभी लोग एक साथ मिलकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाएं। जिनको जो टारगेट दिया गया है उसे ससमय पूरा कर लें। अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एक परिवार की तरह है। यहाँ के शिक्षक, […]

Noimg

बसंत महोत्सव को लेकर गौशाला में भव्य दरबार बनाने को लेकर निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आगामी 18 19 मार्च श्री गौशाला में श्री दादी जी सेवा समिति और दादी सेना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय 13वाँ बसंत महोत्सव के अन्तर्गत चरण पादुका सह बसंत उत्सव के लिए श्री गौशाला में आज भव्य दरबार बनाने की निर्माण कार्य की शुरुआत विधिवत पूजन के साथ शुरू की गई। भुमि पुजन बसंत महोत्सव के लिए माँ जगदम्बा स्वरुपा श्री राणी सती दादी जी के भव्य दरबार का निर्माण कार्य आज विधिवत पूजन के लिएअध्यक्ष अनिल कुमार खेतान महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया रमेश झुनझुनवाला मनोज चूड़ीवाला राजकुमार खेमका रमेश कुमार झुनझुनवाला और दीपक नवलगढ़िया मौजूद रहे। DESK 04

Noimg

बाईपास टीओपी थाना परिसर में होली एवं शब ए बरात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बाईपास टीओपी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में आज दिनांक 4-3-2023 दिन शनिवार को आगामी होली पर्व एवं शब ए बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें बाईपास टीओपी थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शांति समिति के लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिसमें होली पर्व एवं शब ए बारात पर्व को लेकर निर्णय लिया गया है कि बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत जितने भी पंचायत, गांव हैं उन सभी में सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली शांति पूर्वक मनाई जाएगी दिनांक 6-3 -2023 दिन सोमवार को बाईपास थाना प्रांगण में पुलिस पब्लिक होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें शांति समिति के सदस्य सभी गांवों के वार्ड मेंबर, पंच, सरपंच, मुखिया उपस्थित होंगे। हालांकि […]