Month: March 2023

Noimg

शब ए बरात इबादत की रात होती हैं – सज्जादानशीं ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर – शब ए बरात इबादत की रात होती हैं इस रात का सभी मुसलमानों को एहतराम करना चाहिए .मुसलमानों को अपने पूर्वजों के लिए खुदा से मगफेरत की दुआ मांगनी चाहिए. उक्त बातें शुक्रवार को खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने कही . उन्होंने कहाकि मस्जिदों ,खानकाहो़ं, मजार शरीफ, व घरों में तिलावते कुरान शरीफ करें और नफल की नमाज अदा करनी चाहिए .सज्जादानशीं ने कहाकि खुदा के रसूल पैगमबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम ने शब ए बरात की रात इबादत की रात बताया है यह रात दुआओ के कबूल होने की रात हैं शब ए बरात की रात इबादत करने […]

Noimg

सड़क को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने को दिया छह दिनों का अल्टीमेटम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को प्रखंड के अमरपुर में सड़क को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद व आरओ आमिर हुसैन दलबल के साथ पहुंचे.जैसे ही जेसीबी से मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई तो जेसीबी के पाइप फट गया.जिस कारण जेसीबी खराब हो गई.हालांकि छत का थोड़ा सा हिस्सा ही टूट पाया.उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग जुट गये और प्रशासन के लोगों से बहस करने लगे.ग्रामीणों ने आरोप सरकारी अमीन पर आरोप लगाया की शाम के समय मापी कर दिया था.किसी को मापी का नोटिस भी नही दिया था. सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर गांव के कुमार गौरव के शिकायत पर अतिक्रमण मुक्ति की कार्रवाई की जा रही है.सड़क पर सुबोध […]

Noimg

कुत्ते ने मजदूर पर हमला कर किया जख्मी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के नवटोलिया में शुक्रवार को बालू भरने के दौरान दूधैला निवासी मजदूर केदार भगत हॉकर को नवटोलिया गांव में एक आवारा कुत्ते ने काट लिया.पैर तथा टांग पर कुत्ते ने अपने नुकीले दांतों से गहरे जख्म कर दिए हैं. केदार भगत ने बताया कि सुबह वे अक्सर देखते हैं कि कुत्तों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है. घरों में भी कई ऐसे कुत्ते पाले हुए हैं जो राह चलते लोगों के पीछे भाग कर उन्हें जख्मी बना रहे हैं. जरूरत महसूस की जा रही है कि प्रशासन जल्द कुत्तों की समस्या का समाधान करने के लिए प्रभावी कदम उठाए. DESK 04

Noimg

छात्र राजद ने स्थाई प्राचार्य की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जेपी कॉलेज नारायणपुर में स्थाई प्राचार्य की मांग को लेकर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में छात्र राजद ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय के द्वारा जेपी कॉलेज नारायणपुर के साथ भेदभाव किया जाता हैं जहां एसएम कॉलेज भागलपुर का प्राचार्य का निलंबन 29 जनवरी को होता है और 1 तारीख को उस एसएम कॉलेज को नया प्राचार्य दिया जात है. ज्ञात हो कि जेपी कॉलेज का प्राचार्य अंतिम जनवरी को सेवानिवृत्त हुवें, लेकिन अब तक नया प्राचार्य नियुक्त नहीं किया गया. छात्र राजद ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुवे जल्द से जल्द प्राचार्य का बहाली नहीं करने पर अनिश्चित कालीन धरना की बात कहीं.छात्र राजद […]

Noimg

मंदिर निर्माण को ले जबरदस्ती कर रहा था भूमि पूजन, प्रशासन ने रोका ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के रायपुर गांव की घटना नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के रायपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर वार्ड नंबर दस में नवल शर्मा , देवेन्द्र शर्मा सहित अन्य लोगों के विरूद्ध गांव के ही हरिश्चंद्र साह ने बंदोबस्ती की जमीन पर जबरदस्ती मंदिर निर्माण को रोकने के लिए भवानीपुर पुलिस को आवेदन दिया हैं.पीड़ीत हरिश्चंद्र साह ने बताया कि उक्त जमीन रैन बसेरा के तहत हमलोगों के नाम बंदोबस्त है.जिसका पर्चा हमलोगों के पास है. देवेन्द्र शर्मा ,नवल शर्मा सहित अन्य लोग जबरन बेदखल कर मंदिर निर्माण करना चाहता हैं. जिससे हमलोगों को निकासी में परेशानी होगी.मंदिर की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व हमलोगों को परेशान कर रहें हैं. हमलोग भय के माहौल में जी रहे हैं.प्रशासनिक अधिकारियों को […]

स्वामी आगमानंद को साईं जीवन ज्योति पत्रिका भेंट कर साईंनाथ मंदिर के स्थापना कार्य के लिए मार्गदर्शन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधिश्वर परम पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद महाराज को साईं जीवन ज्योति (2023-24)विशेषांक पत्रिका भेंट किया वहीं अनुमंडल का पहला नवनिर्मित भव्य साईंनाथ मंदिर साईंनगर सहौरा में निर्माणाधीन है । श्री शिर्डी साईंनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण सहित विधिवत पुजन एंव प्रतिमा स्थापना कार्य के लिए कुशल मार्गदर्शन किया वहीं स्वामी आगमानंद महाराज ने कहा की शिर्डी साईंनाथ मंदिर का निर्माण क्षेत्रवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा इसके निर्माण कार्य सहित प्रतिमा स्थापना कार्य में आम जनमानसों का. विशेष सहयोग की अपेक्षा होगा उनका अटल संदेश है श्रद्धा सबुरी और सबका मालिक एक है साईंनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण सहित प्रतिमा स्थापना कार्य के लिए क्रमबद्ध […]