Month: March 2023

Noimg

फागुन की एकादशी के मौके पर निकाली गई भव्य निशान शोभा पदयात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया फागुन की एकादशी के मौके पर श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन से एक विशाल निशान शोभा पदयात्रा निकाली गई यह निशान पदयात्रा नवगछिया से चलकर भागलपुर मन्दरौजा स्थित श्याम मंदिर पहुंचकर श्याम के भक्तों द्वारा बाबा को निशान अर्पित किया गया ढोल नगाड़ो गाजों बाजों के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए 251 श्याम प्रेमि इस निशान यात्रा में चल रहे थे श्याम भक्त मंडल के सभी सदस्य हाथों में निशान लिए श्याम भक्तों की सेवा में पूरे रास्ते लगे रहे सभी श्याम के नाम का उद्घोष कर रहे थे इस निशान यात्रा में नवगछिया पुलिस प्रशासन एवं भागलपुर पुलिस प्रशासन निशान यात्रा में साथ साथ चल रही थी निशान लिए भक्तों के लिए एंबुलेंस […]

दो सड़क हादसे में हुई तीन मौतों ने बाद पुलिस ने दो ट्रक चालकों को किया गिरफ्तार || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक के पास एनएच 31 दो अलग अलग सड़क हादसे में हुई तीन लोगों मधेपुर के मंझौल निवासी युवक विजय कुमार और सधुवा दियारा निवासी दो बच्ची गुड़िया कुमारी और चंदनी कुमारी की हुई मौत मामले में पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिये जाने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से तीनों को जेल भेजा गया है. जानकारी मिली है कि बच्चियों के मौत मामले में पूर्णियां जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी निवासी नीरज कुमार, और विजय कुमार के मौत मामले में पूर्णियां जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के बहदुरा बांकी निवासी ट्रक चालक योगी यादव है. घटना के वक्त योगी यादव के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है. […]

Noimg

कदवा ओपी प्रभारी ने किया पदभार ग्रहण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के कदवा ओपी के नवपदस्थापित थाना प्रभारी नरेश कुमार को पदभार ग्रहण कर लिया है. इस अवसर पर समाजसेवी नवीन कुमार निश्चल, भाजपा प्रखंड महामंत्री शुभाशीष कुमार, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कन्हैया, प्रदेश सचिव नीतीश निराला, समाजसेवी प्रिंस प्रभात, त्रिदेव कुमार , वार्ड सदस्य शिवजी कुमार, रॉबिन कुमार, सुमन कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. अपराध नियंत्रण, सुदृढ विधि व्यवस्था पहला उद्देश्यमौके पर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, सुदृढ विधि व्यवस्था के साथ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. DESK 04

Noimg

जाह्नवी चौक जयमंगल टोला में की गयी अंगिका गीतों की शूटिंग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के जाह्नवी चौक जयमंगल टोला में शुक्रवार को इलाके के कलाकारों द्वारा निर्मित होली गीतों की शूटिंग की गयी. अलबम के गायब धरमेंद्र सिंह माही, निशांत राज और मनीषा सरगम है. जबकि शूटिंग में कलाकारों में अभिनेता अजेश साहू, मनीषा सरगम समेत अन्य भी हैं. संगीत धरमेंद्र सिंह माही का है, जबकि कोरियाग्राफर के रूप में धमेंद्र गुप्ता थे. गीत के निर्माता गुलशन कुमार हैं और उन्होंने की गीतों को लिखा भी है. गातों के कुछ भाग की शूटिंग नवगछिया के राज हॉटल के उपरी परिसर में भी किया गया है. गुलशन कुमार ने कहा कि उनका एक मात्र मकसद नये कलाकारों को सामने लाना है और गीत संगीत से अश्लीलता को दूर रखना है. इस अवसर पर गुलशन […]

युवती नें लगाया आरोप 8 साल तक करता रहा यौन शोषण, अब कर रहा है दूसरी शादी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा के एक गांव में आपने बहन के यहां पढ़ने आयी एक लड़की के साथ कदवा के झफरू दास टोला का एक लड़का आठ साल तक यौन शोषण करता रहा. जब लड़की के परिवार वालों ने शादी की बात चलायी तो लड़के के परिवारवाले और लड़का दहेज की मांग करने लगा. जब लड़की वालों ने दहेज देने में समर्थता जतायी तो लड़के की शादी कहीं और तय कर दी गयी. लड़की का कहना है कि आठ साल तक उसका यौन शोषण किया जाता रहा है और इस दौरान उसकी लगातार बात चीत लड़के से फोन से माध्यम से होती थी. पीड़िता ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नवगछिया महिला थाने में लिखित आवेदन दिया है. महिला […]