Month: May 2023

Noimg

शहनवाज हुसैन पहुंचे कदवा, एमपी को बताया लोकसभा का ड्राइवर, बोले- नवगछिया इलाके को भागलपुर से आगे निकाल सकते हैं, शहनवाज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार के पूर्व उधोग मंत्री शहनवाज हुसैन बुधवार को नवगछिया के कोसी पार, खैरपुर बाजार पहुंचे. जहां खैरपुर कदवा के मुखिया सह भाजपा पंचायत अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल, जिला परिषद सह भाजपा नेत्री नंदनी सरकार, अशोक जायसवाल के साथ अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं ने शहनवाज हुसैन व भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्ति सिंह निषाद को अंग वस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया. वहीं रोली कुमारी, परी कुमारी, आकांक्षा कुमारी व पीहू कुमारी के साथ अन्य कन्याओं ने शहनवाज हुसैन के ऊपर पुष्प वर्षा कर तिलक लगाए. उसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर, एमपी को लोकसभा का ड्राइवर बताते हुए कहा कि- आप तो दो नए ड्राइवर रख दिए और पुराना ड्राइवर को हटा दिए. अगर चाहते हैं यह इलाका भागलपुर से […]

Noimg

महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का हुआ अनावरण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सराफ ने किया मूर्ति का अनावरण भागलपुर, के वैरायटी चौक पर महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का अनावरण प्रदेश जदयू कोषाध्यक्ष लल्लन सर्राफ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अग्रसेन समाज की महिलाओं ने महाराजा अग्रसेन की आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई। वही इस अवसर पर जदयू नेता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के लिए लगातार कार्य करते थे और उनके समाज के द्वारा उनके. बताए गए रास्ते पर चलकर देश और विदेश में भी समाजवाद को लेकर काम किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि आज इस स्थल पर अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है यह स्थल अपने आप में एक पहचान रखता है। इसी जगह पर […]

Noimg

संसद भवन पर लगातार सियासत हो रही तेज, शाहनवाज ने कहा नेता जहां बैठेंगे कर रहे हैं उसी का विरोध, गुड़ खाएंगे लेकिन गुलगुले से कर रहे परहेज -सैयद शाहनवाज हुसैन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरभागलपुरDESK 040

भागलपुर। लोकतंत्र के मंदिर नए संसद भवन पर लगातार सियासत हो रही है। राजद व अन्य कई दलों ने इसके उद्घाटन समारोह का विरोध कर दिया है। वहीं भाजपा ने विपक्ष पट निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कितना बड़ा दुर्भाग्य है की लोकतंत्र के मन्दिर का विरोध कर रहे हैं उसके अंदर बैठेंगे लेकिन उद्घाटन का विरोध करेंगे। गुड़ खाएंगे गुलगुले से परहेज करेंगे। विपक्षों को क्या हो गया है। नरेंद्र मोदी का विरोध करते करते संविधान का विरोध करने लगे हैं। DESK 04

Noimg

बरारी के श्मशान घाट में अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में आए दिन झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के लोगों का आंदोलन जारी रहता है उन लोगों की मांगे रहती हैं हम लोगों को उजाड़ने से पहले बताया जाए साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत शहर के कई क्षेत्रों में कार्य भी चल रहे हैं जहां अतिक्रमण के चलते काम करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी बाबत जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया उसी बाबत अतिक्रमणकारियों पर एक बार फिर से जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के श्मशान घाट में अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. शमशान घाट स्थित सरकारी जमीन पर सैकड़ों महादलित परिवार झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. जिला प्रशासन की ओर से […]

Noimg

गस्ती के दौरान पुलिस ने 3 मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत नया टोला दूधैला निवासी मनोज कुमार झा के घर से बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुई एक स्कूटी जो HONDA ACTIVA 4G BROIDQ480 की है चोरी की गई। चोरी के क्रम में चोरों द्वारा दो अन्य बाइक का भी ताला तोड़कर चुराने का प्रयास किया गया। वही रात्रि गश्ती के दौरान हबीबपुर पुलिस ने स्कूटी चुराकर भाग रहे तीनों बाईक चोर को डॉटबाट चौक के . पास पूछताछ के दौरान शक के आधार पर तीनों चोर को धर दबोचा। जहां गहन पूछताछ के बाद पता चला कि स्कूटी चोरी की है।देखा तो यह स्कूटी कहां लेकर जा रहा था और पुलिस वहीं पर तीनों से पूछताछ किया तो पता चला स्कूटी चोर […]

Noimg

कूचबिहार, पश्चिम बंगाल में चला गायक विनीत का जादू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ज्ञात हो कि पिछले रविवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कूचबिहार क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिला स्थित रविन्द्र भवन में किया गया. इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कवि, शायर, शायरा और गोसाईगांव, नवगछिया निवासी विनीत कुमार वर्मा बतौर गायक उपस्थित थे. कार्यक्रम में विनीत के गीतों ने ऐसा शमां बाँधा कि दर्शक भावविभोर हो गए. विनीत कुमार ने पुरुष की आवाज के साथ भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकरजी की आवाज में बेहतरीन गाने गाए. श्रोताओं की फरमाइश को भी विनीत ने पूरा किया. वहाँ के अनेक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. विनीत की बढ़ती लोकप्रियता पर गोसाई गांव के अनेक प्रबुद्धजनों ने और विनीत के दोस्तों […]

Noimg

दिवंगत कामरेड के श्रद्धांजली सभा में पहुंचे पूर्व मंत्री,सांसद,पूर्व सांसद व विधायक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रदेश व जिला भाकपा कामरेड समेत सर्वदलीय नेता व ग्रामीण भी हुए शामिल बिहपुर- सोमवार की देर रात प्रखंड के सोनवर्षा मास्को टोला निवासी सह बिहपुर अंचल भाकपा के संस्थापक सदस्य रहे दिवंगत कामरेड योगेंद्र कुंवर उर्फ चालो बाबू 92 वर्ष का श्रद्धांजली सभा संपन्न हुआ।दिवंगत कामरेड चालो बाबू अपने पीछे दो पुत्र अमन उर्फ सुजय कुंवर व अजय उर्फ लाली कुंवर व तीन पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।चालो बाबू का11मई को निधन हो गया था।इस श्रद्धांजली सभा में दिवंगत कामरेड को श्रद्धांजली देने व उनके स्वजन मिलकर राज्य से लेकर जिलास्तर के सर्वदलीय नेता व आमजन पहुंचे थे। श्रद्धांजली देने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह,राज्य के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन,एमएलसी डा.एनके यादव,बंटी यादव,पवन चौधरी,अरविंद चौधरी,भाजपा […]

Noimg

राशन कार्ड को आधार से सीडिंग कराने को लेकर किया जा रहा प्रचार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता ध्यान देकर राशन कार्ड का आधार सीडिंग के काम में लग जाएं।आपूर्ति पदाधिकारी सजल वत्स ने कहा कि क्योंकि 30 जून के बाद उनका नाम स्वत: कट जाएगा।इसके बिहपुर के डीलर मृत्युंजय मिश्र द्वारा प्रखंड में वाहन द्वारा लाउडस्पीकर से लोगों को इस बारे में बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि लाभुक अगर नहीं खुद से राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं कराएगें तो इसके लि लाभुक खुद दोषी होगें। अगर लाभुक अपने आधार का राशन कार्ड से सीडिंग करा लेते हैं तो लाभुक को संबधित लाभ से वंचित नहीं होना पड़ेगा। पूरे प्रखंड में प्रचार गाड़ी भी घूम रहा है।आप लोग गाड़ी के नजदीक अपना फोटो खिंचवाकर ग्रुप में […]

Noimg

पीडीएस विक्रेता के साथ आधार सीडिंग को लेकर बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार को आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्ष एवं डीलर (जनवितरण प्रणाली के विक्रैता) के साथ बैठक कर उपभोक्ता की सुविधा को लेकर पीडीएस दुकानदारों के साथ राशन कार्ड में आधार सीडिंग को लेकर बैठक किया गया।बैठक में पीडीएस विक्रैता को बताया गया की वैसे राशन कार्डधारी जिसके सभी सदस्य का आधार सीडिंग नही किया गया है। उसे 30 जून तक हर हाल में आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य है।अन्यथा 30 जून के बाद वैसे सदस्य जिसका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नही होगा उनका नाम परमानेंट रूप से कट जाएगा इसलिए अपने अपने उपभोक्ता को अविलंब अपने नजदीकी विक्रेता के पास आधार कार्ड ले कर ईपीओएस मशीन […]