Month: May 2023

Noimg

परवत्ता पुलिस ने चोरी गए टैक्टर और दस कुंतल भुट्टा के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने जगतपुर बहियार से 15 मई को चोरी गए ट्रैक्टर और डाला पर लोड 10 कुंतल भुट्टा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी इस्माइलपुर के छोटी परवत्ता निवासी भूदेव कुमार उर्फ भूदेव मंडल और परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुत निवासी कृष यादव उर्फ जुगेश यादव है. जानकारी मिली है कि 15 मई की रात को किसान के बासा से ट्रैक्टर के साथ उस पर लोड भुट्टा की चोरी चोरों ने कर ली थी. मामले में किसान छोटी अलालपुर निवासी योगेंद्र मंडल ने परवात्त थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. DESK 04

Noimg

बाल भारती विद्यालय में पांच दिवसीय समर कैम्प का आगाज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के परिसर में 5 दिवसीय समर कैम्प का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूँगटा, प्रभारी सचिव अभय प्रकाश मुनका, कोशाध्यक्ष अशोक गोपालका , कार्यकारिणी सदस्य विनोद खंडेलवाल, प्रवीण केजरीवाल, डॉक्टर बी पी सिंह ,पूर्व एडीएम जयशंकर मंडल , नरेश केडिया, वीरेंद्र सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्ववलन कर किया. अतिथियों ने अपने संबोधन में इस तरह के कैम्प लगाने और बच्चो को सम्मलित होने के लिए साधुवाद दिया। साथ ही भविष्य में पठन पाठन के साथ सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे अन्य कार्यक्रम करते रहने की प्रेरणा दी. विद्यालय के प्राचार्य श्री नवनीत सिंह ने आये हुए अतिथियो का स्वागत किया और अपने स्वागत संबोधन में इस कैम्प के आयोजन के […]

Noimg

भाजयुमो पदाधिकारियों का हुआ सम्मान समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भारतीय जनता युवा मोर्चा नवगछिया की ओर से आज सोमवार को भाजपा कार्यालय लक्ष्मीपुर में नवमनोनीत जिला पदाधिकारी टीम का सम्मान समारोह किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह उपस्थित हुए. उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता प्रभु प्रिंस ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 12 बजे से था और 11 बजे से कार्यकर्ता बाइक और चार चक्का वाहन से मार्च निकालते हुए हॉल पहुंचे. इस बीच कार्यक्रम में सौ से अधिक कार्यकर्ताओं को भगवा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंहने कहा बीजेपी सरकार पूरे देश में परिवर्तन लाई है, लेकिन जदयू राजद और कांग्रेस को यह परिवर्तन नहीं दिखाई देता. इसलिए कार्यकर्ताओं को चाहिए […]

Noimg

टोटो और मैजिक की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया के पास टोटो और मैजिक के टक्कर में 7 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना क्षेत्र के चक्रामी निवासी मन्टू मंडल के पत्नी 42 वर्षीय अकली देवी, गुलची मंडल के पुत्र 44 वर्षीय मन्टू मंडल, गुलची मंडल के पुत्र जालो मंडल, जालो मंडल के पत्नी मुन्नी कुमारी, पुतली मंडल के दो बेटी व एक बेटा है, जिसमें स्वीटी कुमारी शिवानी कुमारी और पुरुषोत्तम कुमार शामिल है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद में की गई ट्रिपल आर सेंटर की स्थापना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद में सोमवार को उपयोग किए जा चुके बेकार वस्तु का संग्रह कर उसका रिसाइकल और रीयूज करने के लिए ट्रिपल आर सेंटर की स्थापना की गई. सेंटर का उद्घाटन नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी द्वारा फीता काट कर किया गया. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन समेत कई वार्ड पार्षदों की मौजूदगी थी. नगर परिषद प्रशासन ने अधिकृत रूप से जानकारी देते हुए कहा है. कि अनुपयोगी सामान जैसे कपड़ा, जूता, चप्पल, बर्तन, खिलौना, किताब, प्लास्टिक का डब्बा, ट्रिपल आर सेंटर पर जमा करवाया जाएगा. नगर परिषद के सभी वार्डों में इस कार्य को करने के लिए ट्रिपल आर सेंटर का की स्थापना की जाएगी. जहां पर सभी नागरिकों से अनुपयोगी सामान दान के रुप में […]

Noimg

बड़ी खाल के वार्ड सदस्या के पति की बदमाशों ने गोली मार की हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार की रात करीब 8:15 बजे हरिओ पंचायत के वार्ड नंबर दो के गांव बड़ी खाल के वार्ड सदस्या मंजू देवी के पति जगदेव मंडल (55वर्ष ) की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दिया.बता दें की बड़ीखाल गांव मधेपुरा जिले के फूलोत ओपी के पास है.मिली जानकारी के अनुसार घोड़ी पर चढ़कर आये बदमाशों से वार्ड सदस्या के पुत्र ऋषि से बिहपुर और फुलोत के बॉर्डर पर किसी बात पर झगड़ा हुआ.बदमाश उसे पीटने लगे. इसी दौरान ऋषि ने फोन पर अपने पिता जगदेव मंडल को इसकी जानकारी दिया.इस घटना की जानकारी मिलते ही जगदेव मंडल वहां पहुंचा.जैसे ही जगदेव मंडल वहां पहुंचा तो बदमाशों ने सीने में गोली मार दिया और दहशत फैलाने के उधेश्य […]

Noimg

बिहपुर: एनएच 31 पर स्कूली वाहन व बस के टक्कर में तीन बच्चे सहित चालक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

चालक की स्थिति नाजुक मायागंज रेफर बिहपुर – सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे औलियाबाद गांव के समीप एनएच 31 पर एक स्कूली वाहन व और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें स्कूली वाहन (मैजिक )चकनाचूर हो गया.बस का अभी अगला हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त हुआ.बस भागलपुर से सहरसा जा रहा था.इधर स्कूली वाहन नारायणपुर से झंडापुर आ रहा था. वहीं टक्कर में स्कूली वाहन में बैठे बच्चे हरिशंकर कुमार(वर्ग 3) व रविशंकर कुमार वर्ग 2)पिता नीलमणि चौधरी और रिया कुमारी वर्ग (1) पिता रंजीत चौधरी घर झंडापुर वार्ड नंबर 7 घायल हो गये. वहीं मैजिक चालक मोनू कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गये.बता दें की घायल बच्चे सन साइन पब्लिक स्कूल नारायणपुर के छात्र थे. सभी […]

Noimg

तेतरी दुर्गा स्थान परिसर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 23 फर्नीचर के दुकान जल कर राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के तेतरी दुर्गा स्थान परिसर में सोमवार को अहले सुबह तीन बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 23 फर्नीचर के दुकान जल कर राख हो गए. आग लगी में सभी दुकानों में रखा फर्नीचर जल कर पूरी तरह से राख हो गए. कुल मिला कर करोड़ों रुपये के फर्नीचर जल जाने की बात कही गयी है. पीड़ित कुल 23 फर्नीचर व्यवसायियों ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दे कर मुआवजा देने की मांग की है. इधर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि आग कब लगी उनलोगों को कुछ पता नहीं है. लेकिन तीन बजे सुबह आंख खुली तो देखा कि एक साथ कई दुकान धू धू कर जल रहे हैं. फिर देखते ही देखते […]

Noimg

भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान का नया और आकर्षक भवन जल्द बनकर होगा तैयार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

128 करोड़ की लागत से बन रहे हाईटेक भवनों में प्रशासनिक भवन हॉस्टल समेत चार भवनों को जून में करेगा हैंड ओवर भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान का नया और आकर्षक भवन जल्द ही बनकर तैयार होगा। 128 करोड़ की लागत से बन रहे हाईटेक भवनों में से प्रशासनिक भवन हॉस्टल समेत चार भवनों को जून में हैंडओवर किया जाएगा। हालांकि ट्रिपल आईटी गंगा किनारे अवस्थित है इसको ध्यान में रखते हुए N जमीन से ऊंचाई पर बिल्डिंग बनाया जा रहा है। 2017 से भागलपुर में शुरू हुए ट्रिपल आईटी अब तक इंजीनियरिंग कॉलेज के दिए भवन में चल रहा था। इसके निर्माण के बाद एक हजार से अधिक छात्र छात्रओं को परेशानियां नहीं होगी। […]

Noimg

भारतीय वन्यजीव संस्थान,सृष्टि गंगा प्रहरी पर्यावरण एवं जनकल्याण सोसायटी द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,भारतीय वन्यजीव संस्थान तथा सृष्टि गंगा प्रहरी पर्यावरण एवं जनकल्याण सोसायटी द्वारा टी एन बी लॉ कॉलेज, तिलकामांझी में अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस विषय में भारतीय वन्यजीव संस्थान की शोध कर्ता प्रिया प्रजापति ने जैव विविधता संरक्षण एवम गंगा जीर्णोधार विषय पर अपनी बात रखी तथा जन भागीदारी से बदलाव लाने की बात कही। इसी मौके पर गंगा प्रहरी स्पेयर हेड गौरव सिन्हा ने मिशन लाइफ,लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट विषय पर अपनी बात रखी तथा बताया कि कैसे हम अपने जीवन में छोटे छोटे बदलाव लाकर. पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी को पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की शपथ भी दिलाई गई। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2023 का थीम […]