Month: June 2023

Noimg

बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, वर्दी वाले ने की टोटो चालक की धुनाई ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के ततारपुर चौक पर उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई जब एक वर्दी वाले ने टोटो चालक की बीच सड़क पर बाल पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, दरअसल बीते रात पुलिस वाले और टोटो चालक के बीच सड़क पर रिक्शा लगाने को लेकर विवाद हो गया, हालांकि झड़प किस वजह से हुई यह तो स्पष्ट पता नहीं चल पाया लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि . किस तरह से ततारपुर थाना के दरोगा टोटो चालक को बीच बाजार बाल पकड़कर पीट रहे हैं, और पिटाई खाता शख्स खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है, वही इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए चौक पर सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। […]

Noimg

खरीक के सरपंच पर शराब के नशा में जाति सूचक गाली गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक के सरपंच गोविंद कुमार पर शराब के नशा में जाति सूचक गाली गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगा खरीक थाना के तुलसीपुर के संदीप दास ने नवगछिया एससी/एसटी थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार 25 जून की शाम छह बजे सरपंच ने मेरे घर के पास आकर शराब के नशे में गाली गलौज करने लगे. मेरी मां शादी समारोह से घर वापस लौट रही थी. सरपंच ने मेरी मां का नाम लेते हुए जाति सूचक गाली देने लगे. मैंने गाली का विराेध किया, तो सरपंच ने मेरे साथ मारपीट की. जान मारने की नीयत से मेरे ऊपर गोली चला दी. रात 10.15 बजे मेरे पिता के मोबाइल पर सरपंच के […]

Noimg

विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के समीप कलबलिया धार से एक ट्रक शराब बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विश्व नशा मुक्ति दिवस पर नवगछिया थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के कलबलिया धार से एक ट्रक शराब बरामद की है. मद्य निषेध टीम पटना को सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की बड़ी खेप ट्रक से मुज्जफरपुर जा रही है. गाड़ी भागलपुर व नवगछिया के रास्ते मुज्जफरपुर जा रही है. सूचना के सत्यापन के लिए मद्य निषेध पटना की टीम ने नवगछिया व परवत्ता थाना की पुलिस को अलर्ट किया. नवगछिया व परवत्ता थाना की पुलिस कलबलिया धार के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान भागलपुर से एक ट्रक आ रहा था. शंका होने पर पुलिस ने ट्रक को रोक जांच की. […]

Noimg

खरीक थाना की पुलिस ने बैनर-पोस्टर के साथ निकाला प्रभात फेरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर खरीक थाना की पुलिस ने बैनर-पोस्टर के साथ प्रभात फेरी निकालकर नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर लोगों को जागरूक किया. प्रभात फेरी थाना परिसर से निकल कर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए 14 नंबर रोड के रास्ते पुनः थाना परिसर पहुँचकर समापन हुआ.इस दौरान नशा से दोस्ती,जीवन से मुक्ति समेत अन्य नारे पर बल देते हुए लोगों से नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए सहयोग करने का अपील किया.नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में थानेदार सूबेदार पासवान,जेएसआई मुलायम प्रसाद यादव,सनोज कुमा राजवंशी,अमित कुमार समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे. DESK 04

Noimg

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने खरीक पुलिस के सहयोग से चलाया सघन ऋण वसूली अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने खरीक पुलिस के सहयोग से सघन ऋण वसूली अभियान चलाया. इस दौरान बैंक के खरीक बाजार शाखा के शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम प्रखंड के राघोपुर, शंकरपुर, बड़ी अलालपुर एवं छोटी अलालपुर समेत विभिन्न गांवों में ऋण वसूली अभियान चलाया. विभिन्न बकायेदारों के घर पर दबिश दी. कारण बकायेदारों के परिजनों को जल्द से जल्द बकाया राशि भुगतान कराने को कहा. शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा एवं ऋण वापस नहीं करने वाले बकायेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. मैं तमाम बकायेदारों से अपील करता हूँ कि ऋण जमा करें और जेल जाने से बचें. वहीं, उन्होंने यह बताया कि जो ऋण जमा करेंगे, उन्हें नये सिरे […]

Noimg

नारायणपुर : शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा दक्षिण पंचायत के बीरबन्ना गॉव में भवानीपुर पुलिस के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव,पुअनि बसंत कुमार,एएसआई मुकेश कुमार यादव ने बीरबन्ना निवासी संजीव कुमार सिंह के घर से गुप्त सुचना पर संजीव सिंह के पुत्र शराब तस्कर सोनू कुमार सिंह को बलण्डर ब्रॉण्ड के 750 एमएल के एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार. यादव ने बताया की गिरफ्तार शराब तस्कर पुर्व में शराब तस्करी मामले में जेल की हवा खा चुका है। भवानीपुर पुलिस शराब बरामदगी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है। शराब तस्कर के गिरफ्तारी बाद मध निषेध अधिनियम के तहत भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज किया गया।प्राथमिकी बाद […]