Month: June 2023

Noimg

6 लीटर देसी शराब व एक मोटरसाइकिल के साथ हुआ गिरफ् तार

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के सुदन टोला नवटोलिया गांव के योगेंद्र मंडल के पुत्र सुग्रीव मंडल को इस्माइलपुर थानों के पुलिस अवर निरीक्षक निरीक्षक शशि भूषण कुमार ने थाना क्षेत्र के गंगा चौक से 6 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा चौक पर पुलिस मोटरसाइकिल की जांच कर रही थी तभी इस्माइलपुर की तरफ से एक बाइक सवार पुलिस को देख कर गाड़ी तेज कर भागने की कोशिश करने लगा परंतु पुलिस की . घेराबंदी के सामने वह भाग नहीं सका और पुलिस ने उन्हें धर दबोच। जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो उनके गाड़ी से 6 लीटर देसी शराब पुलिस को बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शराब सहित […]

Noimg

श्रीपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब निर्माण करने वाली महिला को शराब के साथ किया गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

श्रीपुर गांव में नवगछिया पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि श्रीपुर गांव में अवैध देसी शराब का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही नवगछिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक परमानंद सिंह एवं अन्य पुलिस बलों के द्वारा सूचना वाली जगह पर जब छापेमारी की गई तो पुलिस को शराब निर्माण करने वाले सभी उपकरण एवं 1 लीटर तैयार देसी शराब बरामद हुआ। जबकि वहीं से पुलिस को 250 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब मिला। जिसे मौके पर ही पुलिस के द्वारा अर्ध निर्मित देसी शराब को फिनिश्ड कर दिया गया। छापेमारी के बाद शराब कारोबारी महिला श्रीपुर गांव […]

Noimg

नवगछिया के परबत्ता में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप सैंड बोआ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के परवत्ता थाना के खगड़ा गांव में पन्नालाल सिंह के घर के पीछे दुर्लभ प्रजाति का सांप सैंड बोआ मिला. प्रत्यक्षदर्शी रोनित सिंह ने बताया कि उनके घर के पीछे मकान में काम चल रहा था. मजदूर पहले से रखे ईंट को हटा रहे थे, तभी वहां मजदूर ने ईंट के बीच में एक बड़ा सांप देखा. मजदूर के हल्ला करने पर हमलोग वहा पहुंचे और लाठी और अन्य उपकरणों की मदद से सांप को रेस्क्यू कर एक डिब्बे में बंद किया. फॉरेस्ट रेंजर पीएन सिंह को कॉल किया. उन्होंने एक टीम भेजी. टीम सांप को लेकर गयी. सैंड बोआ अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का सांप है. सांप को पकड़ने में सोनू सिंह, गौरव सिंह, मुकेश सिंह, प्रसून सिंह ने […]

Noimg

मड़वा सावन बहार महोत्सव का तीन जुलाई को होगा उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बैठक में चार जुलाई से शुरू होने वाले सावन बहार महोत्सव को लेकर बनी रूपरेखा बिहपुर: प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथधाम में सावन बहार महोत्सव की तैयारी में मंदिर कमेटी समेत पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण तैयारियों जुट गए हैं।बताया गया कि यहां तीन जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर प्रांगण में सावन बहार महोत्सव का उद्घाटन होगा।इसी कड़ी में उक्त सावन बहार को लेकर रविवार को मंदिर प्रांगण में मंदिर व मेला कमेटी द्वारा तैयारी की समीक्षा करते हुए रोशनी,सुरक्षा,चिकित्सा व पेयजल समेत अन्य जरूरी प्रस्ताव लिया गया।मंदिर ठाकुरबाड़ी में महंत राजेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति हुए इस बैठक में झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार,कमेटी व मेला अध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा समेत गोपाल चौधरी,डब्लू […]

Noimg

अग्रोहा धाम से चलकर आये महालक्ष्मी माता के रथ का अभूतपूर्व स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

30 जून तक रथ रहेगी नवगछिया के बाल भारती विद्यालय परिसर में भक्तजन कर सकेंगे मां की पूजा अर्चना व ₹500 में एक ईट के खर्च का दान नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के परिसर में अग्रोहा धाम से चलकर आये हुए महालक्ष्मी जी के रथ का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, सचिव विनोद केजरीवाल, बाल भारती विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय रूंगटा, श्याम भक्त मंडल के संतोष यादुका, शंभु रूंगटा, मनोज चौधरी, रवि सर्राफ, वरूण केजरीवाल, संदीप चिरानियॉं, अनिल केजरीवाल, विनय प्रकाश, प्रवीण केजरीवाल, मुरारी पंसारी, मनोज सराफ, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, युवा मंच से पारस खेमका, सांवरिया सरकार के मयूर केजरीवाल, शिवम सर्राफ, राहुल यादुका, बाल भारती विद्यालय के प्रिसिंपल नवनीत सिंह ,प्रशासक डी०पी०सिंह, कमल […]

Noimg

कदवा के कासिमपुर में कलश शोभायात्रा के साथ शिव लिंग स्थापित कर, रामधुन संकीर्तन आयोजित ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के कासिमपुर कदवा शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने को लेकर 250 कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से बालू घाट समीप कोसी नदी पहुंच कर जलभरी की. उसके बाद ठाकुर जी कचहरी टोला, भरोसा सिंह टोला, बगड़ी टोला, मिलन चौक के फोरलेन सड़क होते हुए परासपुर कदवा के रास्ते पुनः मंदिर परिसर पहुंचे. कलशयात्रा में कदवा ओपी थाना की पुलिस के साथ अन्य गणमान्य लोगों भी शामिल थे. वहीं मंदिर परिसर में करीब 03:00 बजे को एक दिवसीय श्रीश्री 108 रामधुन संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ आरंभ के बाद आयोजक की ओर से रात्रि में नव निर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने की तैयारी […]