Month: June 2023

Noimg

स्वर्गीय निर्मल चौबे स्नेहपूर्ण स्मृति में वी केयर संस्था ने विशाल रक्तदान शिविर का किया आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे के छोटे भाई स्वर्गीय निर्मल चौबे की स्नेहपूर्ण स्मृति में आज भागलपुर के मानिक सरकार स्तिथ कालीबाड़ी में वी केअर संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया। इस महा रक्तदान शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जीवन रूपी रक्त दान करके लोगों की जान बचाने में अपना अहम योगदान दिया, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि वी केयर संस्था ने कई वर्षों से रक्तदान करवाते आ रही है, शिविर की वजह से ही अस्पतालों में मरीजों तक आसानी से रक्त पहुंचता है और उनकी जान बचती है। अब तक 500 से अधिक लोगों ने रक्त दान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया […]

Noimg

भागलपुर में बम धमाके को लेकर राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज, अश्विनी चौबे ने कहा बिहार में फिर से एक बार कायम होने लगा है जंगलराज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र स्तिथ हुसैनाबाद स्थित अब्दुल गनी के मकान में हुए धमाके मामले में जाँच की मांग उठ रही है। इसपर बिहार में सियासत भी तेज है। भागलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा की प्रदेश के हुक्मरान वंशवादियों की गोद में जा बैठे है। उग्रवादी और असामाजिक तत्वों के लोगों को बढ़ावा मिल रहा है। राज्य में कानून व्यवस्था मानव बिल्कुल ठप हो चुका है और फिर से बिहार एक बार जंगलराज की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार भागलपुर में हो रहे धमाकों से वह काफी मन आहत है। इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। DESK 04

Noimg

अकबरनगर कसमाबाद दियारा गंगा में डूबने पर एक किशोर की मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के कासमाबाद दियरा में शनिवार को सुबह 8:00 बजे गंगा स्नान के दौरान एक किशोर डुबने पर हुई मौत| इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पवन कुमार उम्र 15 वर्ष पिता शांतिलाल मंडल ,नागलोई दिल्ली कॉलोनी शिव मंदिर के रहने वाले जो अपने मामा बासुदेव मंडल कसमाबाद के रहनेवाले के यहाँ आया हुआ था| पवन कुमार कसमाबाद दियरा सुबह आठ बजे गंगा में स्नान करने पर पवन कुमार के डूबने पर मौके पर ही मौत हो गई| ग्रामीणों की मदद से पवन कुमार का शव गंगा से बाहर निकाला गया`| इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर घटनास्थल […]

Noimg

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के मानिक सरकार कालीबाड़ी में वी केयर के द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मंत्री ने किया। इस अवसर पर निर्मल चौबे की तस्वीर फूल चढ़ाते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके छोटे भाई एयर फोर्स में ऑफिसर थे और कुछ दिन पहले ही उनकी मौत हुई है। वही आज आपातकाल का काला दिवस भी है। इस दिन युवा ब्लड डोनेट कर रहे हैं, और देश की सेना को उत्साहित करने का काम किया जा रहा है, कि देश के युवा सेना के साथ हैं। वही […]

Noimg

धमाके के बाद घटनास्थल पर जांच कर रही है एटीएस की टीम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में कल देर शाम हुए धमाके मामले की जांच के लिए आज मौके पर एटीएस की टीम व बम निरोधक दस्ता पहुंची। टीम ने घण्टों घटना स्थल की जांच की। घटनास्थल पर जमींदोज हुए मलबे को हटवाकर कई सैम्पल लिया। एटीएस टीम ने मीडिया से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि कल शाम हुसैनाबाद निवासी अब्दुल गनी के घर तेज धमाका हुआ था जिसमे घर जमीदोज हो गया घटना में अब्दुल के बेटे की मौत हो गयी वहीं अब्दुल की पत्नी, मासूम बेटी व बड़ा भाई घायल हो गया था। घायलों का जेएलएनएमसीएच में इलाज चल रहा है। इधर सूत्रों से बड़ी जानकारी मिल रही है कि घर […]

Noimg

भागलपुर में बम ब्लास्ट से 17 वर्षीय युवक की मौत, फॉरेंसिक की टीम ने की है जांच, जल्द सच्चाई आएगी सामने ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा जांच के बाद पता चलेगा यह बम ब्लास्ट है या गैस सिलेंडर ब्लास्ट भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद मस्जिद के समीप कसाब मोहल्ला (कुरेशी टोला) में हुए धमाके से एक 17 वर्षीय युवक की मौत और तीन के घायल होने की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जानकारी ली वही डॉग स्क्वायड, बम निरोधी दस्ता , एफएसएल की टीम फायर ब्रिगेड की टीम के अलावे कई जांच टीम और स्थानीय थाना पुलिस भी मौजूद थे, घटनास्थल पर पहुंचे वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने. बताया कि यह काफी दुखद घटना है इस धमाके में एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है और […]

Noimg

विक्रमशिला सेतु पर गाड़ी खराब होने से पुल से लेकर खगड़ा तक 10 किलोमीटर तक लगा महाजाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पर गाड़ी खराब होने से जाम लग गया. जाम काफी लंबा था. जाम पुल से लेकर खगड़ा तक 10 किलोमीटर तक था. पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार थी. जाम में बस, ट्रक, जीप, कार सहित कई वाहन घंटों फंसे रहे. जाम शाम के छह बजे से ही लगा हुआ था. समाचार लिखे जाने तक जाम क्लियर नहीं हुआ था. जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसा हुआ था. एम्बुलेंस पूर्णिया से रेफर रोगी को भागलपुर लेकर जा रही थी. रोगी के परिजन किसी तरह आरजू मिन्नत कर आगे बढ़ रहे थे. जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. जाम में फंसे बच्चे व वृद्ध को काफी परेशानी हुई. इस संबंध में परवत्ता […]

Noimg

शराब मामले में खरीक पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया खरीक थाना क्षेत्र के अम्भो गांव से पुलिस ने शराब मामले के प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के अम्भो गांव के अर्जुन सिंह के पुत्र नकुल सिंह एवं पटवारी सिंह के पुत्र महंत सिंह है। जिन्हें उनके घर से प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के विरुद्ध खरीक थाना कांड संख्या 147/23 के धारा 30ए बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के अंतर्गत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। DESK 04

Noimg

भागलपुर में ट्रक आनर एसोसिएशन सम्मेलन आज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर पुलिस की ओर से माइनिंग एक्ट का भय दिखा कर ट्रक से अवैध वसूली करने, अवैध खनन, ओवरलोडिग के विरोध में पूरे बिहार के ट्रक मालिक एक अभियान के तहत जुट गये हैं. पुलिस प्रशासन के रवैये के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं. इस कड़ी में ट्रक मालिकों को एक जुट करने के अभियान के तहत जनसंपर्क किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक ट्रक मालिक कार्यक्रम में भाग ले सके. भागलपुर जिला ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपनारायण सिंह ने बताया कि 26 जून 2023 को चिन्मय होटल में दो बजे ट्रक आनर एसोसिएशन सम्मेलन करेगा. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा, बेगूसराय, बांका, भोजपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, […]