Month: June 2023

Noimg

सावन बहार महोत्सव के तहत लगने वाले श्रावणी मेले को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आज रविवार को ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में सावन बहार महोत्सव के तहत लगने वाले श्रावणी मेले को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मंदिर परिसर में होगी. जानकारी मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा व गोपाल चौधरी ने बताया कि बैठक में श्रावणी मेले के सुचारू संचालन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. बैठक में कमेटी के सदस्यों के अलावा ग्रामीण व गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति होगी. बैठक शाम चार बजे होगी. सावन में ब्रजलेश्वरनाथ धाम में करीब 10 से 12 जिलों के लोग जलार्पण करते हैं. सावन की सोमवारी पर एक लाख से अधिक शिवभक्त जलार्पण कर मंगलकामना करते हैं. सोमवारी पर शिवभक्त /कावंरिया सुलतानगंज के अगुवानी गंगा घाट से जलभर कर करीब 40 किलोमीटर पैदल चलकर महादेव […]

Noimg

NH 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के समीप ट्रक व पिकअप की टक्कर में चालक व खलासी घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : राष्ट्रीय राजमार्ग -31 पर भगवान पेट्रोल पंप के समीप ट्रक व पिकअप की टक्कर में चालक व खलासी घायल हो गये. शनिवार को पटना से पूर्णिया जा रहे इलेक्ट्रॉनिक सामान से लदे पिकअप वैन और खगड़िया जा रहे गिट्टी लदे ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गयी. पिकअप चालक नालंदा जिला के वाल्मीकि कुमार व खलासी राजेश कुमार घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार पीएचसी में कराया गया. टक्कर से पिकअप वैन व ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने बताया कि पिकअप वैन चालक के आवेदन पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. DESK 04

नवगछिया-बरौनी-कटिहार रेलखंड में चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पूर्व मध्य रेलवे ने नवगछिया-बरौनी-कटिहार रेलखंड में चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. कटिहार से रांची और अमृतसर जाने वाली ट्रेन सहित ओखा से नाहरलागुन व गुवाहाटी-उदयपुर शामिल है. पूर्व मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 05762/05761, 05734/05733 व 05616/05615 को अक्टूबर तक 09525/09526 दो सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया है.कटिहार – रांची स्पेशल ट्रेन कटिहार-रांची के बीच गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06 जुलाई से 26 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी प्रकार रांची और कटिहार के बीच गाड़ी संख्या 05761 रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन […]

Noimg

जगतपुर में मनरेगा योजना में कार्य करने के लिए शिविर लगा लोगों को किया जागरूक||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत में, मनरेगा योजना में कार्य करने के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी ने शनिवार को विभिन्न गांवों में शिविर लगा कर वहां के लोगों को जागरूक किया है. शिविर का आयोजन जपतेली, गरैया, जगतपुर, कनकी टोला व छर्रा पट्टी में किया गया. जहां कार्यक्रम पदाधिकारी नवगछिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि – मनरेगा आई खुशहाली लाई, 100 दिनों की गारंटी लाई। जैसे बात बता कर मजदूरों व अन्य लोगों को मनरेगा योजना में कार्य करने के लिए जागरूक कर रहे थे. मौके पर कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक शिवनारायण साह, बीएफटी मृत्युंजय सिंह, मुकेश कुमार, पंचायत रोजगार सेवक राजेश कुमार, सौरभ कुमार, अमीत कुमार व आशीष कुमार के साथ अन्य मनरेगा कर्मियों […]

Noimg

इस्माईलपुर एवं रंगरा प्रखंड में बाढ़ पूूर्व की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के इस्माईलपुर एवं रंगरा प्रखंड में बाढ़ पूूर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है.इसकी जानकारी देते हुए इस्माईलपुर व रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि बाढ़ पूर्व की तैयारी की मुकम्मल व्यवस्था कर ली गयी है. इस्माईलपुर प्रखंंड प्रमुख मालती देवी के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर बाढ़ के समय में आने वाली समस्याओं के तत्काल निदान करने की बात कही गयी . उन्होंने बताया कि अनुश्रवण समिति की बैठक में नाविकों के द्वारा किए गए पिछले बाढ के समय के कार्यों का भुगतान तत्काल कराने का निर्देश दिया गया है .उन्होंने बताया कि यहां पशु चिकित्सा सहित अन्य सभी तरह की तैयारी की गई है .बाढ़ में जरूरत के अनुसार सोलह […]