Month: June 2023

Noimg

रंगरा ओपी में जनता दरबार का अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

भूमि समस्या के निदान के लिए लगाये गये रंगरा ओपी में जनता दरबार का अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने जायजा लिया. भूमि विवाद के निबटारे के लिए जनता दरबार में पांच मामले आये थे. तीन समझौते के आधार पर निष्पादन कर दिया. चापर, रंगरा भवानीपुर से जमीन विवाद व रास्ता विवाद के मामले आये थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने जमीन विवाद में हो रही सुनवाई को देखा. रजिस्टर की जांच की. जिनकी सुनवाई हो गयी उनसे बात की. भवन निर्माण कार्यों को भी देखा. मौके पर रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल, राजस्व कर्मचारी मौजूद थे. DESK 04

Noimg

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बैठक में सीओ, बीडीओ, सीडीपीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, जिप, प्रखंड प्रमुख, वार्ड प्रभावित क्षेत्र के मुखिया मौजूद थे. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए क्या कार्य हो रहा है. बैठक में बताया गया कि बाढ़ से बचाने के लिए 10 जगहों पर कटाव निरोधी कार्य हो रहा है. इस्माइलपुर प्रखंड के स्पर संख्या एक, गोपालपुर प्रखंड के स्पर संख्या छह, रंगरा चौक प्रखंड के झल्लूदास टोला, जहांगीरपुर बैसी, खरीक प्रखंड के लोकमानपुर, चोरहर, बिहपुर प्रखंड के गुवारीडीह में कटाव रोकने का कार्य किया जा रहा है. गंगा व कोसी नदी में शिल्ट कटिंग चल रही है. लोकमानपुर के पास कोसी नदी में काफी शिल्ट […]

Noimg

रंगरा पुलिस ने नेशनल हाईवे 31 पर चार पहिया वाहन से ले जा रहे हैं विदेशी शराब सहित शराब माफिया को किया गिरफ़्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा पुलिस के द्वारा बीते शनिवार को राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग पर कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन पर लोड विदेशी शराब को पकड़ने में सफलता पाई है। इस कार्रवाई में रंगरा पुलिस के द्वारा शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया गया। इस घटना के संबंध में नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगरा पुलिस चेक पोस्ट पर कुर्सेला की तरफ से आ रही एक संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। परंतु गाड़ी चालक चेक पोस्ट पर पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। तभी वहां तैनात रंगरा थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक ललन झा एवं अन्य पुलिस बलों के द्वारा पुलिस गाड़ी से पीछा करते हुए भाग रहे […]

Noimg

बिहपुर के सोनवर्षा में लाभांश वितरण समारोह में पहुंचे विधायक व विमूल भागलपुर के प्रबंध निदेशक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

वर्ष13-14, 14-15,15-16 व 16-17 का हुआ लाभांश वितरण बिहपुर:प्रखंड के सोनवर्षा में शनिवार को बड़ी भगवती स्थान के समीप सोनवर्षा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा लाभांश वितरण समारोह आयोजित किया गया।इस तृतीय लाभांश वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ई.शैलेंद्र व विशिष्ट अतिथि के रूप में विमूल भागलपुर के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार पहुंचे थे।समारोह का उद्घाटन विधायक श्री शैलेंद्र ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित करके किया।इस मौके पर सोनवर्षा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड अपने कुल 157 दुग्ध उत्पादकों के बीच लाभांश का वितरण किया ।जिसमें उन्हें फ्रिज,कूलर,टीवी,साउंड सिस्टम,आलमीरा समेत अन्य पुरस्कार मिले।इस मौके पर समिति के अध्यख्ज्ञ संतोष कुमार व सचिव लक्ष्मण कुमार ने बताया कि दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच वर्ष13-14, […]

Noimg

अपहृत नाबालिग की मां ने दर्ज कराया केस ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर -शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के एक गांव से अपना आधार कार्ड बनवाने बिहपुर आ रही एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है।इसको लेकर अपहृत छात्रा की मां ने थाना में केस दर्ज कराया है।जिसमें बताया गया है कि मेरी बेटी के साथ आटो में गांव में ही अपने मौसा अमित झा के यहां ड्राईवरी का काम करने वाला युवक विक्की व उक्त युवक का मौसा भी शुक्रवार को आटो में था।काफी देर बाद मेरी बेटी घर न लौटी तो मैंने अमित के घर जाकर अपनी बेटी के बारे में पूछा तो गालीगलौज कर मुझे भगा दिया।वहीं विक्की का मोबाईल स्वीच आफ आ रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। DESK 04

Noimg

रंगरा छोटी काली मंदिर के नव निर्मित भवन में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा छोटी काली मंदिर के नव निर्मित भवन में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. चैती दुर्गा मंदिर से 551 से अधिक कलश लेकर कुंवारी कन्याएं, महिलाएं जयकारा लगाते हुए पूरे गांव का परिभ्रमण कर भगवती मंदिर, बुढ़िया काली मंदिर, गायत्री मंदिर होते छोटी काली मंदिर पहुंची. कलश यात्रा में जगह-जगह नींबू पानी,शर्बत पिला कर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया. कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इलाके से जुटी थी. कलश यात्रा में शामिल मुखिया नवीन कुमार ने बताया कि 26 जून को प्राण प्रतिष्ठा, 27 जून को हवन और 28 जून को पूजा पाठ के बाद विसर्जन होगा. वरीय अधिवक्ता दीप नारायण मण्डल ने बताया कि काली मैया के नये मंदिर में […]

Noimg

वरमाला के बाद दूल्हा फरार,आक्रोशित दुल्हन के परिजनों ने बरातियों को बनाया बंधक ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के ईस्माइलपुर थाना क्षेत्र केलाबाड़ी 519 चौधरी बासा गांव में वरमाला के बाद दूल्हा फरार हो गया. आक्रोशित लड़की के परिजनों ने बरातियों को बंधक बना लिया. तेतर शर्मा की पुत्री नंदनी कुमारी की शादी पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र डोभा के शंकर शर्मा के पुत्र कार्तिक शर्मा से शुक्रवार को होनी थी. समय पर बरात भी आयी और वरमाला भी हुआ. सभी तरह के वैवाहिक कार्यक्रम ठीक-ठाक चल रहे थे. वरमाला के बाद बराती भोजन करने चले गये. इस बीच दूल्हा सह बाला के साथ फरार हो गया. दूल्हा के फरार होने की सूचना से कन्या पक्ष में हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे कुछ बराती भी वहां से खिसने लगे. विवाह के खुशनुमा माहौल की जगह अफरा-तफरी का […]

Noimg

आज नवगछिया पहुँचेगी अग्रोहा धाम से आ रही महालक्ष्मी की रथ यात्रा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया की पवित्र धरती पर रथ पर आद्य् महालक्ष्मी अग्रसेन की तपोस्थली अग्रोहा धाम से चलकर आज ही दिनांक 25.06.2023 वार रविवार को सायंकाल 5 बजे स्थानीय बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में आ रही है । इसकी जानकारी देते हुए अशोक केडिया ने बताया कि जिसका शहरवासियों के द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा । महालक्ष्मी की शहरवासियों के द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी इसे लेकर एक मीटिंग मारवाड़ी विवाह भवन में रखी गई थी । सब ने इस मीटिंग में एक ही राय दी है कि इतनी दूर से चलकर हमारे शहर नवगछिया में स्वयं मां लक्ष्मी आ रही है जिनका हम शहर वासियों के द्वारा भव्य स्वागत होना चाहिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में […]

Noimg

भागलपुर में फिर एक बम ब्लास्ट ब्लास्ट, 17 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही हुई मौत,कई घायल, घायल का चल रहा मायागंज अस्पताल में इलाज, पुलिस पहुंची घटनास्थल पर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

Bhagalpur Big Breaking भागलपुर में कुछ दिन पहले बम ब्लास्ट से 2 बच्चे घायल हो गए थे इसकी गुत्थी अभी ढंग से सुलझी भी नहीं थी कि दूसरी ब्लास्ट की घटना फिर भागलपुर से सामने आई, हालांकि इस बाबत कुछ लोगों का कहना है कि बम ब्लास्ट से यह घटना हुई है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुई है, भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहांबबरगंज थानाक्षेत्र में हुसैनाबाद मस्जिद के समीप कसाब मोहल्ला (कुरैसी टोला) में यह घटना घटी है । बताया जा रहा है की मौके पर ही 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है, इसके अलावे अन्य चार घायल भी है। घायलों को इलाज […]