Month: June 2023

Noimg

मड़वा में हथियार के बल पर तोड़ दिया घर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मड़वा पश्चिम पंचायत के मड़वा गांव में में हथियार के बल पर घर का गेट तोड़ने व घर का ठाठ काटकर कर हटाने का मामला सामने आया है.जिसको लेकर अमित कुमार राय पिता विभूति राय ने झंडापुर ओपी थाने में आवेदन देकर निरोज राय उर्फ कारे राय ,निरोज की पत्नी लवली देवी ,पुत्र शैलेश कुमार व दिव्यांशु कुमार को नामजद आरोपी बनाया है।अपने आरोप में बताया की मेरे बगल का हिस्सेदार उपरोक्त नामजदों ने मेरे घर के गेट का दीवाल एवं खपरैल घर का ठाठ पिस्टल का भय दिखाकर काट कर गिरा दिया. जब मेरे घर के सदस्य द्वारा इसका विरोध किया गया तो मेरे पिताजी ,पत्नी व मां को घर में घुसकर मारपीट किया।जिस कारण मेरे पिताजी […]

Noimg

आवासीय ज्ञान वाटिका नें नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नवोदय प्रवेश परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर अपने विद्यालय और माता-पिता तथा गांव का नाम रोशन किया है सफल छात्राओं में आदित्य कुमार ग्राम सिंधिया मकंदपुर, लवली सिंह ग्राम मिल टोला नवगछिया, सोनी प्रिया ग्राम मदरौनी, अभिराम कुमार ग्राम बघड़ा मधेपुरा, कृष्ण देव कुमार ग्राम छर्रापट्टी अनिकेत कुमार ग्राम महदतपुर है । वहीं विद्यालय के प्रधान राजेश कुमार झा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । उनोहनें कहा की विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा जगत में अलख जला कर चौमुखी दिशा में अग्रसर होना ही इस विद्यालय का मूल मंत्र है […]

Noimg

नवगछिया टाउन फीडर में 12 बजे दिन से देर शाम तक बिजली रही गायब, मचा रहा त्राहिमाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया टाउन फीडर में 12 बजे दिन से देर शाम तक बिजली नहीं आने से नवगछिया बाजार के व्यवसायियों व आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. व्यवसायी सुमित कुमार का कहना है कि भीषण गर्मी में लगातार आठ-आठ घंटा बिजली काट लिया जाता है. इससे व्यवसाय भी प्रभावित होता है. कुछ दुकानदार के पास इनवर्टर होता है वह भी बैठ जाता है. बिजली नहीं रहने से जनरेटर से बिजली दी जाती हैं. इसमें रूपये अधिक लगते हैं. अधिक समय तक बिजली नहीं आने से जनरेटर पर लोड भी बढ़ जाता है. लगातार जनरेटर चलने से ध्वनि व वायू भी प्रदूषित होती हैं. बिजली कट जाने से नवगछिया अंचल कार्यायल का आरटीपीएस कांउटर भी बंद रहा. आरटीपीएस काउंटर बिजली […]

Noimg

4 जुलाई को निकलेगा भव्य कलश यात्रा,आयोजित होगा महारूद्राभिषेक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- एकादश अभिषेकात्मक महारूद्राभिषेक कमेटी की बैठक शुक्रवार को विद्यावाचस्पति डॉ० श्रवण शास्त्री के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें कलश यात्रा पर विशेष झांकी निकालने को लेकर चर्चा हुई। वहीं रूद्राभिषेक करने वाले यजमान भी अपने अभिषेक को लेकर तिथि व समय तय करते नजर आए। यज्ञ को लेकर स्थानीय महिलाओं एवं बहनों से कलश यात्रा में भाग लेने को आग्रह किया गया है। कलश यात्रा बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुचेगी। कलशयात्रा 4 जुलाई को निकलेगी। यज्ञ में भाग लेने को लेकर यज्ञ समिति की ओर से निम्न मोबाइल नंबर जारी की गई है 9939404306, 8877992519, 9308652828, 9308141030, 9431471653 इस नंबरों पर संपर्क कर यजमान बनने एवं कलशयात्रा में […]

Noimg

पीजी सेमेस्टर 3 के लगभग 35 छात्र अपनी समस्या को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति आवास का किया घेराव ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

प्रदर्शन के दौरान पुलिस व छात्रों में देखी गई नोकझोंक भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ रोज छात्र-छात्राओं कर्मियों व शिक्षकों का प्रदर्शन जारी रहता है, उसी बाबत आज भी पीजी सेमेस्टर 3 के लगभग 35 छात्र अपनी समस्या को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति आवास के सामने बैठ गए और प्रदर्शनकारियों की जिद थी हमें कुलपति से मिलना है लेकिन कुलपति छात्रों से नहीं मिले वही जबरन पुलिस ने छात्रों को प्रदर्शन स्थल से उठा दिया और कहा कल इस बारे में. कुलपति से वार्ता की जाएगी आज अभी आप लोग अपने अपने घर को चले जाएं वहीं छात्रों का रोष चरम सीमा पर था प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था पीजी सेमेस्टर 3 के परीक्षा तिथि […]

Noimg

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम,मकई व्यवसाई को जान से मारने की दी जा रही धमकी

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में आए दिन अपराधी बेलगाम हो गए हैं यहां अपराधिक घटनाएं मानो आम हो चुकी है. वहीं मानो पुलिस प्रशासन का अपराधियों में कोई खौफ नहीं हो अपराधी बे रोकटोक आपराधिक घटनाओ को दिनदहाड़े अंजाम देते रहते है वही एक मामला इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में मकई व्यवसाई दिवाकर कुमार के द्वारा भागलपुर प्रमंडल के उपमहानिरीक्षक विवेकानंद को लिखित आवेदन देते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा व अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालने की गुहार लगाया है. दिवाकर कुमार का कहना था कि पिछले माह ही दिनांक 22 मई 2023 को इस्माइलपुर वासी पिंकू कुमार के यहां मकई का नापी करवा रहा था. कि अचानक सौरभ कुमार, बाबू […]

Noimg

पटना में आयोजित धरोहरोत्सव में भागलपुर के लेखकों के पुस्तक का हुआ लोकार्पण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

आज 23 जून को बिहार हेरिटेज सोसायटी के तत्वाधान में पटना के सरदार पटेल भवन के ऑडिटोरियम में तीन-दिवसीय सेकंड एनुअल कॉन्फ्रेंस “ग्लोबल हेरिटेज कानक्लेव” का शुभारंभ हुआ जो 25 जून तक चलेगा। इस सम्मेलन का आयोजन हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव के साक्षी रहे धरोहरों के महत्व व संरक्षण को समर्पित करते हुए “धरोहरोत्सव” के रूप में किया गया है जिसका मुख्य विषय है – “तीर्थ संस्कृति” (Pilgrimage Culture.)। इस सम्मेलन में राज्य और देश के अग्रणी पुराविद्, इतिहासकार तथा विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भागलपुर के लेखक-द्वय शिव शंकर सिंह पारिजात एवं डॉ रविशंकर कुमार चौधरी की पुस्तक “तवारीख़ के पन्नों से” का लोकार्पण संयुक्त रुप से समारोह में उपस्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण […]

Noimg

जिला जनता दल यूनाइटेड भागलपुर की ओर से पूर्व मंत्री सुधा श्रीवास्तव का मनाया गया पुण्यतिथि ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

जदयू के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि भागलपुर, जिला जनता दल यूनाइटेड भागलपुर की ओर से पूर्व मंत्री सुधा श्रीवास्तव का पुण्यतिथि कचहरी कैंपस में मनाया गया, सुधा श्रीवास्तव के फोटो पर जदयू के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, वही उपस्थित सभी जदयू के कार्यकर्ताओं ने उनके राजनीतिक क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में बताया और पार्टी में सच्ची लगन और निष्ठा के बारे में बताया साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जदयू के ही पदाधिकारी ने कहा उनको सच्ची श्रद्धांजलि तब हमलोग दे पाएंगे जब उनके बताए रास्ते पर चलेंगे और उन्हीं की तरह सच्ची लगन और निष्ठा से पार्टी की सेवा करेंगे। DESK 04

Noimg

नाथनगर विधानसभा के जमुनी पंचायत में जनता के द्वारा नाथनगर विधायक अलीअशरफ सिद्दीकी का किया गया सम्मान समारोह ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,नाथनगर विधानसभा के जमुनी पंचायत में जनता के द्वारा नाथ नगर विधायक अलीअशरफ सिद्दीकी का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति भागलपुर शाखा के दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे सवाने विधायक अली अशरफ सिद्दीकी को पुष्पगुच्छ देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति भागलपुर शाखा के जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हम लोगों को विधायक से आश्वासन मिला है कि . जल्द हम लोगों को मूलभूत सुविधाओं में पानी और बिजली मुहैया कराई जाएगी और जिन्हें इंदिरा आवास नहीं मिला है उन्हें भी दिलाया जाएगा इस बात को लेकर ग्रामीणों एवं झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई […]