Month: June 2023

Noimg

15 जून को हुए बम विस्फोट मामले में एक युवक को पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार, पिता ने ही रखा था घर में बम,बेटा और बेटी दोनों हुए थे घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में बीते 15 जून को मधुसूदनपुर ओ०पी० अन्तर्गत शहजादपुर गांव में बम विस्फोट की घटना सामने आई थी जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी जिसमें मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी उन्होंने कहा कि इस घटना में धर्मेंद्र चौरसिया के बच्चे बालवीर और किशु बम विस्फोट के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जहाँ बेहतर ईलाज हेतु जख्मी को PMCH पटना भेजा गया। जिसमें मुख्य आरोपी उनके पिता धर्मेंद्र चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी […]

Noimg

मेयर व डिप्टी मेयर करते रहे बुलावे का इंतजार नगर आयुक्त ने कर ली शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

पार्षदों ने जताया विरोध, कहा- बैठक में नहीं बुलाना जनप्रतिनिधियों का अपमान है नगर सरकार बनाने के 5 माह बाद अब सियासी खटपट चरम पर पहुंच गई है गुरुवार को नगर निगम सभागार में बकरीद को लेकर शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक हुई बैठक में 20 साल से मेयर डिप्टी मेयर समेत प्रमुख पार्षद शामिल होते रहे हैं लेकिन मैं डॉक्टर वसुंधरा लाल व डिप्टी मेयर सलाउद्दीन हसन देर शाम तक इंतजार करते रहे लेकिन नगर आयुक्त ने उन्हें मीटिंग में. आने का बुलावा नहीं भेजा बिना इसकी मौजूदगी ही शांति समिति सदस्यों संघ बैठक करनी पार्षदों ने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है हम नहीं सहेंगे चाहे हमें सड़क से सदन तक क्यों न जाना पड़े हम […]

Noimg

बिहार के भागलपुर मुजफ्फरपुर और आरा के नागरमल मॉल में आयकर टीम की एक साथ छापेमारी, दस्तावेजों की हो रही है जांच, रेड के दौरान मॉल को अंदर से किया बंद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

Bhagalpur Breaking……. भागलपुर के नागरमल मॉल में इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी पड़ी है इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है अन्य व्यापारी भी डरे व सहमे हुए हैं, गौरतलब हो कि बिहार के भागलपुर मुजफ्फरपुर और आरा के नागरमल मॉल में आयकर की टीम एक साथ छापेमारी कर रही है, भागलपुर के जोकसर थाना इलाके में खरमनचक स्थिति नागरमल मॉल में आयकर विभाग की टीम मॉल के दस्तावेजों की जांच कर रही है, रेड के दौरान मॉल को अंदर से बंद कर दिया गया है, किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। बताया जा रहा है कि दुकान खुलते ही पहुंच गई हालांकि अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी बताने से इनकार किया […]

Noimg

दोस्त ने ही दोस्त को चाकू मार कर किया बुरी तरह घायल, मायागंज अस्पताल में चल रहा है इलाज ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर,तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मनाली चौक के पास अहले सुबह तीन अपराधियों के द्वारा गौरव कुमार नामक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया है। जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में किया जा रहा है। वही डॉक्टर के द्वारा घर की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि गौरव सुबह में जिम करने के लिए एसएम कॉलेज के पास जाता था और आज सुबह भी जिम के लिए जा रहा था। इसी दरमियान मनाली चौक के पास गौरव के ही तीन साथी घात लगाए बैठे थे जैसे ही गौरव मनाली चौक के पास पहुंचा तभी उसके तीन साथियों के द्वारा उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि घायल गौरव के […]

Noimg

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका नें नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नवोदय प्रवेश परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर अपने विद्यालय और माता-पिता तथा गांव का नाम रोशन किया है सफल छात्राओं में आदित्य कुमार ग्राम सिंधिया मकंदपुर, लवली सिंह ग्राम मिल टोला नवगछिया, सोनी प्रिया ग्राम मदरौनी, अभिराम कुमार ग्राम बघड़ा मधेपुरा, कृष्ण देव कुमार ग्राम छर्रापट्टी अनिकेत कुमार ग्राम महदतपुर है । वहीं विद्यालय के प्रधान राजेश कुमार झा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । उनोहनें कहा की विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा जगत में अलख जला कर चौमुखी दिशा में अग्रसर होना ही इस विद्यालय का मूल मंत्र है […]

Noimg

बभनगामा बहियार जा रहे युवक से बाइक छीना ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : बभनगामा बहियार जा रहे युवक से गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे बाइक छीनने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवक बभनगामा वार्ड 13 के सलमान राइन ने बताया कि मैं बगीचा एचएफ डीलक्स बाइक से जा रहा था. इस दौरान छह लोग जिनका चेहरा ढका था, कट्टा व लाठी दिखा बाइक रोक जेब चेक करने लगे. बाइक की चाबी छीन बाइक लेकर भाग गये. बिहपुर पुलिस को सूचना देने पर प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने जांच पड़ताल की. घटना के बाद से युवक काफी डरा सहमा है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया बाइक लूट मामले में पैसा लेनदेन की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. DESK 04

Noimg

रंगरा चौक प्रखंड कार्यालय में बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड कार्यालय में बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने किया. बैठक में रंगरा बीडीओ, सीओ आशिष कुमारबैठक में मुखिया एवं पंचायत समिति के सदस्य मौजूद थे. रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ चापर पंचायत, मदरौनी पंचायत, सहोड़ा पंचायत, तिनटंगा दियारा उत्तर व तिनटंगा दियारा दक्षिण बाढ़ प्रभावित हैं. बैठक में प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने कहा कि मदरौनी के पास रिंग टूटने बाढ़ से सधुआ चापर, मदरौनी, सहोड़ा, बनिया बैसी के लगभग 50 हजार आबादी प्रत्येक वर्ष प्रभावित होता है. कुर्सेला से लेकर त्रिमोहनी तक रिंग बांध बनने से रंगरा चौक प्रखंड में बाढ़ नहीं आती थी. किंतु वर्ष 2015 में […]

सड़क दुर्घटना में घायल एएनएम की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हुई मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सड़क दुर्घटना में घायल एएनएम की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई. ज्ञातव्य हो कि नवगछिया थाना के जीरोमाइल के पास एनएच-31 पर सड़क दुर्घटना में एएनएम घायल हो गयी. एएनएम सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही थी. इस दौरान ट्रिपल लोड बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल एएनएम पूर्णिया जिले के रूपौली की बबीता कुमारी है. स्थानीय लोगों उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया. घायल एएनएम की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर अस्पताल रेफर किया. भागलपुर अस्पताल इलाज के लिए ले जाने के दौरान एएनएम की मौत हो गई. नवगछिया थाना की पुलिस ने शव […]

Noimg

गोली मार कर घायल करने के आरोपित को पुलिस ने रिमांड पर लेकर किया पूछताछ ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माईलपुर : गोली मार कर घायल करने के आरोपित को इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की. आरोपित इस्माइलपुर का सौरभ राय है. आरोपित के विरुद्ध इस्माइलपुर थाने में जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज है. सौरभ राय ने गांव के ही दिवाकर भगत को गोली मार कर घायल कर दिया था. घायल के बयान पर इस्माइलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस्माइलपुर थाना की पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबिश से घबरा कर आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में पिछले दिनों आत्मसमर्पण किया था. इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी ने आरोपित को पूछताछ के लिए न्यायालय से 24 घंटे का रिमांड लिया. पूछताछ में सौरभ ने पुलिस को कई अहम […]