Month: June 2023

Noimg

मनरेगा पीओ, जेई व पीआरएस की बर्खास्तगी के बाद गोपालपुर मनरेगा कार्यालय में खामोशी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर : मनरेगा पीओ, जेई व पीआरएस की बर्खास्तगी के बाद गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में खामोशी छायी थी. कार्यालय में तीन-चार कर्मी मौजूद थे. सबों के चेहरे पर नौकरी बचाने का खौफ साफ दिख रहा था. नाम नहीं छापने की शर्त पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि सिस्टम के आगे हमलोग लाचार हैं. कमिश्नर दयानिधान पांडे के निरीक्षण के बाद ही पीआरएस व जेई को डीडीसी ने बर्खास्त कर दिया गया था. छुट्टी से लौटने के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को गोपालपुर के मनरेगा पीओ मनीष कुमार को बर्खास्त करने का निर्देश जारी कर दिया. हालांकि पीओ मनीष कुमार कमिश्नर के निरीक्षण के बाद से ही कार्यालय नहीं आ रहे थे. एक साथ […]

Noimg

बिहपुर थाना में बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक,पहुंचे दोनो संप्रदाय के लोग ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर :गुरूवार को थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई।जिसकी अध्यक्षता सीओ बलिराम प्रसाद व संचालन एसआई दीपिका जूही ने किया।इस मौके पर प्रशासन की ओर लोगों से बकरीद पर होने वाले नमाज व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी लिया।बताया गया कि बकरीद पर नमाज के दौरान थानाक्षेत्र के सभी मस्जिद व ईदगाहों पर. दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी।बैठक में उपस्थित दोनों संप्रदाय के लोगों द्वारा बताया कि क्षेत्र में इस पर्व पर कभी कोई समस्या नहीं हुई है और आगे भी कभी नहीं होगी।हमलोग आपसी मिल्लत के साथ अपने अपने परंपरानुसार पूजा व पर्व त्योहार मनाते रहे हेैं।वहीं प्रशासन द्वारा कहा गया कि पर्व के दौरान सामाजिक शांति व सद्भाव बिगाड़ने वालों […]

Noimg

सैदपुर पोस्ट ऑफिस का कंप्यूटर हैं खराब, उपभोक्ता हो रहे परेशान ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पोस्ट ऑफिस उप डाकघर में कंप्यूटर में अचानक गड़बड़ी होने के कारण पिछले एक पखवारे से रुपया लेनदेन का कार्य नहीं हो पा रहा है। इस रुपया लेनदेन के कार्य नहीं होने के कारण प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों के डाकघरों का कार्य बाधित है। सैदपुर उप डाकघर के पोस्ट मास्टर बताते हैं कि हम लोग इसके लिए वरीय पदाधिकारी को सूचना दिए हैं ठीक होने के बाद में यहां पर काम किया जाएगा। ऐसे इसमें खराबी के कारण सैदपुर के. प्रभास कुमार सत्यजीत कुमार रमेश कुमार सहित कई उपभोक्ता बताते हैं कि हम लोग यहां पर पिछले 7 जून से आकर घूमते हैं लेकिन कोई रिस्पांस पदाधिकारियों के द्वारा नहीं लिया जा […]

Noimg

बिहपुर के बुनियादी विद्यालय में हुई चोरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: प्रखंड के राजकीकृत उच्च बुनियादी विद्यालय बिहपुर में भी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।बता दें कि स्कूल अभी गर्मी की छुट्टी के कारण बंद है।किसी की नजर गुरूवार को स्कूल के कार्यालय के खुले गेट पर पड़ी तो इस चोरी के मामले का खुलासा हुआ।जानकारी मिलने पर महंत नवलकिशोर दास,स्कूल प्रभारी रीता कुमारी व शिक्षक बबलू रजक आदि स्कूल पहुंचे. ।चोरों ने कार्यालय से स्कूल के चार नए सीलिंग फैन समेंत अन्य सामानों की चोरी किया है।मामले को लेकर थाना में भी आवेदन दिया गया है।बता दें कि इस स्कूल में पूर्व में भी चोरी हो चुकी है।बिहपुर प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय प्लस टू हाईस्कूल,बिहपुर में बीते माह हुए दो बार लगातार चोरी की घटना का अभी […]

Noimg

रायपुर में करेंट लगने से राजद नेता के भाई की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर गॉव में गुरुवार को बिजली के झटके से राजद नेता के भाई के मौत का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने बताया की राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार शर्मा के भाई नरेंद्र कुमार सुबह में खाली पैर बिजली का पंखा मरम्मत कर रहा था इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के. लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया जहॉ चिकित्सक नेउसे मृत बताया। इसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को लेकर भवानीपुर थाना पहुंचा जहॉ भवानीपुर पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया।देर शाम वालों ने उसका अंतिम […]

सीएसपी लूट कांड में ग्राहक प्राइवेट शिक्षक हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चॉदनी चौक शाहपुर स्थित यूको बैंक के सीएसपी पर संचालक नगरपारा निवासी हेमंत कुमार से लूटकांड की घटना में पॉच सौ रूपए का निकासी कर रहे शाहपुर निवासी प्राइवेट शिक्षक सुनील मंडल की हत्या के बाद चॉदनी चौक की सभी दुकानें दहशत के कारण घटना के तीसरे दिन गुरुवार को भी बंद रहा। मालूम हो कीनगरपारा गांव का हेमंत सिंह शाहपुर चॉदनी चौक के सामने किराया लेकर यूको बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता था जहॉ मंगलवार को हथियार और मिर्ची पाउडर से लैस दिन. दोपहर 12 बजे दिन में खुलेआम चार बदमाशों ने सीएसपी संचालक हेमंत सिंह के रूपये लूटने का प्रयास किया गया था।जहॉ रूपये की निकासी करने पहुंचे शाहपुर निवासी […]

Noimg

कुंदन हत्याकांड मामले मे एनएच जाम करने को लेकर 11 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के एन एच 31 के प्रेसिडेंसी स्कूल के सामने 2 दिन पूर्व श्रवण यादव के चालक कुंदन की हत्या के मामले में की एनएच जाम को लेकर नगर थाना के एसआई मोहम्मद मकबूल आलम के बयान पर 11 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में नवादा गांव निवासी लालू यादव, रुपेश यादव, सुनील यादव सहित 11 लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण ने बताया कि गलत तरीके से सड़क जाम करने का मामला दर्ज किया गया है जांच की जा रही है। DESK 04

Noimg

कोर्ट के आदेश पर खोला गया,उज्ज्वल क्लिनिक का ताला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार के पंडित टोला में उज्ज्वल क्लिनिक का ताला गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर खोला गया. पिछले वर्ष एक महिला का सीजेरियन करके प्रसव करवाया गया था, जिसमें बच्चे की मौत हो गयी थी. उस समय काफी हंगामा हुआ था. सूचना मिलने पर तत्कालीन सीएस डॉ उमेश शर्मा ने जांच पड़ताल की. क्लिनिक अवैध पाये जाने पर उस पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. प्राथमिकी दर्ज होने पर क्लिनिक को सीलबंद किया गया था. कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने भवानीपुर ओपी के प्रभारी ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार यादव की उपस्थिति में क्लिनिक का ताला खोला. मौके पर पीएचसी के […]