June 20, 2023
नवगछिया में शराब पिलाकर कर दी युवक की हत्या शव को दो मंजिलें छत से फेंका नीचे, गुस्साए परिजनों ने एनएच 31 को कर दिया जाम ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर के नवगछिया इस क्षेत्र एनएच 31 प्रेसीडेंसी स्कूल के पास नवादा मिल्की का रहने वाला योगी यादव का बेटा कुंदन यादव की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुई है, परिजनों को इसकी सूचना मंगलवार की सुबह मोबाइल के जरिए 7:00 बजे मिली, आनन-फानन में परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कुंदन कुमार मृत अवस्था में जमीन पर गिरे हुए हैं, मृत कुंदन कुमार के छोटे भाई छोटू यादव ने बताया कि जिस बिल्डिंग से मेरा भाई गिरा है वही 3-4 और युवक रहते हैं, छोटू यादव ने साफ तौर पर कहा कि इस मकान में रह रहे श्रवण यादव के अलावे अन्य और चार लोगों ने मिलकर हमारे भाई को शराब पिलाकर मार डाला , अब मृतक छत से […]