Month: June 2023

Noimg

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिदों में बकरीद की अदा की गयी नमाज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. बड़ी मस्जिद नारायणपुर, मदीना मस्जिद मधुरापुर, बीरबन्ना, बलाहा, नवटोलिया समेत अन्य मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी. समाजसेवी कुद्दुस अली ने बताया कि नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. हाफिज मो अशरफ अली ने मदीना मस्जिद में तकरीर पढ़ी. इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे. एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार व डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. DESK 04

Noimg

डीजे लदे पिकअप गाड़ी से किशोर को लगी ठोकर, मौत ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव पंचायत के हरिपुर टोले में बुधवार की देर शाम शादी समारोह के दौरान डीजे लदे पिकअप गाड़ी की ठोकर से कारे मंडल का पुत्र गोलू कुमार(7) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कारे मंडल चंडीगढ़ में मजदूरी कर गृहस्थी चलाता है. पिकअप गाड़ी इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इंदल मंडल पिता मोहित मंडल का बताया जा रहा है. गुरुवार की दोपहर बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी गोपालपुर पुलिस को दी. गोपालपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पिकअप गाड़ी को डीजे सहित जब्त कर लिया. DESK 04

Noimg

नवगछिया में हुआ ड्रीम्स ऑफिसर्स एकेडमी का शानदार शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के नया टोला में स्थित ड्रीम्स ऑफिसर्स एकेडमी में दिल्ली व पटना से आए प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेषज्ञों की टीम के द्वारा प्रथम बैच के प्रतिभागी का मार्गदर्शन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली व पटना से आए क्रमशः रमन कुमार एवं अमरेंद्र कुमार के परिचय सत्र से हुआ । कैरियर प्लस माध्यम कोचिंग सेंटर दिल्ली व चाणक्य आईएएस अकैडमी दिल्ली में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके रमन कुमार ने छात्रों से अपनी योग्यता व रूचि के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करने का सुझाव दिया उन्होंने सरल तरीके से विषय वस्तु को समझाने व समझने की प्रक्रिया को रखा । पटना से आए शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने तैयारी के दौरान हमारा फोकस किन बिंदुओं पर हो […]

Noimg

4 जुलाई को कलश यात्रा के साथ मंत्रोच्चार से गुंजायमान होगा नवगछिया का घाट ठाकुरबाड़ी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में 4 जुलाई से 16 जुलाई तक एकादश अभिषेकात्मक रूद्राभिषेक आयोजित होगा। जिसमें 4 जुलाई को सुबह 8 बजे से कलश शोभा यात्रा झांकियों सहित नगर का भ्रमण करते हुए यज्ञशाला पहुचेगी। यज्ञशाला में परमपूज्य स्वामी आगमानंद जी महाराज जी का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा एवं उनके द्वारा रूद्राभिषेक का भी शुभारंभ किया जाएगा। कलशयात्रा में सैकड़ों महिलाएं व धर्मावलंबियों की भागीदारी होगी। 5 जुलाई को 7:30 बजे से वेदपाठ, स्त्रोत पाठ, मंडप पूजन सहित 12:30 बजे से अभिषेक, 3 बजे मंच शुभारंभ, पुनः 7 बजे से अभिषेक व 10:30 बजे रात्रि में महाआरती का समय तय है। 6 जुलाई से 10:30 बजे से शिव महापुराण की कथा का वाचन ठाकुरबाड़ी के महंत […]

Noimg

नवगछिया के बिहपुर में शांति व सौहार्द के माहौल में मनायी गयी बकरीद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर में बकरीद शांति और सौहार्द के माहौल में मनायी गयी. खानका-ए- आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी व नायब सज्जादानशीं हजरत अली शब्बर खां फरीदी ने बकरीद की मुबारकबाद लोगों को दी. दोनों ने कहा कि बकरीद हमें इब्राहिम अलैहस्सलाम के सुन्नत को बरकरार रखने व भाई चारे का पैगाम देती है. बिहपुर, मिलकी, झंडापुर, बभनगामा, गौरीपुर, जमालपुर, हिरदीचक, सहौडी, नंनकार, जमालदीपुर, लत्तीपुर में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा कर देश दुनिया में शांति व तरक्की की दुआ मांगी. बिहपुर के जामा मस्जिद में बारिश से दो बार बकरीद की नमाज अदा की गयी. मौके पर हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, हाफिज काडी तारीक रजा, कर्रार खां, गुलाम पंजतन, रहबर खां, रहनमा खां मौजूद थे. […]

Noimg

श्रावणी मेला में कांवरियों को रेलवे विभाग से मिलेगी कई सुविधाएं, स्टेशन परिसर में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम- डीआरएम विकास कुमार चौबे ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, मालदा डीवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे स्पेशल सैलुन से भागलपुर के सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचे| इस दौरान बांका सासंद प्रतिनिधि पवन केसान, स्टेशन अधिक्षक दिपक कुमार, आरपीएफ इंचार्ज पियूष कुमार, एसएम राजेश बिहारी भारती के द्वारा भव्य स्वागत किया गया| इस दौरान बांका सासंद प्रतिनिधि पवन केसान ने रेलवे स्टेशन रोड जर्जर होने पर दुरुस्त करने की मांग, रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर ट्रेन का समय सारणी की सुचना पुरे शहर में होडिंग बोर्ड लगाकर देने की मांग, रेल यात्रियों एंव कांवरियों को ठहरने के लिए जगह बढाने की मांग किया गया, इन सभी विंदुओं पर डीआरएम विकास कुमार चौबे ने जल्द कार्य होने की बात कही गई| इस दौरान डीआरएम विकास कुमार चौबे ने मिडिया को बताया […]

Noimg

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भागलपुर शाखा द्वारा दो दिवसीय सावन फिस्ट एग्जीबिशन का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

लोगों ने जमकर किए खरीदारी और लजीज व्यंजन का भी चखा स्वाद भागलपुर,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भागलपुर शाखा के द्वारा सावन फीस्ट एग्जिबिशन का आयोजन भागलपुर के एक स्थानीय होटल में किया गया, 2 दिनों तक चलने वाला यह सावन फेस्ट एग्जीबिशन 29 और 30 जून को आयोजित की गई है जहां एक ही छत के नीचे ज्वेलरी बेडशीट सूट साड़ी राखी होम डेकोर लजीज व्यंजन बेकरी हैंडमेड प्रोडक्ट गेम्स और मनोरंजन के साथ कई चीजों का लुत्फ लोग उठा रहे हैं, आज सुबह से ही सावन फेस्ट एग्जीबिशन में लोगों की भीड़ देखी गई और लोगों ने जमकर खरीदारी भी की और लजीज व्यंजन का भी स्वाद चखा, कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन […]

Noimg

श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया जाएगा 11 अस्थाई स्वास्थ्य शिविर, कांवरियों को कैसी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी इसकी जानकारी लेने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सुल्तानगंज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,श्रावणी मेला में आने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में 11 अस्थाई स्वास्थ्य शिविर लगाई जा रही है। शिविर में किस तरह की चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है, इसकी जानकारी प्राप्त करने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार सिंह सुल्तानगंज पहुंचे। वही स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने वाले स्थलों का निरीक्षण किया। इसके बाद उनके द्वारा रेफरल अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। मौके पर मौजूद सीएस डॉ अंजना कुमारी एवं रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल से संयुक्त सचिव ने मेडिसिन इंडेक्स की जानकारी प्राप्त की। मुख्यालय रवाना होने से पूर्व उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य […]

Noimg

12वीं की छात्रा ने खाई सल्फास की गोली, उसकी चचेरी बहन ने बनाई थी गंदी फोटो ,करती थी ब्लैकमेल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला अंतर्गत कजरेली थाना क्षेत्र के तमौनी की रहने वाली 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा भागलपुर से नसरतखानी स्थित एक लॉज में रहती है। वहीं छात्रा के द्वारा 26 तारीख को लॉज से अपने घर जाकर सल्फास जहर खा लिया। इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया गया। वही आज छात्रा ने बताया कि लॉज में उसकी दूर की एक बहन राखी भी रहती है। जिसके द्वारा बाथरूम में नहाने के क्रम में उसका वीडियो बना लिया और वह अपने एक दोस्त तुलसी के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगी। वहीं छात्रा के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो राखी के द्वारा दोस्त के […]