Month: June 2023

Noimg

शाहपुर चौक पर स्थानीय लोगों के सहयोग से लगाया गया सीसीटीवी कैमरा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर चौक पर स्थानीय लोगों के सहयोग से बुधवार को भवानीपुर पुलिस में एएसआई मुकेश कुमार सिंह व मुकेश कुमार यादव की उपस्थिति में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया. सनद रहे कि बीस जून को सीएसपी लूट के इरादे से आये बदमाशों ने संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. वहीं रूपया निकालने पहुंचे ग्राहक शाहपुर निवासी सुनील मंडल की गोली मारकर हत्या कर दिया था. भयभीत दुकानदारों ने लगातार पांच दिनों तक दुकान बंद रखा था.घटना के दिन पहुंचे एसपी सुशांत कुमार सरोज ने चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया था. DESK 04

Noimg

बिहपुर के झंडापुर पूरब पंचायत के नवटोलिया में महिला ने की आत्महत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर के झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड तीन स्थित नवटोलिया में महिला ने गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला चानो यादव की पत्नी मौसम देवी (20) है. बताया गया कि मौसम देवी को मंगलवार की देर रात पति चानो यादव से झगड़ा हुआ था. इसी गुस्से में मौसम देवी पंखे से झूल गयी. महिला के गले में निशान साफ तौर पर दिख रहा था. आनन-फानन में पति व अन्य परिजनों ने उसे पंखे से उतारा और बिहपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज को लेकर भर्ती कराया. महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बुधवार की सुबह मृतका के मायके गोपालपुर, घोघा के परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची मौसम की […]

Noimg

कटाव निरोधी कार्य के आड़े आ रहे 9 कमरे के पक्के के मकान को जबरन जेसीबी से तोड़ डाला,थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र के तिनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला में कटाव निरोधी कार्य के आड़े आ रहे नौ कमरे के पक्के के मकान को बिना मकान मालिक की सहमति के जनप्रतिनिधियों एवं कटाव निरोधी कार्य करवा रहे ठेकेदार ने मिलकर जबरन जेसीबी से तोड़ डाला. इस बीच मकान मालिक आदर्श कुमार व पिता योगेंद्र ठाकुर एवं घर की महिलाएं अपना मकान बचाने के लिए जनप्रतिनिधियों से हाथ जोड़कर आरजू मिन्नत करते रहे. जब जनप्रतिनिधियों ने इनकी एक भी नहीं सुनी तो इन्होंने रंगरा थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल को फोन पर मामले की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि आप थाना में आवेदन दीजिए. लेकिन रंगरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई. […]

Noimg

पुनामा प्रताप नगर हाईस्कूल के पास घायल उल्लू का रेस्कू ||

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना के पुनामा प्रताप नगर में हाईस्कूल के पास घायल उल्लू का रेस्कू किया गया. बताया गया कि हाइस्कूल के पास ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उल्लू को देखा. अभितेष कुमार ने घायल उल्लू को अपने घर लेकर आ गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना भागलपुर के वन विभाग को दिया. वन विभाग के राकेश कुमार यादव अपने सहयोगी के साथ पुनामा प्रताप नगर के अभितेश कुमार के घर पहुंचे. शिवम कुमार, सोनू कुमार, सुभाष प्रसाद सिंह, सत्यम कुमार ने घायल उल्लू को वन विभाग की टीम को सौंप दिया. वन विभाग के टीम घायल उल्लू को इलाज के लिए सुंदरवन लेकर गई. DESK 04

Noimg

महिला द्वारा ससुराल वालों पर आग लगाकर जान से मारने का प्रयास का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक थाना के खरीक बाजार निवासी मणिकांत दास की पत्नी शीला देवी ने ससुराल वालों पर आग लगाकर जान से मारने के लिए प्रयास करने का आरोप लगाई है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने खरीक थाना को आवेदन दी है. पीड़ित महिला के द्वारा दिए आवेदन के अनुसार सुलोचना देवी, शिवानी कुमारी, मुस्कान कुमारी, मणिकांत दास, कविता देवी ने मुझे घर में अधमरा कर छोड़ दिया. घर के गैस सिलेंडर में आग लगाकर मुझे जान से मारने की कोसिस की गई. मैं मणिकांत की दूसरी पत्नी हूं. सौतन, सौतन की बेटी, देवर देवरानी सभी मिलकर मुझे रास्ते से हटाना चाहती है. DESK 04

Noimg

बाल भारती विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स टीम ट्रेनिंग के लिए बरौनी रवाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कैंप में परेड, मैप रीडिंग, फायरिंग, ऑप्टिकल ट्रेनिंग, सेल्फ डिफेंस का दिया जाएगा प्रशिक्षण 23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के द्वारा बरौनी ओटीए एनसीसी कैंप में बाल भारती विद्यालय के 29 कैडेट्स बुधवार को बरौनी के लिए प्रस्थान की। 29 कैडेट्स में 19 लड़के एवं 9 लड़कियां हैं। बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे ने यह जानकारी दी कि बरौनी कैंप में पूरे बिहार से 350 एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे। इस कैंप में परेड, मैप रीडिंग, फायरिंग, ऑप्टिकल ट्रेनिंग, सेल्फ डिफेंस आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर बालभारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डी पी सिंह मौजूद थे। DESK 04

Noimg

गुरु पूर्णिमा पर साईंनाथ मंदिर में सत्संग एवं महाप्रसाद कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल का पहला नवनिर्मित भव्य श्री शिर्डी साईंनाथ मंदिर साईंनगर सहौरा में गुरु पूर्णिमा के उत्सव परम पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देशानुसार श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में साईंनाथ मंदिर परिसर में सत्संग एंव महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा के दिन 3जुलाई को कार्यक्रम तय किया गया । इस अवसर पर गुरु चरण पादुका पुजन सत्संग भजन एंव महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम तय है . उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने दिया वहीं उन्होंने ने कहा की गुरु पूर्णिमा को भारत में बहुत ही श्रद्धा-भाव से मनाया जाता है। वैसे तो प्रत्येक पूर्णिमा पुण्य फलदायी होती है। परंतु हिंदी पंचांग का चौथा माह आषाढ़, जिसके पूर्णिमा को […]

Noimg

कदवा के बोड़वा टोला में, सर्प दंश से एक आशा कार्यकर्ता की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कोसी पार कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा में बुधवार के दिन सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई. मृतिका पवन कुमार सिंह की पत्नी मीना देवी है. मीना देवी एक आशा कार्यकर्ता के रूप में काम करती थी. परिजनों ने बताया कि- मीना देवी दिन के करीब 09:30 बजे पैदल हीं घर से निकल कर बासावटो के रास्ते अपने क्षेत्र भ्रमण में जा रही थी. जहां रास्ते में हीं उसे सांप ने काट लिया. कुछ हीं देर बाद महिला की नाज़ुक स्थिति हो जाने पर परिजनों ने उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने के बाद महिला की मौत हो गई. मीना देवी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम […]