Month: December 2024

Noimg

राजस्थान के जाने माने डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल व डूण्डलोद पब्लिक स्कूल की टेलेन्ट सर्च परीक्षा 22 दिसम्बर को ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर : डूण्डलोद ग्रूप ऑफ स्कूल्स के शेखावाटी क्षेत्र में स्थित डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल, बलवन्तपुरा और डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद की टेलेन्ट सर्च परीक्षा-2025 का आयोजन 22 दिसम्बर 2024 को पटना और भागलपुर में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगी। पटना में परीक्षा का सेंटर ऑरकेड बिजनस कॉलेज, राजेन्द्र नगर में और भागलपुर में परीक्षा का सेंटर सत्यम वेव स्कूल, खन्जरपुर भागलपुर होगा। इस परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को हॉस्टल में एडमिशन पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसमें हॉस्टल शुल्क में छूट भी दी जाएगी। डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या इन्दु सोनी और डूण्डलोद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जी.प्रकाश ने बताया कि दोनों विद्यालय एक-दूसरे से 2 किलोमीटर की दूरी […]

Noimg

पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रामवचन कुमार की निधन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रामवचन कुमार की मौत गुरुवार की देर रात हो गयी. मृतक सिपाही का पुत्र रवि कुमार ने बताया कि पिता रामवचन कुमार औरंगाबाद जिला के जमौर थाना पीपरा के रहने वाले थे. नवगछिया में सेवा दे रहे थे. भागलपुर से बदली होकर नवगछिया आये थे. पिता को पैरालाइसिस था. कभी-कभी मिर्गी का दौरा भी पड़ता था. भवानीपुर में डेरा लेकर परिवार के साथ रहते थे. गुरुवार की रात्रि में खाना खाकर डेरा में सोये थे. देर रात सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने जांच के पश्चात मृत घोषित कर दिया. नवगछिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में करवा अंतिम संस्कार […]

Noimg

राष्ट्रीय लोक अदालत में 530 मामले का निष्पादन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 530 मामले का निष्पादन किया गया. 2,18,52,155 रुपये की राशि का समझौता हुआ. 1,55,73,705 रुपये ऋण की वसूली की गयी. बीएसएनएल के एक मामले में 3200 रुपये का समझौता हुआ. 3200 रुपये ऋण वसूली की गयी. मोटर एक्ट के चार मामले का निष्पदान किया गया. 26 लाख रुपये का समझौता किया गया. समझौते के आधार पर सुलहनीय 162 मामले का निष्पादन किया गया. बिजली बिल के 28 मामलों का निष्पादन किया गया. नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए तीन बेंच बनाये गये थे. प्रथम बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार व पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार मौजूद थे. […]

Noimg

जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य में दरार आ जाने से ग्रामीणों में दहशत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य में दरार आ जाने से ग्रामीणों में दहशत हैं. बताया गया कि तीन वर्ष पहले जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के कटाव में चार सौ परिवार का घर कटकर नदी में विलीन हो गया था. गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य किया गया था. इस बार कोसी नदी करंट गांव की ओर हैं. किए गए कटाव निरोधी कार्य में दरार आने से ग्रामीणों में दहशत हैं. लगभग 50 मीटर कटाव निरोधी कार्य में दरार आया है. यदि कटाव आरंभ हुआ तो किनारे में दर्जनाें लोगों का कोसी नदी में कट कर विलीन हो जायेगा. गांव के मु. इश्तेखार ने बाताया कि कटाव निरोधी कार्य में हुए […]

Noimg

निःसहाय दिव्यागों के बीच वस्त्र का हुआ वितरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय अमरपुर परिसर में ब्रह्मदेव सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की तरह विद्यालयी बच्चों व निःसहाय दिव्यागों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया.इस अवसर पर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने सैकड़ों बच्चों व निःसहायों के बीच गर्म कपड़े/टी शर्ट का वितरण किया. कार्यक्रम का संयोजन व संचालन समिति के रंजन कुमार चौधरी ने किया. इस मौके पर विधायक श्री शैंलेंद्र ने इस कार्य की पूरी तरह से मानवता व परोपकार को समर्पित बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्य से समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है.वहीं उपस्थित राउवि की प्रभारी प्रधानाध्यापिका भवानी देवी व मवि की प्रभारी प्रध्यानाध्यापिका बिंदु रानी समेत समिति के उमेश साह, वार्ड सदस्य सुजीत कुमार, दिनेश चौधरी, […]

Noimg

वन्य जीवों का अवैध शिकार , व्यापार व तस्करी में प्रयुक्त बाइक जप्त ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर के बलाहा से बीरबन्ना चौक जाने वाली चौदह नंबर रोड के पास राइन टोला में प्रतिबंधित वन्य जीवों का अवैध शिकार , व्यापार व तस्करी में प्रयुक्त बाइक BR10AS5529 को पीएसआई आकांक्षा सिन्हा ने शनिवार को जप्त कर लिया है. आकांक्षा सिन्हा ने बताया कि जब्त बाइक बीरबन्ना चकरामी के सूकर अली का पुत्र मो तैयब अली का है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अन्य आरोपित को भी जल्द ही गिरफ्तार करेगी. ज्ञात हो कि वन विभाग बिहपुर के वन परिसर पदाधिकारी ने बाइक सवार के विरूद्ध झोला में रखकर प्रतिबंधित पक्षियों का तस्करी का आरोप लगाकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 व भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धारा के तहत केस दर्ज कराया […]

Noimg

शराबी पति नें ली दहेज के लिए अपनी पत्नी की जान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के नगरह में घटी घटना नवगछिया : दहेज के लिए सुसराल में शराब के नशा में पति ने महिला की फांसी का फंदा लगा कर हत्या कर दी. मृत महिला नवगछिया थाना नगरह के सावन मंडल की पत्नी प्रियंका देवी है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. मृत महिला की मां ने बतायी कि प्रियंका देवी का मायका नगरपाड़ा है. दो वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से प्रियंका देवी की शादी सावन मंडल के साथ हुई थी. शादी में एक लाख नकद, फर्नीचर, जेबर दिया था. शादी के बाद से सावन मंडल दहेज में बाइक की मांग करने लगे. दहेज नहीं देने पर मेरी पुत्री को मानसिक व शारीरिक रूप से […]

Noimg

सीटेट की परीक्षा में बाल भारती विद्यालय से चार मुन्ना भाई बहन धराये ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गौशाला रोड़ में स्थित बाल भारती विद्यालय में सिटेड पेपर वन का परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में दूसरे के बदले दे रहे शिक्षक पात्रता पेपर वन परीक्षा दे रहे चार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित झारखंड प्रदेश के गौड्डा जिला के बलबड्डा थाना के चौरा निवासी शालू प्रिया, बांका जिला के अमरपुर थाना के गरी मोहनपुर निवासी पियंका कुमारी, बांका जिला अमरपुर थाना के मकदुमा निवासी अमरजीत कुमार, भागलपुर जिला के रंगरा प्रखंड के झल्लुदास टोला रंगरा निवासी आर्यन कुमार को केंद्राधीक्षक ने पकड़ कर नवगछिया थाना की पुलिस को सौंप दिया. बताया गया कि शालू प्रिया डेजी कुमारी के बदले परीक्षा […]