Month: December 2024

Noimg

मरीज क़ो मृत घोषित करने के बाद मायागंज अस्पताल में परिजनों का आक्रोश

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर में देर रात मायागंज अस्पताल में एक मरीज क़ो मृत घोषित करने के बाद परिजन आक्रोषित हो गए. गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर हमला बोल दिया. इमरजेंसी में तैनात एक चिकित्सक डॉक्टर आवेश के सिर पर फायर सिलेंडर फेंक कर मार दिया. परिजनों ने जबरन इमरजेंसी गेट का ताला तोड़ दिया. दरअसल नाथनगर थाना क्षेत्र के रान्नुचक निवासी टुनटुन सड़क हादसे में घायल होने के बाद एंबुलेंस चालक ने बिना ऑक्सीजन के ही अस्पताल तक पहुंचाया. अस्पताल आते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन आक्रोश हो उठे और उन्होंने डॉक्टरों पर ही हमला बोलना शुरू कर दिया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल में हंगामा हुआ. DESK 04 B

Noimg

कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का विधायक युसुफ सलाहउद्दीन ने निरीक्षण किया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

अजय कुमार,सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा। पूर्वी कोसी तटबंध के खजूरदेवा चौक से डेंगराही घाट के बीच कोसी नदी पर 2680 मीटर लंबा 414 करोड़ 74 लाख की लागत से निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण विधायक यूसुफ सलाहुद्दीन ने किया. पुल निर्माण साईट पर मौजूद रचना कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर कमलकांत, प्रोजेक्ट डायरेक्टर कामता प्रसाद व उज्जवल राज से विधायक ने निर्माण कार्य की जानकारी ली. विधायक ने बताया की डेगराही घाट पर पुल निर्णन मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. जिसको लेकर नदी के दोनों साईट पर प्लांट लगाया गया है. पुल निर्माण 36 महीने में पूरा करना है.हालांकि सात महीने बीत चुके हैं.कंपनी ने निर्धारित समय के अंदर कार्य पूरा कर लेने का आश्वासन […]

Noimg

18 केन्द्रों पर आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण मे संपन्न ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

सहरसा।केंद्रीय शिक्षक पात्रता जांच परीक्षा शनिवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न 18 केंद्रों पर आयोजित की गयी।परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। परीक्षा कॉर्डिनेटर रमेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के कुल 18 केंद्रों के लिए उन्हें कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। परीक्षा के दोनों पालियों में नौ हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। वहीं रविवार को भी 18 केंद्रों पर परीक्षा होगी।शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित की गयी है।परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों से कुल छह परीक्षार्थियों को आधार मैच नहीं होने एवं अन्य कारणों से डिटेन किया गया है।सभी से पूछती एवं वृहत जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही फर्जी या मुन्ना भाई कहा जा सकता है।उन्होंने बताया कि रविवार को भी सभी […]

Noimg

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता का हुआ आगाज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर टीएमबीयू में आठ साल बाद वार्षिक खेलकूद सह एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विवि स्टेडियम में 14, 15 व 16 दिसंबर को आयोजन कर रहा है जिसका विधिवत्त उद्घाटन किया गया . टूर्नामेंट में कुल 14 इवेंट शामिल किए गए हैं.विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि कुल 17 टीमें भाग लिया। इसमें पुरुष व महिला टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता में अंगीभूत, संबद्ध व बीएड कॉलेजों की टीम भाग किया 400 से अधिक खिलाड़ियों खेल का हिस्सा बन है टूर्नामेंट में 14 इवेंट से शुरू हुई खेल का लाइव टेलिकास्ट भी सोशल मीडिया के जरिए किया गया कार्यक्रम में शहर के गणमान्य बुद्धिजीवियों व खेल प्रेमियों शामिल थे। इवेंट समापन 16 दिसंबर को दोपहर तीन बजे स्टेडियम में […]

Noimg

भागलपुर क्रिकेट लीग में विक्रमशिला वॉरियर ने जीता फाइनल खिताब ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन 3 का आयोजन सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में किया गया । बीसीएल के लीग चरण के खेले गए फाइनल मुकाबले में विक्रमशिला वारियर ने बटेश्वर पलटन को 36 रन से हरा दिया । बटेश्वर पलटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी में विक्रमशिला वारियर ने अपने 20 ओवर में 03 विकेट खोकर 144 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिलकामांझी फाइटर कि टीम ने 18.5 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 108 रन ही बना पाई और मैच को हार गई इस फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सुदर्शन रहे मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए पैनल के राजीव कुमार मिश्रा (बक्सर) व मनोहर […]

Noimg

द्वारिकापुरी में तुलसी परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का हो रहा है आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : तुलसी परिवार धार्मिक संस्था के द्वारा 14 से 20 दिसंबर तक द्वारिकापुरी कॉलोनी में तुलसी परिवार के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस भागवत कथा में संत ऋषिवर प्रवचन करता किरिट बाबा शामिल रहेंगे इस भागवत कथा को लेकर भव्य क्लब शोभा यात्रा निकाला गया जो शोभा यात्रा खाटू श्याम मंदिर से निकलकर गौशाला मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। इसको लेकर इस भागवत कथा के आयोजन समिति के विष्णु खेतान ने शहरवासी से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालु आगे और भागवत कथा का कथा सुनें। DESK 04 B

Noimg

भागलपुर – साहिबगंज, भागलपुर – किऊल खंड ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

पर टिकट चेकिंग, 247 बेटिकट यात्री धाराएं @ 1,22,100/- का जुर्माना वसूला गया। प्रदीप विद्रोहीभागलपुर। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने रेलवे नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और अवैध यात्रा को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। शनिवार को साहिबगंज – भागलपुर और भागलपुर – किऊल खंडों में एक व्यापक टिकट जांच अभियान चलाया गया। इसमें प्रमुख स्टेशन जैसे साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, अभयपुर और कजरा शामिल थे।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मालदा, सुदेब भट्टाचार्य के निर्देशानुसार यह अभियान आयोजित किया गया। इसमें वाणिज्य निरीक्षकों – फूल कुमार शर्मा, प्रणय कुमार, संजीव कुमार गुप्ता, सुधांशु आर्य – के साथ मालदा मुख्यालय से वाणिज्यिक और टिकट जांच कर्मचारियों, तथा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने हिस्सा लिया। यह अभियान […]

Noimg

वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

कहलगांव 471वादों का हुआ निपटारा 71 लाख 59 हजार 423 रुपये की राशि की हुई वसूली। प्रदीप विद्रोहीकहलगांव (भागलपुर)। प्रथम बेंच जिसकी न्यायिक पदाधिकारी अवर न्यायाधीश शिल्पा प्रशांत मिश्रा और अधिवक्ता श्री राजेन्द्र कुमार सिंह कि बेंच में कुल 235 वादों का निपटारा किया गया। 54 लाख 65 हजार 251 की राशि पर समझौता हुआ और 33 लाख 1751 रुपया की वसूली हुई। दूसरे बेंच जिसमें न्यायिक पदाधिकारी नीलम कुमारी और अधिवक्ता शंकर प्रसाद चौधरी थे कि बेंच में कुल 242 वादों का निपटारा किया गया। 1 करोड़ 72 लाख 43 हजार 408 रुपया की राशि पर समझोता हुआ। 38 लाख 87 हज़ार 672 रुपया की वसूली हुई।निष्पादित सभी मामले इस प्रकार रहे।स्टेट बैंक के 72, यूको बैंक 228, ग्रामीण […]

Noimg

प्रतिबंधित जाल जब्त करने पहुंची वन विभाग की टीम को मछुआरों ने खदेड़ा, थाने में मामला दर्ज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रदीप विद्रोहीभागलपुर।वन विभाग की टीम ने शनिवार को कहलगांव के गंगा नदी में डॉल्फिन अभयारण्य क्षेत्र से मछुआरों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधित जाल को जब्त किया। वन विभाग की टीम का नेतृत्व वन प्रमंडलीय पदाधिकारी भागलपुर श्वेता कुमारी के द्वारा किया गया। टीम में शामिल फॉरेस्टर विजय कुमार सिंह एवं वनरक्षी ने बताया कि डॉल्फिन अभयारण्य क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर लगाए गए करीब एक क्विंटल प्रतिबंधित जाल को जप्त किया गया। हालांकि काफी संख्या में मछुआरे महिला एवं पुरुष जूटकर वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे और जब्त जाल लेकर जाने की कोशिश किया। इधर विरोध के बाद गंगा तट पर अफरातफरी मच गई। वन विभाग की टीम भाग खड़े हुए। घटना की सूचना कहलगांव के एसडीएम […]