Month: December 2024

Noimg

हाई स्कूल नारायणपुर की कृषि योग्य जमीन का बंदोबस्ती लंबित, किसानों में निराशा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : हाई स्कूल नारायणपुर की करीब 22 एकड़ कृषि योग्य भूमि का बंदोबस्ती संबंधी फाइल पिछले तीन महीनों से डीईओ कार्यालय में लंबित पड़ी हुई है, जिससे किसानों में मायूसी का माहौल है। किसानों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने सितंबर महीने में ही डीईओ कार्यालय में बंदोबस्ती आदेश की मांग संबंधी फाइल भेज दी थी, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, कृषक मो शोएब आलम और नरेंद्र यादव का कहना है कि जेपी कॉलेज नारायणपुर की करीब 25 बीघा जमीन का बंदोबस्ती 24 अक्टूबर को हो चुका है, जबकि हाई स्कूल की जमीन का बंदोबस्ती अब तक नहीं हो सका है। किसानों का कहना है कि खेत के […]

Noimg

ईसीआर में मान्यता प्राप्त चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की जीत, कर्मचारियों में खुशी की लहर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर) में हुए मान्यता प्राप्त चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (ईसीआरईयु) ने त्रिकोणीय मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है, खासकर ट्रैकमेंटेंरों के बीच। इस चुनाव में ईसीआरईयु को रकटा रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेंर एसोसिएशन का समर्थन भी प्राप्त था, जिसने इस जीत को ट्रैकमेंटेंरों की जीत बताया। रकटा और ईसीआर के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रगुप्त कुमार ने ईसीआरईयु को बधाई दी और कहा कि यह जीत विशेष रूप से ट्रैकमेंटेंरों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने वर्षों से असमानता का सामना किया है। चन्द्रगुप्त कुमार ने आगे कहा, “वर्तमान फेडरेशनों से आहत ट्रैकमेंटेंरों और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने ईसीआर में तीसरे विकल्प के रूप में […]

Noimg

चोरी के समान के साथ तीन को पुलिस नें किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : चोरी के समान के साथ नवगछिया थाना की पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित मश्जिदरोड नवगछिया निवासी आशुतोष कुमार, गोपालपुर थाना के लत्तीपाकर निवासी सूरज कुमार एवं एक नवालिग लड़का को गिरफ्तार किया. 12 दिसंबर को तीन बजे रात्रि में पुलिस हड़िया पट्टी में भ्रमणशली थे तो देखा कि तीन लड़का अपने माथा व कंधा पर बोरा लेकर तेजी से जा रहा था. जिसे देखने से संदिग्ध लग रहा था. उक्त तीनों लड़कों को रोक कर पूछा तो बताया कि हम लोग दिल्ली से आ रहे हैं. टिकट मांगने पर टिकट नहीं दिखाया. शंका होने पर सख्ती से पूछताछ किया तो बताया कि यह चोरी का समान हैं . हम लोग स्टेशन रोड के विक्की […]

Noimg

बुटनी धार से पुलिस ने किया अज्ञात युवती का शव बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र बुटनी धार से पुलिस ने अज्ञात युवती का शव बरामद किया. मछुआरा बुटनी धार में मछली मार रहे थे. जाल में युवती का शव फंस गया. जाल को बाहर निकाला, तो युवती के शव देख सूचना पुलिस को दी. कदवा थाना, ढोलबज्जा थाना, नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा बनाया और बताया कि हत्या कर छिपाने के लिए शव को पानी में डाल दिया. शव के कमर में एक चादर में ढेर सारी मिट्टी बांध कर डूबा दिया गया था. युवती का पहले से दो अंगुली कटी है. युवती के शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं है. युवती के पीला कुर्ती, ब्लैक जिंस पहने है. पुलिस ने शव की पहचान […]

Noimg

टाटा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से जख्मी, दाहिना पांव कटा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अनुमंडल अस्पताल से मायागंज भागलपुर रेफर नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला के समीप गुरुवार की दोपहर करीब 12:06 बजे 28181 टाटा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर भागलपुर, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती चौक वार्ड संख्या 13 निवासी राजू कुमार मंडल पिता स्व शेखर मंडल बुरी तरह जख्मी हो गया। राजू का दाहिना पांव घुटने के नीचे ट्रेन से कट कर अलग हो गया। बाएं पांव व हाथों में गंभीर जख्म है। नवगछिया रेल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उठाकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी […]

Noimg

पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

पिकअप वाहन सहित 3210 बोतल कुल 577.80 लीटर विदेशी शराब व एक मोबाइल जप्त नवगछिया। ख़रीक थाना पुलिस एवं एएलटीएफ बिहपुर के द्वारा बुधवार को वाहन जांच के क्रम में नवगछिया की ओर से आ रहे सफेद रंग के टाटा पिकअप वाहन को रोकने का इशारा करने पर पिकअप चालक वाहन को रोककर भागने लगा। वही मौजूद पुलिस बलों के द्वारा संदेह के आधार पर खदेड़कर उसे पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति गोड्डा जिलांतर्गत देवडार थाना क्षेत्र के जामकुंदर निवासी सोफियान अंसारी पिता मो आजाद अंसारी बताया गया। वही उक्त पिकअप वाहन की तलासी लेने पर डाला के नीचे बने तहखाने से विनब्रोज 7 पीएम व्हिस्की ब्रांड का 180 एमएल का 3210 बोतल, कुल 577.80 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। […]