Month: December 2024

Noimg

सड़क हादसे में युवक की बारात जाते समय दर्दनाक मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

भागलपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारात जाते समय 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी नटू मंडल के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।बतादे कि मृतक नीतीश अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर गांव के ही दादा के बेटे की बारात में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में अचानक हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। मायागंज अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नीतीश को मृत घोषित कर दियावही मृतक […]

Noimg

कैंप जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप, जांच के लिए पहुंचे अधिकारी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के कैंप जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा पर गंभीर आरोपों की जांच को लेकर एसडीओ और सिटी डीएसपी जेल पहुंचे। जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों अधिकारियों ने घंटों जेल के अंदर उपाधीक्षक और अन्य कर्मियों से पूछताछ की। अधीक्षक पर वित्तीय अनियमितता, अपराधियों से सांठगांठ, और कर्मचारियों को भद्दी-भद्दी गालियां देने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इसके अलावा, कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक से मुलाकात का मामला भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में जेल अधीक्षक और मुकेश पाठक की खास मुलाकात रिकॉर्ड हुई है, जिसकी जांच एसडीओ ने की। गौरतलब है कि जेल के उपाधीक्षक, कक्षपाल सहित 36 कर्मियों ने अधीक्षक राजीव झा पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब यह देखना अहम होगा कि बिहार सरकार और वरीय अधिकारी […]

Noimg

केंद्रीय विद्यालय में संपन्न हुआ भारतीय भाषा उत्सवप्रदीप विद्रोही ||GS NEWS

कहलगांवबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कहलगांव (भागलपुर) ।केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी कहलगांव में 4 दिसंबर से चल रहे भारतीय भाषा उत्सव का 11 दिसंबर बुधवार को धूमधाम से समापन किया गया। भारतीय भाषा उत्सव, भाषा विविधता और एकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाने वाला एक कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम, महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती के दिन 11 दिसंबर को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के ज़रिए विविध भारतीय भाषाओं को सीखने को बढ़ावा दिया जाता है और भाषाई विविधता में भारत की एकता का अनुभव कराया जाता है।इस वर्ष के भारतीय भाषा उत्सव का थीम,भाषाओं के माध्यम से एकता रही,जो यह दर्शाती है कि भारत की विविध भाषाई परंपराएँ राष्ट्रीय एकता को कैसे प्रोत्साहित करती है। एक सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण करती हैं। सुब्रह्मण्यम भारती […]

Noimg

मां ने की सुसाइट, बेटे की मौत से थी मर्माहत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रदीप विद्रोहीकहलगांव (भागलपुर)। करीब 28 दिन पूर्व बेटे की अकाल मौत से मां विचलित थी। बेटे के वियोग में मां अंदर ही अंदर विलख रही थी। इसका वियोग का अंदाज परिवार वालों के बीच भी था। लेकिन यह अंदाजा किसी को नहीं था कि मां लक्ष्मी देवी (28 वर्ष) अपने बेटे के वियोग में एक दिन खुद खुदकुशी कर लेगी। मृतिका प्लास्टिक की रस्सी के सहारे बिजली के पंखे में झूल कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कहलगांव स्थित श्यामपुर पंचायत के गंगलदई निवासी मृतका के पति कुनकुन मंडल उर्फ हरेराम मंडल जो घोघा स्थित ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था को जब घटना की सूचना बुधवार की सुबह करीब नौ बजे मिली तो वह […]

Noimg

यात्री ने सोशल मीडिया पर रेल मंत्री को टैग करते ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

हुए चाय की फरमाइश की, पल में मिली गर्म चाय प्रदीप विद्रोहीभागलपुर। मडगांव तेजस एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री सूर्यांश ने यात्रा के दौरान चाय का ऑर्डर किया और अटेंडेंट ने उन्हें बताया कि ट्रेन में चाय उपलब्ध नहीं है, केवल कॉफी ही दी जा सकती है। निराश यात्री ने इस अनुभव की शिकायत सोशल मीडिया पर की और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए इस मामले का समाधान मांगा। शिकायत के कुछ ही मिनटों बाद मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई की और तुरंत यात्री को चाय उपलब्ध कराई। अगले ही पल खुश यात्री ने सोशल मीडिया पर इस त्वरित समाधान की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी […]

Noimg

बांका उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: गिट्टी लदे ट्रक से 318 पेटी शराब जप्त, तीन तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बांका। बाराहाट थाना क्षेत्र के मोतीहाट के पास उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिट्टी लदे एक ट्रक से 318 पेटी विदेशी शराब जप्त की है। इस दौरान तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। जप्त शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दुमका से गिट्टी लोडेड ट्रक मधेपुरा जा रहा है, जिसमें शराब छिपाकर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार और दरोगा दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने बाराहाट थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान बौंसी की ओर से […]

Noimg

महज पांच वर्षों में उड़नपरी दीप्ति के घर जिला व स्टेट लेवल के डेढ़ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

सौ गोल्ड, सिल्वर मेडल, ओलंपिक में हिस्सा लेने की कर रही तैयारी @ ताजा उपलब्धि में तीन दिवसीय इंटर कॉलेज यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सीनियर महिला वर्ग के 400 सौ, 200 सौ व 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीत कर दीप्ति ने तहलका मचा दी। बेस्ट एथेलेटिक्स ट्रॉफी के साथ 400 व 100 मीटर रिले दौड़ में भी दीप्ति की टीम को गोल्ड मिला। प्रदीप विद्रोहीभागलपुर : महज 21 की उम्र को छू रही भागलपुर स्थित कहलगांव के एक छोटे से कस्बे किशनदासपुर की उड़नपरी एथेलेटिक्स दीप्ति के घर का एक कमरा मेडलों से भर चुका है। पिछले पांच वर्षों के दरम्यान जिला और स्टेट लेवल के स्कूल व कॉलेज के गेम्स में दीप्ति की यह उपलब्धि उसके संघर्ष […]

Noimg

मां ने की सुसाइट, बेटे की मौत से थी मर्माहत ||GS NEWS

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाDESK 04 B0

प्रदीप विद्रोहीकहलगांव (भागलपुर)। करीब 28 दिन पूर्व बेटे की अकाल मौत से मां विचलित थी। बेटे के वियोग में मां अंदर ही अंदर विलख रही थी। इसका वियोग का अंदाज परिवार वालों के बीच भी था। लेकिन यह अंदाजा किसी को नहीं था कि मां लक्ष्मी देवी (28 वर्ष) अपने बेटे के वियोग में एक दिन खुद खुदकुशी कर लेगी। मृतिका प्लास्टिक की रस्सी के सहारे बिजली के पंखे में झूल कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कहलगांव स्थित श्यामपुर पंचायत के गंगलदई निवासी मृतका के पति कुनकुन मंडल उर्फ हरेराम मंडल जो घोघा स्थित ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था को जब घटना की सूचना बुधवार की सुबह करीब नौ बजे मिली तो वह […]

Noimg

दरोगा बताकर लिया 12 लाख रुपए का दहेज:32 लाख में तय हुई थी शादी; लड़के ने कहा था- ट्रेनिंग चल रही है, लड़कीवालों की पड़ताल में निकला फर्जीभागलपुर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

आरोपी फर्जी दरोगा। आरोपी ने किसी दोस्त की वर्दी पहनकर फोटो खिंचवाई थी और लड़कीवालों को भेजा था। – Dainik Bhaskarआरोपी फर्जी दरोगा। आरोपी ने किसी दोस्त की वर्दी पहनकर फोटो खिंचवाई थी और लड़कीवालों को भेजा था।भागलपुर के नवगछिया के बलहा गांव से एक फर्जी दरोगा की कहानी सामने आई है। आरोप है कि शादी के लिए एक लड़के ने लड़की वालों को खुद को ट्रेनी दरोगा बताया। इसके बाद शादी तय हुई। लड़के वालों ने दहेज के रूप में 32 लाख रुपए की डिमांड की। लड़की वालों ने 12 लाख रुपए दे भी दिए, लेकिन बाद में मामला खुला तो पता चला कि लड़का फर्जी दरोगा है। मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी फर्जी दरोगा की […]