Month: December 2024

Noimg

भवानीपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी जगदीश रविदास के घर के सामने से रविवार की रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच बाइक चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक, जगदीश पटना जाने के लिए गांव के ही गौतम कुमार मंडल से नारायणपुर रेलवे-स्टेशन तक जाने के लिए बाइक मांगने गए थे। उन्होंने बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर भोजन करने के दौरान किसी ने बाइक चुरा ली। घटना की जानकारी मिलने पर भवानीपुर पुलिस को सूचना दी गई। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और कार्रवाई की जा रही है। DESK 04 B

Noimg

जयपुर चूहर पूरब (बलाहा) में पंचायत सरकार भवन के निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : जयपुर चूहर पूरब (बलाहा) पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत सरकार भवन के नगरपारा दक्षिण (नगरपारा) के जवाहर नवोदय विद्यालय के दक्षिण पश्चिम भाग में निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड सदस्य राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह स्थान पंचायत के लिए उपयुक्त नहीं है, और यह जनता के साथ नाइंसाफी होगी। सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण का निर्णय जब प्रतिनिधियों और आम जन को पता चला, तो सभी ने इसके खिलाफ आवाज उठाई। ग्रामीण राजू शर्मा ने कहा कि जहां पंचायत भवन बनाना प्रस्तावित है, वहां इस पंचायत के लोगों की आबादी नगण्य है, जिससे यह निर्णय गलत प्रतीत होता है। पंच आदित्य कुमार मनोज ने भी […]

Noimg

क़ृषि उधमी प्रशिक्षण का हुआ समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : ग्राम कचहरी ढोलबज़्ज़ा कार्यालय में युकों आरसेटी भागलपुर द्वारा आयोजित क़ृषि उधमी प्रशिक्षण का समापन किया गया. सभी सफल उधमीयों के बिच सर्टिफिकेट का वितरण किया. युकों आरसेटी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के योग्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं व युवतिओं को प्रशिक्षण करा कर आर्थिक लाभ दिलवाया जा रहा हैं . जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उम्मीदवार स्वबलम्बी बन स्वरोजगार कर सके. संस्था के निदेशक आनंद कुमार सिंह, ढोलबज़्ज़ा के सरपंच सुशांत कुमार, कार्यक्रम समन्वयक गुरु गोविन्द शुक्ल, राजीव पांडे जी सिद्दार्थ जी आदि मौजूद थे . DESK 04 B

Noimg

नवगछिया में डिलीवरी के बाद जच्चा की मौत, आशा कार्यकर्ता का कारनामा आया सामने ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में हर माह हो रही घटना, प्रशासन बन रहा अनजान नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से भागलपुर रेफर करने के दौरान एक महिला की मौत हो गई है, जिसके बाद एक बार फिर कमीशन के कारोबार और स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। यह ताजा मामला रंगरा प्रखंड के बैसी गांव के धनिक लाल मंडल की पत्नी देवकी कुमारी से जुड़ा हुआ है। देवकी कुमारी का यह पहला बच्चा था और प्रसव पीड़ा होने पर उसे रंगरा पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि नवजात शिशु की स्थिति गंभीर है और डिलिवरी के बाद उसे बचाना मुश्किल है। इस दौरान वहां मौजूद आशा कार्यकर्ता सुशीला देवी ने […]

Noimg

नवगछिया लगोरी टीम ने सब जूनियर राज्य प्रतियोगिता में किया द्वितीय स्थान प्राप्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया की बालिका लगोरी टीम ने पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि नवगछिया क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। नवगछिया की बालिका टीम ने लीग मैचों में सारण, कीड़ा भारती उत्तर बिहार और ज्ञान ज्योति गुरुकुल टीमों को हराकर पॉल विनर का स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग का क्वार्टर फाइनल मैच वैशाली जिले के खिलाफ हुआ, जिसमें नवगछिया टीम ने 2-1 से विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मैच में नवगछिया ने नालंदा टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप नवगछिया को द्वितीय स्थान मिला। मौके पर नवगछिया जिला लगोरी के अध्यक्ष […]

Noimg

बालू माफिया को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस पर हमला:दो जवानों के सिर पर लगी चोट, ट्रैक्टर जब्त करने पर चलाए लाठी-डंडेभागलपुर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर में सोमवार को बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस रेड करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त किया तो माफियाओं ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद के नेतृत्व में जगदीशपुर पुलिस की टीम आज कोला खुर्द कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया, फिर माफियाओं ने पत्थरबाजी भी शुरू कर दी और ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। इस दौरान DAP के दो जवान मनोहर पासवान और बिट्टू कुमार घायल हो गए। दोनों के सिर में चोट लगी है। इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है। बालू गिराकर ट्रैक्टर लेकर भाग निकले माफिया।बालू गिराकर ट्रैक्टर लेकर भाग निकले माफिया।मुख्य […]

Noimg

Naugachia के TEJASWI PUBLIC SCHOOL में कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया के सुप्रसिद्ध तेजस्वी पब्लिक स्कूल में एक शानदार कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों को उनकी उम्र और कक्षा के हिसाब से विभिन्न ग्रुपों में बांटा गया था, जिससे हर वर्ग के छात्रों को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य सीपीएन चौधरी ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “कैरम जैसे खेल से बच्चों में मानसिक कौशल, रणनीतिक सोच और धैर्य का विकास होता है। ऐसे खेलों से न केवल छात्रों की मानसिक विकास होता है, बल्कि यह उन्हें निर्णय लेने की क्षमता और आत्मविश्वास भी प्रदान करता है।” विद्यालय के प्रशासक नितिन […]

Noimg

धुंध को देखते हुए पथ पर मार्किंग साइन बोर्ड लगाया जाए – डीएम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में यातायात सुचारू रूप से संचालित रखने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में दिए गए आदेश के अनुपालन की समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक नवगछिया के द्वारा बताया गया कि धुंध के कारण सड़क पर स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ता है। उनके द्वारा रोड पर मार्किंग (रिफ्लेक्टिव टैप) लगाने का अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि जहां भी पथ पर मार्किंग (रिफ्लेक्टिव टैप) साइन बोर्ड लगाने की आवश्यकता है वहां सड़क पर मार्किंग (रिफ्लेक्टिव टैप) साइन बोर्ड लगाया जाए। जिलाधिकारी ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्थानीय स्तर पर यातायात से संबंधित बैठक लगातार कर यातायात को सुचारू करने […]

Noimg

पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा राजभाषा पखवाड़ा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

पुरस्कार वितरण और काव्य गोष्ठी का आयोजन कुल आठ प्रकार की प्रतियोगिताओं में 42 विजेताओं को राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया। जमालपुर के प्रमोद कुमार निराला व हेमंत कुमार पारते, गोड्डा के शैलेंद्र राम और भागलपुर के कपीश तिवारी ने अपनी काव्य रचनाओं के पाठ द्वारा समा बांध दिया। प्रदीप विद्रोहीभागलपुर। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में आज मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक के सभा कक्ष में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक, मालदा सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी शिवकुमार प्रसाद और अन्य शाखा अधिकारी […]