Month: February 2025

Noimg

भागलपुर जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को सुनने पहुंचे हजारों भाजपा कार्यकर्ता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : सोमवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में नवगछिया पुलिस जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से हजारों भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए विभिन्न वाहनों से पहुंचे। इनमें टोटो, ई रिक्सा, टेंपो, मैजिक व सवारी गाड़ी और बसें शामिल थीं। ग्रामीण क्षेत्र से युवा किसानों की एक टीम ट्रैक्टरों पर सवार होकर जनसभा में पहुंची। नवगछिया बाजार के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए खुली गाड़ियों में जनसभा स्थल तक पहुंचे। वहीं, घोघा से भी लोग ट्रेन से भागलपुर पहुंचे, जिनमें घोघा, एकचारी, कहलगांव, पीरपैती और शिवनायणपुर से बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। हालांकि, ट्रेन में अधिक भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, कई लोग सबौर रेलवे स्टेशन पर […]

Noimg

बिहपुर में बंगाल की मजदूर की बेटी का अपहरण, पुलिस जांच में जुटी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK20250

बिहपुर: प्रखंड के एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे बंगाल के मजदूर की बेटी का सोमवार को अपहरण हो गया। यह घटना तब हुई जब लड़की शौचालय जाने के लिए रेलवे स्टेशन से बाहर निकली थी। उसके बाद प्रमोद कुमार नामक युवक ने उसे शादी के झांसे में फंसा कर बाइक से भगा लिया। मफीजुल शेख, जो कि लड़की के पिता हैं, ने बिहपुर रेलवे जीआरपी को इस संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को बिहपुर रेलवे स्टेशन पर 12 बजे अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़वाने आए थे। इसी दौरान यह घटना घटी। रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि यह मामला प्रेम का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है […]

शादी का प्रलोभन देकर युवती ने यौन शोषण करने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : शादी का प्रलोभन देकर युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाई है. इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नवगछिया थाना क्षेत्र के एक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ यौन शोषण किया. युवक अब शादी करने से इंकार कर रहा है. युवक पिछले तीन वर्ष से रूम रैंट भी दे रहा. मेरा सारा खर्च वही उठा रहा है. पहले युवक की मां भी हमसे बात किया करती थी. अब नहीं कर रही है. यौन शोषण से मैं गर्भवती हो गई तो युवक ने दबाव देकर गर्भपात करवा दिया. DESK2025

नवगछिया पंचमुखी बालाजी के संस्थापक शंकर बाबा भागलपुरी का निधन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया, 24 फरवरी 2025: नवगछिया नगर परिषद के नवादा गाँव में स्थित सुविख्यात पंचमुखी बालाजी मंदिर के संस्थापक और सनातन धर्म के अनुयायी, शंकर बाबा भागलपुरी का रविवार रात निधन हो गया। उनका निधन क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है। शंकर बाबा ने अपने जीवन में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए और लाखों भक्तों को धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। शंकर बाबा के योगदान को श्रद्धा और सम्मान से याद किया जा रहा है। उन्होंने अपना जीवन धर्म के प्रति अपनी निष्ठा और सेवा में समर्पित किया। उनकी शिक्षाएं और उपदेशों ने न केवल नवगछिया, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी धर्म और अध्यात्म के प्रति जागरूक […]

बिहार में फर्जी शिक्षकों का खुलासा : गुमनाम पत्र से हुआ बड़ा राज़ खुलासा || GS NEWS

ठगीदुखदDESK 1010

भागलपुर : बिहार में फर्जी शिक्षकों की बढ़ती संख्या के खिलाफ एक नया मोड़ आया है। गुमनाम पत्रों के माध्यम से जिला शिक्षा विभाग को सूचित किया गया है कि कई शिक्षक फर्जी सर्टिफिकेट पर नियुक्ति लेकर स्कूलों में कार्यरत हैं। इस खुलासे के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बहाल किए गए शिक्षकों की जांच शुरू हो गई है। पड़ताल में पता चला है कि गुमनाम पत्रों में यह बताया गया है कि सुल्तानगंज, नाथनगर, शाहकुंड और रंगरा प्रखंड के कई शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। इन पत्रों में संबंधित शिक्षकों के नाम और उनके फर्जी सर्टिफिकेट नंबर भी दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार अब तक छह से अधिक पत्र जिला […]

Noimg

पीएम के आगमन पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रेत पर बनाई नरेंद्र मोदी की विशाल व मनमोहक आकृति || GS NEWS

भागलपुरDESK 1010

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर शहर में बेहद उत्साह का माहौल था। स्वच्छता ही सेवा अभियान, पीला अक्षत, मैराथन और मेहंदी कार्यक्रमों के साथ-साथ, नाथनगर स्थित कर्ण गढ़ पर अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत हेतु 50 टन रेत से उनकी 20 फीट ऊंची विशाल आकृति बनाई । इस रेत की कलाकृति में पीएम मोदी की विस्तृत छवि, राज्य की सांस्कृतिक विरासत और “भागलपुर में आपका स्वागत है” संदेश अंकित था। इसे तैयार करने में मधुरेंद्र कुमार को 12 घंटे का समय लगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग इस खूबसूरत कलाकृति को देखने पहुंचे। कई लोग अपनी सेल्फी और तस्वीरें लेते हुए इसे सोशल मीडिया पर साझा करते दिखे। इस […]

Noimg

भागलपुर में कॉलेज कर्मचारी की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप || GS NEWS

निधनDESK 1010

भागलपुर शहर में रविवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब टीएनबी कॉलेज के कर्मचारी प्रभु नारायण मंडल (40 वर्षीय ) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय घटी जब शहर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हाई अलर्ट पर था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रविवार रात 10 बजे के आसपास कुछ अपराधी टीएनबी कॉलेज के सरकारी क्वार्टर में घुस गए और प्रभु नारायण मंडल को सीने में गोली मार दी। गोली लगने के बाद उनके एक दोस्त सत्यम ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। […]

सब भाय बहिन सिनि के प्रणाम करै छियै – प्रधानमंत्री मोदी ||GS NEWS

भागलपुरDESK 1010

भारत माता की जय, अंगराज दानवीर कर्ण के धरती महर्षि मेंहीं के तपस्थली, भगवान वासुपूज्य के पंच कल्याणक भूमी, विश्व प्रसिद्ध विक्रमशिला महाविहार बाबा बूढ़ानाथ के पवित्र भूमी पे सब भाय बहिन सिनि के प्रणाम करै छियै।। मंच पर विराजमान राज्यपाल, श्रीमान आरिफ मोहम्मद खान जी, बिहार के लोकप्रिय एवं बिहार के विकास के लिए समर्पित हमारे लाडले मुख्यमंत्री, नीतिश कुमार जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी शिवराज सिंह चौहान जी, जीतन राम मांझी जी, ललन सिंह जी, गिरिराज सिंह जी, चिराग पासवान जी, राज्यमंत्री श्री रामनाथ ठाकुर जी, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी, विजय सिन्हा जी, राज्य के अन्य मंत्री एवं जनप्रतिनिधिगण, उपस्थित महानुभाव और बिहार के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों। आज हमारे साथ देश के […]

Noimg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा: किसानों और आमजनों को किया संबोधित, कई योजनाओं की घोषणा || GS NEWS

किसानDESK 1010

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगिका में किया जनता को “प्रणाम” भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर आगमन हुआ, जहां उन्होंने लगभग 4 लाख किसानों और आमजनता को संबोधित किया। यह कार्यक्रम खासतौर पर किसानों के लिए आयोजित किया गया था, और इसके तहत पीएम मोदी ने कई योजनाओं की घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य नेताओं के साथ मिलकर किसानों के लिए 19वीं किस्त के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की। इनमें से 1600 करोड़ रुपये बिहार के 76 लाख किसानों के खातों में भेजे गए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “भागलपुर की भूमि […]

Noimg

खाता में पैसा आने का मैसेज फोन पर देख कर खुश हुए किसान ||GS NEWS

किसानDESK 1010

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर से देशभर के किसानों को संबोधित किया और साथ ही किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भी जारी की। इस मौके पर भागलपुर, बांका, मुंगेर समेत 13 जिलों के किसान लाखों की संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए पहुंचे थे। जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन जारी था, वहीं दूसरी ओर किसानों के खातों में पैसे भेजे जा रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर बैठे किसान अपने-अपने मोबाइल फोन पर किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे आने का मैसेज देख बेहद खुश नजर आए। किसान पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए अपने खाते में पैसे आने की खुशी का इज़हार कर रहे थे। DESK 101