Month: March 2025

Noimg

नवगछिया में राजस्व हलका का नया आवंटन, सीओ ने की घोषणा ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया के अंचलाधिकारी विशाल अग्रवाल ने सभी राजस्व कर्मचारियों के बीच नए सिरे से राजस्व हलका का आवंटन किया है। सीओ ने बताया कि अमित कुमार को जयपुर चूहर पूरब और जयपुर चूहर पश्चिम, भरत कुमार झा को रायपुर और भवानीपुर, रविशंकर कुमार को शहजादपुर, बैकठपुर दुधैला और नगरपारा उत्तर, सौरव गोस्वामी को सिंहपुर पूरब और सिंहपुर पश्चिम, जबकि धीरज कुमार को नगरपारा पूरब और नगरपारा दक्षिण हलका आवंटित किया गया है। सीओ ने बताया कि भरत कुमार झा अपने कार्य के अतिरिक्त प्रभारी राजस्व अधिकारी का प्रभार भी संभालते रहेंगे। DESK2025

भवानीपुर में बकरी चोरी का मामला, ग्रामीणों ने चोर को पकड़ पुलिस के हवाले किया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में मंगलवार रात हुई बकरी चोरी की घटना बुधवार को गांव और चौक-चौराहों पर चर्चा का विषय बन गई। इसी बीच इंदिरा मंच चौक, भ्रमरपुर से डुम्मर हाट जा रहे बकरी चोर को ग्रामीणों ने चार बकरियों के साथ पकड़ लिया और भवानीपुर पुलिस को सौंप दिया। घटना को लेकर बीरबन्ना निवासी समीना खातून ने खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां निवासी मेघु सहनी, बिहपुर निवासी मो. कारे अली और झंडापुर निवासी रघुवीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि चोरी की गई चार बकरियों के साथ मेघु सहनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। […]

जीबी कॉलेज नवगछिया में बिहार दिवस समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : सांस्कृतिक परिषद, जीबी कॉलेज नवगछिया की ओर से महाविद्यालय परिसर में बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव शंकर मंडल ने की, जबकि संचालन सचिव डॉ. उषा शर्मा ने किया। समारोह में राजीव रंजन ने बिहार दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं ललित ने “बिहार विकास गीत” और पूरबी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता और “बिहार: एक गाथा” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें रेशम कुमारी और अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका कुमारी, सीमा कुमारी और ज्योति कुमारी ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्राचार्य ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर […]

भागलपुर के लापता पूर्व जिप सदस्य की हत्या, दुमका पुलिस ने की पुष्टि, शव परिजनों को सौंपा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर – जगदीशपुर दक्षिणी के लापता पूर्व जिला परिषद (जिप) सदस्य बीरबल मंडल की हत्या की पुष्टि दुमका पुलिस ने कर दी है। 17 मार्च को बीरबल मंडल लापता हुए थे, 18 मार्च को उनकी हत्या कर दी गई और 20 मार्च को दुमका पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस के अनुसार, 18 मार्च को दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कारीकादर स्थित फुटबॉल मैदान के पास बीरबल का शव बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर मोहम्मद जाहिद उर्फ बबलू को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, वर्तमान जिप सदस्य शिवकुमार की तलाश जारी है। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदयकांत ने प्रेस वार्ता में बताया कि […]

कनकीटोला में महिला की संदिग्ध मौत, पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के कनकीटोला में घास काटने गई महिला की संदिग्ध मौत के मामले में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतका की पहचान किरण देवी के रूप में हुई है, जो कैलाश मंडल की पत्नी थी। घटना गुरुवार की है। किरण देवी घास काटने के लिए गैनी यादव के खेत गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान परिजनों को गैनी यादव के खेत में किरण देवी का शव मिला। मामले में मृतका के पति कैलाश मंडल के बयान पर गैनी यादव के पुत्र दिवाना यादव और दिवाना के शाला को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल […]

रंगरा पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के रंगरा थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी शिवम कुमार उर्फ छोटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के बिदुदौना गांव का निवासी है। मामले में एक जुलाई को पीड़िता के परिजन ने रंगरा थाना में लिखित आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि शिवम कुमार उर्फ छोटू यादव उसे शादी की नीयत से भगाकर ले गया है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने पहले ही अपहृता को बरामद कर लिया था। वहीं, आरोपी शिवम कुमार को उसके घर […]

सिमरा वार्ड पार्षद पुत्र बबलू झा को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के सिमरा में वार्ड 06 पार्षद प्रतिनिधि बबलू झा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामला बबलू झा के बयान पर दर्ज किया गया है। बबलू झा ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वे नवगछिया बाजार में थे, तभी उनके मोबाइल पर फोन आया कि “मुखिया जी, हम आपके घर आ रहे हैं, आपसे मिलना चाहते हैं।” कुछ देर बाद जब वे घर पहुंचे तो सिमरा के चितरंजन झा और तीन अज्ञात व्यक्ति काले रंग की बाइक के पास खड़े मिले। बबलू झा को देखते ही चितरंजन झा ने तीनों व्यक्तियों से कहा, “यही मुखिया हैं, तुम लोग अपनी बात कर लो, मैं जा रहा हूं,” और वह वहां से […]