Month: March 2025

प्रेमिका के प्यार में पागल पति नें पत्नी को घर से भगाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

विरोध करने पर हसुआ से किया वार दूसरी शादी के विरोध पर पति ने हंसुआ से किया हमला, महिला गंभीर रूप से घायल नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला में प्रेमिका का विरोध करने पर पति ने पहली पत्नी पर हंसुआ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला की पहचान नयाटोला निवासी चंदन पोद्दार की पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद कंचन देवी को गंभीर अवस्था में अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कंचन देवी ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2010 में चंदन पोद्दार से हुआ था। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए—एक 13 वर्षीय बेटा और 7 वर्षीय बेटी। कंचन देवी ने […]

टोटो से ठोकर के बाद पिकअप चालक भागा,ग्रामीण नें दौड़कर पकड़ कर जमकर पीटा,गाड़ी में डाला,भागने के दौरान पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

पकरा हटिया चौक के पास घटी घटना, मकंदपुर चौक चूड़ा मिल के पास जमकर पीटा नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा 14 नंबर रोड के पास पिकअप वाहन ने टोटो को टक्कर मार दी, जिससे टोटो पलट गया। इस हादसे में टोटो में सवार यात्रियों को चोटें आईं। टक्कर के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से भागने लगा, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ड्राइवर को पिकअप के डाला में लादकर रितेश कुमार और श्रवण कुमार वाहन लेकर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की गश्ती गाड़ी ने पीछा कर पिकअप को पकड़ लिया। गश्ती दल में गोपालपुर थाना […]

Noimg

बकरी चोरी कर ले जा रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा, भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना से मंगलवार की रात्रि उचक्कौं द्वारा बकरी चोरी को लेकर अहले सुबह चौक चौराहे पर चर्चा का कौतूहल बना था। इसी बीच सुबह करीब 10 बजे चार बकरी के साथ इंदिरा मंच चौक भ्रमरपुर से डुम्मर हार्ट जा रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। घटना को लेकर बीरबन्ना निवासी समीना खातून ने बकरी चोरी को लेकर खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया निवासी मेघु सहनी, बिहपुर निवासी कारे अली एवं झंडापुर निवासी रघुवीर सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया की बीरबन्ना से चोरी की गई चार बकरी के साथ मानसी एकनिया निवासी मेघु सहनी को गिरफ्तार कर […]

सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर में बिहार दिवस उत्सव मनाया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर बिहपुर में बुधवार को प्राचार्य प्रो सुशील झा की अध्यक्षता व प्रो गौतम के संचालन में बिहार दिवस उत्सव मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, निबंध, नृत्य, गायन, भाषण एवं कई तरह के प्रतियोगिता हुआ। छात्रा स्नेही प्रिया व हेमा कुमारी व अन्य छात्राओं ने स्वागत गान तथा बिहार गीत से कार्यक्रम का शुरुआत किया। वहीं पार्ट थर्ड के छात्र राज पंडित ने मंजुषा व मिथिला पेंटिंग की बेहतरीन प्रस्तुति देकर खूब सराहना बटोरा। वहीं पार्ट थर्ड के छात्र सुमित ने अपने भाषण में बिहार के पौराणिक, शैक्षणिक गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया। प्रतियोगताओं में अव्वल आए प्रतिभागियों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व प्राचार्य श्रीझा समेत प्रो भोला कुंवर, […]

एसपी ने नदी थाना का किया निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश नवगछिया पुलिस अधीक्षक द्वारा बुधवार को नदी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार एवं थाना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के आवास, थाना सिरिस्ता, मालखाना, हाजत रूम, सीसीटीएनएस कक्ष एवं संपूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। थाना में संधारित निम्न पंजियों, संचिकाओं, गुंडा पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, आगन्तुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी एवं तख्तियां का अवलोकन कर अद्यतन रखने का निर्देश दिया। लंबित कांडों की समीक्षा कर संबंधित अनुसंधानकर्ता को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। सीसीटीएनएस, थाना सिरिस्ता से संबंधित कार्यों को अद्यतन रखने। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के […]

Noimg

सुंदरपुर में तरावीह की नमाज हुई मुकम्मल ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

मांगी अमन चैन की दुआ भागलपुर। पीरपैंती प्रखंड के सुंदरपुर गांव में तरावीह की नमाज़ में पढ़ी जाने वाली कुरान मुकम्मल हुआ। कारी मो नाजिम क़ासमी साहब ने कुरान सुनाया। कारी नाजिम ने कहा कि वह लोग खुशनसीब हैं, जिनको तरावीह में अल्लाह का कलाम सुनने को मिला। यह सदका हमारे नबी का है, जिसकी वजह से अल्लाह का कलाम हमको नसीब होता है। तरावीह में कलाम पाक सुनना अलग सुन्नत है और पूरे माह तरावीह सुनना अलग सुन्नत है। उन्होंने आखिरी अशरे में अल्लाह की खूब इबादत, जरूरतमंदों की जकात, फितरे से मदद की अपील की. लोगों ने कुरान सुनने-सुनाने वालों को इनामात से नवाजा। वहीं नमाज़ में शामिल लोगों के द्वारा काफी उत्साहित किया गया। जहां सभी लोगों […]

वाहन मालिकों के लिए 31 मार्च 2025 तक है छूट ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

बकाया पथकर, अस्थाई निबंधन की फीस, हरित कर, ट्रेड सर्टिफिकेट पर प्रति वाहन लगने वाला व्यापार कर के लिए है छूट भागलपुर। परिवहन विभाग, बिहार सरकार द्वारा 11 सितंबर 2024 को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार राज्य में निबंधित कर-प्रमादी परिवहन, गैर-परिवहन वाहन, ट्रैक्टर-ट्रेलर, बैट्री चालित यान (इलेक्ट्रिक व्हीकल) द्वारा बकाया एकमुश्त पथकर, हरित कर जमा करने पर अर्थदण्ड, ब्याज से विमुक्ति तथा उपरोक्त सभी प्रकार के अनिबंधित वाहनों उत्सर्जन मानक बीएस-आइवी के अनिबंधित वाहनों को छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रेलर, बैट्री चालित यान को बकाया पथकर एकमुश्त जमा करने पर सभी प्रकार के अर्थदंड से सर्वक्षमा यानी आम माफी, व्यापार कर तथा अस्थायी निबंधन की फीस को एकमुश्त जमा करने पर उस पर लगने वाले अर्थदंड की माफी की […]

राज्यसभा सांसद रामलाल सुमन के बयान पर बवाल, करणी सेवा ने किया पुतला दहन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर – समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामलाल सुमन द्वारा राणा सांगा के खिलाफ हिंदुओं को “गद्दार” कहने पर विरोध तेज हो गया है। इस बयान को लेकर करणी सेवा के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और बुधवार, 26 मार्च को भागलपुर के जीरो माइल स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर सांसद रामलाल सुमन का पुतला दहन किया। करणी सेवा के सदस्यों ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके बयान को हिंदू समाज का अपमान बताया। विरोध प्रदर्शन में करणी सेवा भागलपुर इकाई के गुड्डू सिंह, विकास सिंह राजपूत, रंजीत सोलंकी, नीतिश सिंह, अनुराग सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रवीण सिंह राजपूत, चंदन सिंह, संजय सिंह, राजन सिंह, रजनीश सिंह, नीरज सिंह, नवनीत सिंह, मोहित सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी और […]

ऑपरेशन मुस्कान: 55 लोगों को मिला खोया मोबाइल, चेहरे पर लौटी मुस्कान ||GS NEWS

भागलपुरDESK20250

भागलपुर – ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 55 मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया। इन मोबाइल की कुल कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत मोबाइल बरामदगी का अभियान चलाया गया था। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदयकांत के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक (नगर) की निगरानी में गठित टीम और थाना पुलिस ने 2025 के दूसरे चरण में इन मोबाइलों को बरामद किया। एसएसपी हृदयकांत ने प्रेस वार्ता में बताया कि इससे पहले, 2023 में 304 मोबाइल और 2024 में 230 मोबाइल बरामद कर असली मालिकों को लौटाए गए थे। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। पुलिस की इस पहल की […]