Month: March 2025

Noimg

भूमिहीन परिवारों को नहीं बसाने पर जन संसद के संरक्षक ने उठाई आवाज ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

सीओ ने एक सप्ताह में बसाने का दिया आश्वासन भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने सरकार द्वारा 14 साल पहले जमीन देने के बावजूद भूमिहीन परिवारों को अब तक नहीं बसाने पर आवाज उठाई। अजीत कुमार भूमिहीन परिवारों के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ रवि कुमार से मुलाकात कर जल्द से जल्द इन परिवारों को बसाने की मांग की। सीओ रवि कुमार ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी भूमिहीन परिवारों की जमीन की नापी कराकर उन्हें बसा दिया जाएगा। भूमिहीन परिवारों ने बताया कि 13 साल पहले सरकार ने उन्हें जमीन का केबाला दिया था, लेकिन अब तक बसाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, जिससे वे दर-दर […]

एसएसपी हृदय कांत ने किया सुल्तानगंज थाना का औचक निरीक्षण

UncategorizedDESK20250

लंबित कांडों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश भागलपुर एसएसपी हृदय कांत ने सुल्तानगंज थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घंटों तक विभिन्न लंबित कांडों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि निरीक्षण के दौरान अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आगामी रामनवमी पर्व को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने वालों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने के जर्जर भवन का भी मुआयना किया और उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल को थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया। इस मौके पर […]

बबलू झा को गोली मारने के मामले में एक हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ ||GS NEWS

Uncategorizedनवगछियानवगछिया नगर परिषदभागलपुरDESK20250

नवगछिया। नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र के सिमरा में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू झा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। घायल बबलू झा का मंगलवार को भागलपुर के डॉ. एन. के. यादव के नर्सिंग होम में ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाल दिया गया। घायल बबलू झा की पत्नी ने बताया कि घटना के दिन उनके पति ने चाय बनाने को कहा था। चाय पीने के बाद तीन लोग मोटरसाइकिल से घर पहुंचे और विवाद सुलझाने की बात करने लगे। बातचीत के दौरान वे धीरे-धीरे उनके पति को घर के बाहर ले गए और अचानक पीठ में गोली मारकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो […]

घरों में झाड़ू-पोछा लगाने वाली की बेटी बनी भागलपुर जिला टॉपर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के लत्तीपकर निवासी स्व. संजय भगत की बेटी कोमल कुमारी ने इंटर विद्यालय नवगछिया से इंटरमीडिएट की कॉमर्स परीक्षा में 461 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोमल की इस कामयाबी ने उसकी मां रूबी देवी की मेहनत और संघर्ष को सलाम करने पर मजबूर कर दिया। दस साल पहले कोमल के पिता की जॉन्डिस से मौत हो गई थी। उस वक्त कोमल छोटी थी। पति के निधन के बाद रूबी देवी ने हार मानने के बजाय हिम्मत दिखाई और दूसरे के घरों में झाड़ू-पोछा लगाकर बड़ी बेटी को पढ़ाने का संकल्प लिया। कोमल ने उच्च विद्यालय लत्तीपकर से मैट्रिक की परीक्षा में 442 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की थी। बेटी की […]

विक्रमशिला सेतु पर ट्रकों की भिड़ंत से महाजाम, यातायात डीएसपी की तत्परता से बहाल हुई आवाजाही ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । विक्रमशिला सेतु पर मंगलवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे पुल पर लंबा जाम लग गया। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब नवगछिया और भागलपुर की ओर से आ रहे दो तेज रफ्तार ट्रक आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक की पट्टी टूट गई। दुर्घटना के कारण पुल पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्री, स्कूली बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोग घंटों फंसे रहे। सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई शुरू की। उन्होंने खुद कमान […]

Noimg

कदवा चौक के पास ऑटो पलटने से मां-बेटा समेत तीन लोग घायल ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया। कदवा थाना चौक के पास बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर सोमवार को एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे मां-बेटा समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के बांका निवासी ताजुद्दीन आलम के पुत्र आकिब, आसिफ आलम और पत्नी सरियम खातून शामिल हैं। तीनों ईद की खरीदारी के लिए नवगछिया बाजार जा रहे थे, तभी कदवा चौक के पास ऑटो पलट गई, जिससे वे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। आकिब की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। DESK2025

सीएससी में एचआईवी एवं सिफलिस जांच कैंप, 132 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया । बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति और सिविल सर्जन भागलपुर के निर्देश पर गोपालपुर ब्लॉक के धरहरा सीएससी में एचआईवी एवं सिफलिस जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमित लोगों को एआरटी केंद्र से जोड़कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ और समुचित उपचार प्रदान करना था। कैंप में गोपालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार और एएनएम अनीता कुमारी की उपस्थिति रही। जांच में अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के आईसीटीसी परामर्शी अजय कुमार सिंह, सदर अस्पताल भागलपुर के प्रयोगशाला प्राविधिक इकलाख अहमद और केयर एंड सपोर्ट के राजा कुमार ने सहयोग किया। कैंप में 132 व्यक्तियों की एचआईवी और सिफलिस जांच की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। इस दौरान परामर्शी ने […]