Month: March 2025

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी के अन्याय के खिलाफ वार्ड पार्षद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

न्याय न मिलने पर दी जान देने की चेतावनी भागलपुर के वार्ड नंबर 13 के पार्षद और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रंजीत मंडल सोमवार से विश्वविद्यालय थाना प्रभारी के अन्याय के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे भूख हड़ताल जारी रखेंगे, भले ही उनकी जान चली जाए। रंजीत मंडल ने आरोप लगाया कि उनके आइसक्रीम पार्लर में कुछ दिन पहले आग लगी थी, जिसकी सूचना उन्होंने आवेदन देकर थाना प्रभारी को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बजाय, थाना प्रभारी ने उनके खिलाफ रेप, अटेम्प्ट टू मर्डर और आर्म्स एक्ट के तहत फर्जी एफआईआर दर्ज कर उन्हें झूठे केस में फंसाने की साजिश […]

फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल संपन्न ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भूमि गुप्ता को एकल,युगल और मिश्रित युगल में गोल्ड नवगछिया : बिहार दिवस के अवसर पर बी.एन. पिकलबॉल एकेडमी,रामनगरी आशियाना रोड,पटना फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग के एकल स्पर्द्धा के फाइनल मुकाबले में राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमि गुप्ता ( बिहार ) ने सौम्या चौधरी ( बिहार ) को 11-8,11-9 से एवं युगल मुकाबले में भूमि गुप्ता/लक्ष्मी कुमारी (बिहार)ने सुचेता वर्मा व प्रचेता वर्मा (झारखंड) को 11-7,11-5 से पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।मिश्रित युगल में भूमि गुप्ता व अपूर्व गुप्ता (बिहार) ने दीपक पासवान व प्रचेता वर्मा ( झारखंड) को 13-11,15-13 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। पुरुष ओपन के एकल मुकाबले में जिगर विश्वकर्मा (झारखंड) ने अपूर्व गुप्ता (बिहार) को 11-9,08-11,11-3 से हराकर गोल्ड जीता। पुरुष वर्ग ओपन के […]

NAUGACHIA : पारिवारिक जमीन विवाद में चली गोलियां, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू झा गंभीर रूप से घायल || GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर के नवगछिया में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। महज पाँच  दिन पहले मंत्री नित्यानंद राय के भांजे विश्वजीत और जयजीत के बीच जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी। अब एक बार फिर नगर परिषद नवगछिया के वार्ड नंबर 6 सिमरा में पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर गोली चलने की घटना सामने आई है। घटना सोमवार, 24 मार्च की रात करीब 8:30 बजे की है। अपराधियों ने वार्ड नंबर 6 की वार्ड पार्षद पूनम देवी के प्रतिनिधि (पुत्र) बबलू झा को निशाना बनाया। अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मारी, जो उनकी पीठ में लगी। गोली लगने के बाद बबलू झा को गंभीर हालत में भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर […]

ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स का मतदान कड़ी सुरक्षा में संपन्न, 25 मार्च को होगी मतगणना

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर : ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 9:00 बजे से शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। यह मतदान शाम 6:00 बजे तक जारी रहा । चुनाव प्रचार रविवार को ही थम गया था, लेकिन मतदान को लेकर कारोबारियों में जबरदस्त सरगर्मी देखी गयी । वहीं चेंबर भवन, आनंदराम ढाढ़ानिया स्मृति भवन में आयोजित मतदान प्रक्रिया में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी गयी । सुबह से ही कारोबारी कतारबद्ध होकर मतदान करने पहुंचे। मतगणना 25 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस चुनाव में दो गुट आमने-सामने हैं। एक पक्ष शरद कुमार सालारपुरिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा […]

Noimg

हेलमेट चौक पर जीवन जागृति सोसाइटी का सड़क सुरक्षा अभियान, 200 वाहनों पर लगाया रिफ्लेक्टिव टेप ||GS NEWS

भागलपुरDESK20250

भागलपुर : सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जीवन जागृति सोसाइटी ने हेलमेट चौक पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान साइकिल, रिक्शा, ठेला, टोटो, टेंपो, ट्राइसाइकिल, ट्रैक्टर और मालवाहक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया, ताकि अंधेरे में ये वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई दें और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने बताया कि अक्सर छोटे वाहन रात में नजर नहीं आते, जिससे तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मार देते हैं और कई बार जानलेवा हादसे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि टोटो और टेंपो की पीछे की ब्रेक लाइट खराब रहने से भी दुर्घटनाएं होती हैं। अभियान के तहत करीब 200 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। कई वाहन चालकों ने खुद […]

प्रधानमंत्री आवास योजना: लाभुकों को मिली चाबी और प्रशस्ति पत्र ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 301.18 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरित की गई। राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने बटन दबाकर लाभुकों के खाते में राशि भेजी। भागलपुर के समीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में जगदीशपुर और शाहकुंड प्रखंड के पांच-पांच लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी और प्रशस्ति पत्र संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रदान किया। इस अवसर पर चाबी एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक जनसंपर्क द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। DESK2025

सुल्तानगंज में सेविका-सहायिका संघ का चुनाव संपन्न, उषा कुमारी बनीं अध्यक्ष ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर सुल्तानगंज में बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ शाखा सुल्तानगंज का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें प्रखंड की सेविका एवं सहायिकाओं की बैठक रामेश्वरम रेस्ट हाउस में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष सुभद्रा कुमारी ने की। वह पर्यवेक्षक के रूप में भी मौजूद रहीं। चुनाव में सर्वसम्मति से उषा कुमारी को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया, जबकि कल्पना कुमारी उपाध्यक्ष, सुधा कुमारी सचिव, गीता कुमारी उपसचिव और चंदा कुमारी कोषाध्यक्ष बनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में सेविका और सहायिका उपस्थित रहीं। DESK2025

उपहार मिलने के बाद खिले पाठकों के चेहरे, कहा – थैंक यू जीएस न्यूज़ ||GS NEWS

गोपालपुरजीएस प्रतियोगितानवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

जीएस न्यूज़ अखबार के दूसरे वर्षगांठ पर आयोजित प्रतियोगिता के चयनित पाठकों को मिला उपहार नवगछिया। जीएस न्यूज़ अखबार ने अपने दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर विशेष प्रतियोगिता का आयोजन कर पाठकों को एक यादगार अनुभव दिया। प्रतियोगिता 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थी , जिसमें पाठकों को प्रतिदिन अखबार का स्क्रीनशॉट भेजकर भाग लेना था। प्रतियोगिता के बाद अलग-अलग सूची जारी की गई, जिनमें चयनित प्रतिभागियों के नाम शामिल थे। इसके उपरांत 23 मार्च, रविवार को नवगछिया स्थित जीएस न्यूज़ ब्रांच ऑफिस नवगछिया में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को मिला उपहार, चेहरे खिले सम्मान समारोह में चयनित पाठकों को जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा आकर्षक उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में लगभग […]

Noimg

इस्माइलपुर में मृत गरूड़ मिलने से वन विभाग में हड़कंप ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया के इस्माइलपुर के चंडीस्थान में मृत गरूड़ मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन विभाग के अमन कुमार ने गरूड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के सुंदरवन भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। अमन कुमार ने आशंका जताई कि किसी ने मछली में जहरीला पदार्थ मिलाकर फेंक दिया होगा, जिसे खाने से गरूड़ की मौत हो गई। हालांकि, अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र का कदवा गरूड़ प्रजनन केंद्र के रूप में जाना जाता है, जहां से गरूड़ भोजन की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में चले जाते हैं। DESK2025