Month: March 2025

Noimg

भागलपुर में तीन दिवसीय मंजूषा महोत्सव का भव्य आगाज ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय मंजूषा महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता (आपदा) कुंदन कुमार, मंजूषा गुरु मनोज पंडित, मंजूषा कलाकार उलूपी झा और अमन सागर ने संयुक्त रूप से किया। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों द्वारा लोककला पर आधारित एक से बढ़कर एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। उद्घाटन के बाद अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मंजूषा कला को एक मजबूत बाजार की जरूरत है, ताकि कलाकारों को उनके हुनर का उचित मूल्य मिल सके। मंजूषा गुरु मनोज पंडित ने बताया कि मंजूषा भारत की लोककलाओं में एकमात्र ऐसी कला है, जिसमें कहानियों को क्रमिक […]

डीआरएम ने किया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए कड़े दिशा-निर्देश ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने भागलपुर रेलवे स्टेशन का रुटीन निरीक्षण किया। उन्होंने टिकट काउंटर, आरक्षण काउंटर, पैनल, पैदल ऊपरी पुल सहित स्टेशन पर चल रही विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जहां कार्यों में अनियमितता पाई गई, वहां डीआरएम ने कर्मियों को फटकार भी लगाई। वहीं, रेलवे परिसर में अवैध रूप से चल रही दुकानों को खाली कराया गया, ताकि यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीआरएम ने कोचिंग डिपार्टमेंट, क्रू बुकिंग लॉबी, ईस्ट पैनल रूम, पानी और बिजली व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब […]

Noimg

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अब एलएचबी रैक, डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अब आईसीएफ कोच की जगह अत्याधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक सेवा बहाल कर दी गई है। 27 साल बाद इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए गए हैं। मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया। डीआरएम मनीष गुप्ता ने बताया कि अपग्रेड के बाद अब यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, जबकि पहले इसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी। नए कोच में 337 से अधिक सीटें हैं और यात्री अब बिना झटके के आरामदायक सफर का आनंद ले सकेंगे। फ्लैग ऑफ समारोह में डीआरएम ने कहा कि एलएचबी कोच यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए अहम हैं, क्योंकि […]

Noimg

कर्ज से परेशान फल व्यापारी ने खत्म कर ली अपनी जीवन लीला ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर में कर्ज से परेशान एक फल व्यापारी ने अपनी जान दे दी। घटना जोकसर थाना क्षेत्र के डीबी घोष लेन की है, जहां किराए के मकान में रह रहे विक्की कुमार (27), निवासी मिरजानहाट, ने कर ली। जब तक लोगों को इसकी जानकारी होती, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटनास्थल से एक नोट मिला है, जिसमें विक्की ने कर्ज में डूबे होने का जिक्र किया है। घटना की सूचना मिलते ही जोकसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम को बुलाया गया। पुलिस ने शव को उतारकर चौकी पर रखा। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के मामा ने बताया कि उनकी पत्नी ने फोन […]

Noimg

महिलाओं का सफर होगा सुरक्षित, भागलपुर में दौड़ेंगी पिंक बसें ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाजनक सफर के लिए राज्य सरकार ने पिंक बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। अप्रैल महीने से सिल्क सिटी की सड़कों पर ये बसें दौड़ने लगेंगी। महिलाओं को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक 20 से 25 किलोमीटर के दायरे में पिंक बस की सुविधा मिलेगी। इस खास बस सेवा में चालक से लेकर पूरा स्टाफ महिलाएं होंगी, जिससे महिलाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षा और आराम का अनुभव मिलेगा। पिंक बस सेवा के लिए महिला स्टाफ को प्रशिक्षित करने का काम भी शुरू हो गया है। इस योजना को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है। महिलाओं ने सरकार के इस […]

Noimg

सुल्तानगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न कांडों में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

sultanganjबिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर इनकी गिरफ्तारी हुई। थानाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 539/23, दिनांक 04/10/23, धारा 341/342/323/307/382/504/506/34 IPC के नामजद आरोपी बमबम बिंद (पिता छतरी बिंद, ग्राम शिवनंदनपुर, जिला भागलपुर) को गिरफ्तार किया गया। वहीं, सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 606/23, दिनांक 03/11/23, धारा 147/148/341/323/332/353/307/427/504/506/1090 IPC एवं 30A बिहार मधनिषेध अधिनियम में आरोपी संजय कुमार चौधरी (पिता स्व. अरुण चौधरी), संतोष कुमार उर्फ अमित कुमार (पिता योगेंद्र चौधरी) और किशोर चौधरी (पिता बुद्धदेव चौधरी), तीनों निवासी मिर्जापुर, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, सिंटू यादव उर्फ चेलिया […]

Noimg

फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल: भूमि, सौम्या, चंदन और चन्द्रदेव फाइनल में पहुंचे ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया । बिहार दिवस के अवसर पर बी.एन. पिकलबॉल एकेडमी, रामनगरी आशियाना रोड, पटना में शनिवार से 5वीं फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन महिला और पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें भूमि गुप्ता, सौम्या चौधरी, चंदन पंडित और चन्द्रदेव प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। महिला एकल वर्ग में पहले सेमीफाइनल में राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमि गुप्ता (बिहार) ने सुचिता वर्मा (झारखंड) को 11-8, 11-9 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सौम्या चौधरी (बिहार) ने लक्ष्मी कुमारी (बिहार) को 11-7, 11-5 से मात दी। पुरुष 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पहले सेमीफाइनल में चंदन पंडित (झारखंड) ने गौरव कुमार (झारखंड) को 15-9, 15-11 से हराकर फाइनल में […]

Noimg

बिहार दिवस पर ईटानगर में स्नेह मिलन समारोह, बिहपुर विधायक ने प्रवासी बिहारवासियों से किया संवाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK20250

नवगछिया । बिहार दिवस के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के डीके कन्वेंशन हॉल में शनिवार को “एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान स्नेह मिलन समारोह” आयोजित हुआ। इस समारोह में बिहपुर विधायक इं. शैलेंद्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्रवासी बिहारवासियों से स्नेहपूर्ण संवाद किया और बिहार के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बिहार एक विकसित राज्य की परिकल्पना को साकार कर रहा है। उन्होंने प्रवासी बिहारवासियों से अपने राज्य की प्रगति के लिए सुझाव साझा करने का आग्रह किया, ताकि एक बेहतर बिहार का निर्माण हो सके। शैलेंद्र ने कहा, “बिहार दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी विरासत, एकता […]

Noimg

नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप, राजद कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालते हुए नारेबाजी की और अंत में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं वरिष्ठ नेता शैलेश कुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब मानसिक रूप से असंतुलित हो चुके हैं, जिसका प्रमाण उनके हालिया व्यवहार से मिलता है। नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर रहते हुए लगातार अमर्यादित बयान दे रहे हैं और अब राष्ट्रगान के दौरान भी अनुशासनहीनता दिखा रहे हैं, जो बिहारवासियों का अपमान […]

Noimg

नाबालिग अपहृता बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार नवगछिया । 03 मार्च 2025 को वादिनी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि 26 फरवरी 2025 को इनकी नाबालिग पुत्री खेत गई थी जो घर लौटकर वापस नहीं आई। इस संबंध में रंगरा थाना कांड संख्या- 39/25, धारा-137 (2) बीएनएस दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शुक्रवार को कांड की अपहृता एवं अपहरणकर्त्ता अररिया जिला के बरभा थाना क्षेत्र के पोठिया निवासी मतीश कुमार ततमा पिता नंदलाल ततमा को रंगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बरामद अपहृता का चिकित्सीय जाँच एवं न्यायालय में बीएनएसएस की धारा- 183 के तहत बयान के पश्चात् विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है। DESK2025