Month: March 2025

Noimg

ठेला चालक की गला रेतकर हत्या || GS NEWS

घटनाDESK 1010

भागलपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, आए दिन नई घटनाएँ सामने आ रही हैं। आज फिर एक ठेला चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना रात करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है। यह मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है, जहाँ विश्वविद्यालय थाना और सीटीएसपी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गए हैं। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि, सीटीएसपी ने बताया कि इस घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है और मृतक का शव जगलाल उच्च विद्यालय, कंपनी बाग के सामने फेंक दिया गया था। मृतक की पहचान […]

Noimg

शिवदीप लांडे फाउंडेशन द्वारा भागलपुर में ‘रन सेल्फ रैली मिशन’ का आयोजन हुआ || GS NEWS

आयोजनDESK 1010

युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे के नेतृत्व में हवाई अड्डा से सेंडिस कंपाउंड तक ‘रन सेल्फ रैली’ निकाली गई भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान से सेंडिस कंपाउंड तक शिवदीप लांडे फाउंडेशन द्वारा ‘रन सेल्फ रैली मिशन’ का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। आज के युवा यदि स्वस्थ रहेंगे तो समाज स्वस्थ रहेगा और हमारा देश भी स्वस्थ रहेगा। इस उद्देश्य से यह मुहिम चल रही है। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे फाउंडेशन के तहत मुंगेर के बाद यह दूसरा पड़ाव भागलपुर में था। आज भागलपुर के युवाओं के साथ यह रैली निकाली गई। इस रैली में भागलपुर शहर के सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपना […]

Noimg

बच्चों को तम्बाकू की लत से बचाना सरकार की प्राथमिकता || GS NEWS

भागलपुरभारतसमस्याDESK 1010

शिक्षण संस्थानों के आसपास तम्बाकू उत्पाद बेचने पर होगी कड़ी दंडात्मक करवाई सरकारी कार्यालयों में तम्बाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने का निर्देश जिला प्रशासन एवं पुलिस उल्लंघनकर्ताओ के खिलाफ़ चलाएगा अभियान तंबाकू नियंत्रण हेतु गठित त्रिस्तरीय छापामार दस्ता को सीड्स के तकनीकी सहयोग से दिया गया प्रशिक्षण भागलपुर। समाहरणालय के समीक्षा भवन में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में राज्य सरकार की तकनीकी सहयोगी संस्था सोशियो इकोनॉमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाईटी (सीड्स) के सहयोग से आयोजित तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित त्रिस्तरीय छापामार दस्ता एवं अन्य सरकारी पदाधिकारीयों का उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री चौधरी ने तम्बाकू नियंत्रण हेतु जिले में त्रिस्तरीय छापामार दस्ते के गठन […]

Noimg

15 वर्षीय किशोरी के अपहरण होने का मामला ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया : बिहपुर प्रखंड अंतर्गत झंडापुर थानाक्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण होने का मामला सामने आया है. अपहृत नाबालिग किशोरी के पिता ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं भवानीपुर थानाक्षेत्र नवालिग सहित दो को नामजद किया गया. आवेदन में आरोप लगाया है कि मंगलवार की देर रात में तीनों नामजदों ने साथ मिलकर मेरी नाबालिग पुत्री को लेकर फरार हो गया. अपहृता के पिता ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिन पूर्व ही नामजद ने उसे धमकी दिया था कि उसकी पुत्री का अपहरण कर लेगें. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. DESK2025

सेवानिवृत शिक्षिका मीरा झा को दी गई श्रद्धांजलि, शिक्षा और समाज सेवा में उनकी भूमिका को किया गया याद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया प्रखंड के तेतरी ग्राम की सेवानिवृत शिक्षिका और समाजसेविका मीरा झा के आज श्राद्ध कर्म पर शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मीरा झा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जनरल काउंसिल के सदस्य भी रह चुकी थीं। उनकी मृत्यु पटना के पारस अस्पताल में हुई थी। उनका जन्म 20 जनवरी 1947 को नगरपारा ग्राम में हुआ था, और उनकी प्राथमिक शिक्षा नगरपारा ग्राम में ही हुई थी। उनकी पहली नियुक्ति 6 जनवरी 1966 को खरीक प्रखंड के तेलघी कन्या मध्य विद्यालय में हुई थी, और इसके बाद वे नवगछिया प्रखंड के लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित हुईं। वे इस विद्यालय से सेवानिवृत्त हुईं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, खासकर बिहार राज्य […]

खो-खो वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने वाली मोनिका को नहीं मिली कोई सरकारी मदद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

विधायक ने की आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग नवगछिया : खो-खो वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन करने वाली मोनिका को अब तक किसी प्रकार की सरकारी सहायता या नौकरी नहीं मिल पाई है। बिहार विधानसभा में भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने मोनिका की दयनीय आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से उसके लिए नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग की। मोनिका भागलपुर जिले के डिमाहा गांव की रहने वाली हैं, और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। विधायक ने विधानसभा में कहा कि मोनिका के घर में चूल्हा जलाने के लिए गैस तक नहीं है, जो राज्य की खेल नीति पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस […]

Noimg

नवगछिया रेलवे स्टेशन का एडीआरएम ने किया निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधाओं में सुधार पर जोर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : मालदा मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) सुमन कुमार तांती ने मंगलवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सीनियर डीएसओ विक्रम राम भी मौजूद थे। निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे की सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की समीक्षा करना था। एडीआरएम ने पैनल रूम का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सिग्नल व्यवस्था और सुरक्षा मानकों का गहराई से अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने रिटायरिंग रूम और वेटिंग रूम की भी जांच की और यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए। नवगछिया स्टेशन परिसर की साफ-सफाई पर एडीआरएम ने विशेष जोर दिया और अधिकारियों को सख्ती से सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार, थाना बिहपुर […]

बजट सत्र में बिहपुर पूर्वी एवं पश्चिमी केबिन के बीच रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी के निर्माण हेतु सरकार से माँग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

विधायक ने कहा, समस्याओं का समाधान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता नवगछिया। बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने गुरुवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिहपुर पूर्वी एवं पश्चिमी केबिन के बीच रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी के निर्माण हेतु सदन के समक्ष सरकार से माँग किया। विधायक में कहा, क्षेत्र की देवमयी जनता की समस्याओं का समाधान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, और मैं वचन देता हूं कि आपके हितों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूँगा। DESK2025

न्यायालय में मामला लंबित रहने के बावजूद मुखिया व अंचलाधिकारी की मिलीभगत से एक पक्षीय निर्णय ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

जेसीबी से मकान तोड़ा एवं जमीन पर लगे फसल को किया बर्वाद पीड़ित ने एसडीओ से लगाया न्याय की गुहार नवगछिया। परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर अलालपुर निवासी वयोवृद्ध कृष्णदेव मंडल पिता स्व भुजंगी मंडल ने नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह को आवेंदन देकर ऊचित न्याय की गुहार लगाया है। आवेदन के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया में प्रसंग विविध अपीलवाद संख्या- 06/2024 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय की अदालत में मामला लंबित रहने के बावजूद विवादित स्थल पर मकान एवं जमीन पर लगे फसल को जेसीबी से तोड़कर पूरी तरह बर्वाद कर दिया। आरोप है कि मुखिया एवं अचंलाधिकारी की मिलीभगत से विवादित जमीन अंचल खरीक, राघोपुर मौजा, खाता सीएस 166, खेसरा सीएस 112 रकवा 50 डीसमल, अनुसुची, खाता […]

आगामी होली पर्व के मद्देनजर एसपी ने पुलिस पदाधिकारी व थाना अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार द्वारा गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आगामी होली पर्व के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय)/पुलिस उपाधीक्षक (प्र०), सभी अंचल निरीक्षक एवं थाना अध्यक्ष शामिल हुए। उक्त बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु विभिन्न बिदुओं पर समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसमें सघन वाहन जॉच, गश्ती, निगरानी एवं आसूचना संग्रहण संबंधी कार्रवाई करने के साथ ही सभी प्रमुख चौक-चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को लेकर निर्देशित किया गया। वही सभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक बातों से अवगत कराने हेतु निर्देश दिया। निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर: गंभीर अपराधों […]