Month: March 2025

Noimg

8 मार्च को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, व्यवहार न्यायालय परिसर में मामलों का होगा निष्पादन || GS NEWS

व्यवहार न्यायालयDESK 1010

लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली भागलपुर : 8 मार्च को इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर भागलपुर कहलगांव और नवगछिया में कई बेंच बनाकर किया जा रहा है , इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा केसों का निष्पादन हो इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई, गौरतलब हो की इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निशुल्क केस का निष्पादन किया जाता है ,दोनों पक्षों के लोगों में ना कोई हारता है और ना ही कोई जीतता है , आपस के रजामंदी से केस का निष्पादन किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चिन्हित वादों के सुगमता पूर्वक निष्पादन के लिए जिला एवं […]

Noimg

लक्ष्मीनारायण प्रतिमा का नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा पूजन की तैयारियां जोरों पर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर : रायपुर गांव में हो रहे लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम और नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के तहत बुधवार को भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा का आठवें दिन गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। यह नगर भ्रमण विभिन्न मंदिरों से होते हुए लक्ष्मीनारायण सरोवर स्थित मंदिर में समाप्त हुआ, जहां गुरुवार को अचल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगर भ्रमण के दौरान भगवती स्थान, भोला बाबा मंदिर, कामा माय मंदिर, नाथ बाबा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। शोभायात्रा में अयोध्या के संतोष शास्त्री, पंडित दिलीप शास्त्री, सिंधु शर्मा, संजय शर्मा, उमाकांत शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, चंद्रशेखर आजाद, कुणाल कुमार, राजू शर्मा सहित अन्य महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए। ग्रामवासियों प्रमोद कुमार नागर […]

Noimg

अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 8 मार्च को होगा क्रिएटिव टेलेंट हंट 2.0 का सम्मान समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया: अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 8 मार्च को जीएस क्रिएटिव टेलेंट हंट 2.0 का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के मानसिक व तार्किक प्रतिभा को बढ़ावा देना है। समारोह में स्कूल के शिक्षक, अभिभावक, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन छात्रों को अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। DESK2025

Noimg

भवानीपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का जिला स्तरीय टीम द्वारा किया गया मूल्यांकन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर : बुधवार को जिला स्तरीय दो सदस्यीय कायाकल्प टीम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवानीपुर का निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व डॉ. प्रशांत कुमार ने किया। इस मूल्यांकन के दौरान टीम ने सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बताया। मूल्यांकन के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार, सीएचओ मनोहर राम, शंकर पासवान, अनिमेष झा, रौशन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर उपस्थित थे। टीम ने सेंटर की व्यवस्थाओं और सेवाओं की सराहना की और सुधार के कुछ सुझाव भी दिए। DESK2025

Noimg

मौजमाबाद गांव में आगलगी, तीन झोपड़ियां और अन्य सामान जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पश्चिमी समपार फाटक के पास बसे मौजमाबाद गांव में एक आगलगी की घटना सामने आई है, जिसमें तीन झोपड़ियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया है। घटना में ललन पासवान, दिलखुश पासवान और मंजू देवी के घर पूरी तरह जल गए हैं। वार्ड सदस्य संतोष राम ने इस घटना की जानकारी दी, वहीं चौहद्दी गांव के पुलिस मंडल और राजेश यादव का भुसाघर भी जलने की सूचना है। इस दुखद घटना के बाद, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने सीओ विशाल अग्रवाल के निर्देश पर अग्निपीड़ितों से मुलाकात की। अंगद पासवान ने सीओ से अग्निपीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके। […]

Noimg

नवगछिया आदर्श स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत विकास कार्य शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK20250

नवगछिया: नवगछिया आदर्श स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत होने वाले विकास कार्यों की झलक अब दिखने लगी है। बुधवार से प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन के कोच को दर्शाने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाने शुरू कर दिए गए हैं। इस डिस्प्ले बोर्ड पर अब नवगछिया आने वाली सभी ट्रेनों के नंबर और कोच नंबर की जानकारी प्रदर्शित की जा रही है, जिससे यात्रियों को ट्रेन की सही जानकारी मिल रही है। इस विकास कार्य से यात्रियों में खुशी का माहौल है, क्योंकि यह सुविधा उन्हें अपनी ट्रेन और कोच के बारे में समय पर जानकारी प्रदान करेगी। यह पहल नवगछिया स्टेशन को और भी यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। […]

Noimg

पूर्व मध्य रेलवे की मंडल संसदीय समिति की बैठक में भागलपुर सांसद ने रखी कई महत्वपूर्ण मांगें ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : पूर्व मध्य रेलवे की मंडल संसदीय समिति की बैठक सोनपुर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में चर्चा की गई। बैठक में भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने भागलपुर संसदीय क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए कई अहम मांगें उठाईं। सांसद अजय कुमार मंडल ने नवगछिया स्टेशन पर प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की, जिसमें गाड़ी संख्या 15568/67 (गांधीधाम एक्सप्रेस), 12407/08 (कर्मभूमि एक्सप्रेस) और 15933/34 (अमृतसर एक्सप्रेस) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कटारिया स्टेशन पर 13245/47 (राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस) के ठहराव की भी आवश्यकता जताई गई। सांसद ने नवगछिया स्टेशन पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने और जी.बी. कॉलेज रेलवे क्रॉसिंग […]

गोपालपुर विधायक ने जल संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर तिनटंगा दियारा में बोल्डर पिचिंग कार्य की मांग की ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने जल संसाधन विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर रंगरा थाना के तिनटंगा दियारा में बोल्डर पिचिंग कार्य करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि रंगरा चौके प्रखंड के तिनटंगा दियारा में पिछले साल गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण भारी कटाव हुआ था। विभाग द्वारा बाढ़ समाप्ति के बाद कटावरोधी कार्य किए गए थे, लेकिन कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। विधायक ने प्रस्ताव किया है कि तिनटंगा दियारा के 300 मीटर अप और 1300 मीटर डाउन क्षेत्र में बोल्डर पिचिंग कार्य करवाया जाए, ताकि नदी के कटाव से बचाव हो सके और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित […]

Noimg

हरिओ पंचायत के गोविंदपुर मुसहरी और कहारपुर का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क के लिए पीपा पुल निर्माण की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। बुधवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने सदन के माध्यम से बिहपुर प्रखंड अंतर्गत हरिओ पंचायत के कोसी पार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र गोविंदपुर मुसहरी और कहारपुर गांव का मुख्यालय से सीधे संपर्क के लिए कोसी नदी त्रिमुहान घाट पर पीपापुल निर्माण की मांग राज्य सरकार से की। विधायक ने कहा कि क्षेत्र वासियों से जितने भी वादे किए हैं वे सभी वादों को पूर्ण करने का सपना पूरा करेंगे। जिससे बिहपुर विधानसभा की जनता को हर प्रकार की सुविधा मुहैया होता रहे। DESK2025

Noimg

नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बुधवार को अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि बीती रात्री इनकी 14 वर्षीय पुत्री को पड़ोसी युवक बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी सुशांत कुंवर उर्फ छोटु पिता अनंत कुंवर के द्वारा बहला-फुसला कर घर से बाहर बुलाया तथा हथियार का भय दिखाकर मकई के खेत में ले जाकर इनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 57/25 धारा- 65 (1) बीएनएस एवं 4/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज कर तत्काल थानाध्यक्ष बिहपुर एवं एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के […]