Month: March 2025

Noimg

डी आर सी सी से संबंधित योजनाओं को लेकर प्राचार्यों ने की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर। मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी कॉलेज और बीएन कॉलेज भागलपुर में बारी-बारी से प्राचार्य और विद्यार्थियों के साथ बैठक कर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, भागलपुर में संचालित योजनाओं से संबंधित, जिनमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा प्रोग्राम कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को लाभान्वित करने हेतु सहायक प्रबंधक, सिंगल विंडो ऑपरेटर द्वारा बैठक किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोराडीह, सहायक प्रबंधक और सिंगल विंडो ऑपरेटर, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, भागलपुर द्वारा उच्च विद्यालय, बिशनपुर एवं उच्च विद्यालय खुटहा में कुशल युवा प्रोग्राम से संबंधित बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भागलपुर द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा बच्चों […]

Noimg

एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के व्यापक विरोध स्वरूप क्रमिक अनशन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। एन एम ओ पी एस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की पटना बिहार इकाई द्वारा एकीकृत पेंशन योजना का लगातार विरोध किया जा रहा है तथा बिहार में पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में बुधवार से ही क्रमिक अनशन की शुरुआत की गई है, जो 07 मार्च 2025 को समाप्त होगी। इस दौरान एन एम ओ पी एस बिहार के सभी जिलों के प्रतिनिधि तथा अन्य संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधियों द्वारा क्रमिक अनशन में भाग लिया गया। इस अनशन में प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे, प्रदेश महासचिव शशि भूषण, प्रदेश मुख्य संरक्षक प्रेमचंद सिंहा, मनोज यादव, मनीष मिश्रा, डॉ कमल रामबली प्रसाद आदि उपस्थित रहे। DESK2025

मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर थाना अध्यक्ष ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

मिठाई और खीर प्रसाद का लगाया भोग नवगछिया। बिहपुर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को बिहपुर थाना अध्यक्ष पुनि राहुल कुमार ठाकुर ने श्रद्धा और पूरी निष्ठा के साथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मरवा मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराई। वहीं, सभी के बीच मिठाई और खीर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष पुनि राहुल कुमार ठाकुर, एएसआई विद्यानंद तिवारी, चौकीदार तरुण कुमार, रोहित कुमार, श्वेत कमल सहित थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे। DESK2025

Noimg

नदी थानांतर्गत मद्य निषेध कांड के फरार आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर 2024 को नदी थाना टीम ने राय जी बहियार स्थित मांगन राय के खेत से कुल 15 लीटर देशी शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया था। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 42/24, धारा 30 (ए)/30 (सी)/30 (डी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी कैला यादव उर्फ विभाष यादव (पिता नंदू यादव) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं, मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बुधवार को कांड के अभियुक्त कैला यादव उर्फ विभाष यादव को झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद से गिरफ्तार किया गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। DESK2025

Noimg

मद्य निषेध के विरुद्ध नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

भवानीपुर थानांतर्गत कुल 174.540 लीटर विदेशी शराब बरामद 04 शराब कारोबारी गिरफ्तार एवं वाहन जब्त नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा इस कारोबार में संलिप्त तस्करों/माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को भवानीपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि सिल्वर कलर की बैगनार कार (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 039 एक्स-3557) में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर नारायणपुर की ओर जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भवानीपुर थाना और डीआईयू टीम ने संयुक्त रूप से भवानीपुर चौक के पास वाहन जांच शुरू की। इस दौरान नवगछिया की ओर से आती सिल्वर कलर की बैगनार कार से विभिन्न कंपनियों के 20 कार्टन में […]

Noimg

सीमेंट कारोबारी के कार से रुपए से भरा बैग हुआ चोरी, पुलिस जाँच में जुटी || GS NEWS

लूटDESK 1010

भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में स्थित घंटाघर भगत सिंह चौक के पास एक सीमेंट कारोबारी के कार से 2 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। घटना में कारोबारी अशोक भगत को बड़ा नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, अशोक भगत कारोबार के सिलसिले में सीमेंट एजेंसी जा रहे थे। उसी दौरान, भगत सिंह चौक के पास बाइक सवार एक युवक ने उनकी कार रुकवाई और बताया कि कार से मोबिल गिर रही है। जैसे ही अशोक भगत कार से बाहर निकले, एक अन्य युवक ने मौका देख कर बैग में रखे 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही […]

Noimg

सजा के बिंदु पर सुनवाई, अभियुक्त को 5 साल की सजा और 1 लाख रुपए जुर्माना || GS NEWS

व्यवहार न्यायालयDESK 1010

भागलपुर, 18 नवम्बर 2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक टोटो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10ई आर 1764 में विदेशी शराब ले जाई जा रही है। शाम करीब 5:45 बजे महादेवपुर घाट रोड पर निगरानी रखते हुए विक्रमशिला पुल के पास नंबर 72 के पास पुलिस ने एक टोटो को पकड़ा, जिसमें एक व्यक्ति भागलपुर की ओर जा रहा था। पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ा गया और नाम पूछने पर उसने अपना नाम रामप्रसाद बताया। तलाशी लेने पर टोटो के ड्राइवर सीट के नीचे Royal Son Gold 180 मिली की 45 बोतलें बरामद हुईं। उक्त मामले में अभियोजन की ओर से कुल चार गवाहियां कराई गईं। अभियोजन पक्ष के विशेष लोक अभियोजक श्री भोला कुमार मंडल […]

Noimg

बहुत जल्द विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल बनकर होगा तैयार || GS NEWS

सरकारी योजनाDESK 1010

भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर गंगा पर बन रहे फोरलेन पुल का निर्माण कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। साढ़े चार किलोमीटर लंबे इस पुल में 44 पिलर में से 40 पिलर का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। पुल को निर्धारित समय पर चालू करने के लिए निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। वर्ष 2027 के मई महीने में फोरलेन पुल को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। 1,116 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल के बन जाने से पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए भागलपुर के रास्ते सीमांचल से कनेक्टिविटी काफी आसान हो जाएगी। DESK 101