Month: March 2025

Noimg

सुल्तानगंज नगर परिषद में सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करने का लिया निर्णय ||GS NEWS

नगर परिषदDESK 1010

भागलपुर, सुल्तानगंज: नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर दस दिनों से हड़ताल पर थे। बुधवार की सुबह, सभी सफाई कर्मी एकजुट होकर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू के आवास पर पहुंचे और अपनी मांगें प्रस्तुत कीं। सफाई कर्मियों ने बताया कि कल्पतरु एजेंसी के माध्यम से काम करने पर उन्हें चार माह का वेतन नहीं मिला है, और अब वे कल्पतरु एजेंसी के साथ काम करने को तैयार नहीं हैं। सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय द्वारा सफाई कार्य कराने पर ही काम करने की इच्छा जताई। इस पर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने नगर परिषद के द्वारा सफाई कार्य कराने की बात कही, जिसके बाद सभी सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला […]

Noimg

भागलपुर : विधायक गोपाल मंडल के बेटे और गुर्गों के खिलाफ शिकायत, आत्मदाह की चेतावनी || GS NEWS

भागलपुरDESK 1010

भागलपुर : गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल, उनके बेटे आशीष मंगल और उनके गुर्गों द्वारा गार्डन हाइट्स सोसायटी ब्लॉक 7 /1B, जीरो माइल औद्योगिक क्षेत्र में लाल बहादुर सिंह और उनके साथियों के साथ मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई थी। इस मामले में आशीष मंगल को कुछ दिनों के लिए पुलिस ने हिरासत में भी लिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला है। लाल बहादुर सिंह और उनकी पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए भागलपुर के जिलाधिकारी, डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के कार्यालय में पहुंचकर कहा कि उन्हें न्याय चाहिए। उनका कहना है कि आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि उन्होंने 144 का आवेदन भी दिया था। लाल बहादुर सिंह ने […]

Noimg

भोजपुरी व अंगिका के सुप्रसिद्ध गायक सुनील छैला बिहारी द्वारा जन सुराज पार्टी के तहत भागलपुर से हुआ “युवा बिहार उद्घोष यात्रा” का शुभारंभ || GS NEWS

भागलपुरराजनीतिDESK 1010

सुनील छैला बिहारी ने अपनी मखमली आवाज से वर्तमान राजनीति पर किया करारा प्रहार, कहा- बिहार के युवाओं को मिले अपने बिहार में ही काम भागलपुर। जन सुराज पार्टी द्वारा “युवा बिहार उद्घोष यात्रा” का शुभारंभ आज अंगिका की धरती भागलपुर जिला से रानी तालाब स्थित जिला कार्यालय में भोजपुरी और अंगिका के प्रसिद्ध गायक सुनील सिंह उर्फ छैला बिहारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और राष्ट्रगान से की गई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार की राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना है। “युवा बिहार उद्घोष यात्रा” के तहत कोसी सीमांचल, भागलपुर, बांका और मुंगेर जिलों को एक भाग के रूप में रखा गया है। यात्रा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है […]

Noimg

दिलगौरी मोड़ के समीप गैस सिलेंडर में आग लगने पर एक मासूम बच्चे की मौत, लाखों रुपये का हुआ नुकसान ||GS NEWS

आगजनीDESK 1010

मौके पर ग्रामीणों एवं पुलिस बल की मदद से तीन थानों की दमकल गाड़ी पहुंचकर लोगों की जान बचाई भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के समीप वार्ड 14 के अजगैवी दिलगौरी मोहल्ले में सुबह 11 बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे एक मासूम बच्चे की जलकर मौत हो गई और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही उन्होंने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और तीन थानों की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, एक बच्चे की झुलसकर मौत हो गई और घर का सारा सामान जलकर राख […]

Noimg

जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में हुआ क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला, नारायणपुर 11 स्टार ने शाहपुर को हराया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर : जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के मैदान में मंगलवार को क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला शाहपुर और नारायणपुर 11 स्टार के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव और मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कमेंटेटर मिथुन यादव के अनुसार, नारायणपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 199 रन का लक्ष्य शाहपुर के सामने रखा। जवाब में शाहपुर की टीम महज 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन पर सिमट गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के रवि झा और मैन […]

Noimg

जहांगीरपुर बैसी में हो रहे कटाव का जल संसाधन विभाग के कार्यपालक नें लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में हो रहे कटाव का जायजा जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने लिया। पिछले दो हफ्तों से यहां कटाव निरोधी कार्य में कटाव हो रहा है, जिसके संबंध में ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य के लिए दो करोड़ 85 लाख रुपये का स्टीमेट मुख्यालय को भेजा गया था, लेकिन अभी तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। स्टीमेट की स्वीकृति मिलते ही कटाव निरोधी कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही, कार्यपालक अभियंता, कनिय अभियंता और सीओ ने मिलकर कटाव का जायजा लिया और इस बारे में रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी […]

Noimg

होली पर्व के मद्देनजर रेल मंत्रालय द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : होली पर्व के मौके पर रेल मंत्रालय ने विभिन्न रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। कटिहार बरौनी रेलखंड में तीन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें ट्रेन संख्या 02525/02526 कामाख्या आनन्द विहार स्पेशल, ट्रेन संख्या 05633/05634 नारंगी (गुवाहाटी)-गोरखपुर स्पेशल और ट्रेन संख्या 05734/05733 कटिहार अमृतसर स्पेशल शामिल हैं। इन ट्रेनों का परिचालन 6 मार्च से 30 मार्च तक विभिन्न तारीखों में होगा, और हर ट्रेन अप और डाउन में चार-चार फेरे लगाएगी। खास बात यह है कि सभी होली स्पेशल ट्रेनों का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा, जिससे नवगछिया और आसपास के जिलों के रेल यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार […]

Noimg

पहली बार होली स्पेशल ट्रेन का बिहपुर में होगा ठहराव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

कटिहार से खगड़िया होकर अमृतसर के लिए 04 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलेगी नवगछिया। रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ट्रेन संख्या 05734/05733 कटिहार-अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक श्री शैलेंद्र का प्रयास रंग लाया है। इस होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव नवगछिया और बिहपुर रेलवे स्टेशन पर भी होगा। विधायक श्री शैलेंद्र ने बताया कि पर्व-त्योहार के दौरान चलने वाली ट्रेन के बिहपुर स्टेशन पर ठहराव के लिए हमारी पहल पर रेल मंत्रालय ने इस बार होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव बिहपुर स्टेशन पर दिया है, जो सराहनीय है। इसके लिए रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया गया और बताया गया कि ट्रेन संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन कटिहार से […]