Month: March 2025

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नवगछिया शाखा की कार्यकारिणी समिति की बैठक पार्वती कुंज में आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर और ओम् का उच्चारण तथा गणेश वन्दना से किया गया। नवगछिया शाखा द्वारा प्रान्तीय अध्यक्षा सुमन सर्राफ और प्रान्तीय अंचल उपाध्यक्ष ज्योति खेतान का तिलक लगाकर और पौधे देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन शाखा सचिव बीना सर्राफ और बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा महामंत्री विनोद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा अध्यक्ष दिनेश कुमार सर्राफ थे। शाखा अध्यक्ष सीमा रूंगटा ने महिला सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की रक्षा करने पर जोर दिया। सचिव बीना सर्राफ ने शाखा द्वारा किए गए साल भर के […]

Noimg

रेल पुलिस निरीक्षक कटिहार के द्वारा अद्यतन कांड दैनिकी शीघ्र समर्पित करने का दिया आदेश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। रेल पुलिस निरीक्षक कार्यालय कटिहार से मिली जानकारी के अनुसार रेल थाना कांड संख्या 28/24, 30 जून 2024 धारा- 379 भा द वि में वादिनी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के मीरानपुर, सुखपुरा निवासी सोनी प्रधान, पति संजय प्रधान के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के मूल धारा में अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध 10 मई 2024 को गाजीपुर रेलवे स्टेशन से गाडी संख्या 09525 समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का कोच संख्या एस- 08 का बर्थ संख्या 09, 10 एवं 12 पर अपने पिता एवं बच्चे के साथ सवार होकर कुच बिहार रेलवे स्टेशन तक का यात्रा करने के दौरान नवगछिया रेलवे स्टेशन के पास चलती गाड़ी में वादिनी का बर्थ पर रखा लेडिस पर्स जिसमें रखा चांदी का […]

राज्य सीनियर एकल व युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 08 से हाजीपुर में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहार राज्य सीनियर एकल, युगल (पुरूष-महिला) व मिश्रित युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 08 से 09 मार्च तक कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर (वैशाली) में किया जायेगा। जिसमें राज्य बॉल बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त संस्थानों की पुरूष व महिला टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उम्र 45 से अधिक नहीं हो। खिलाड़ियों के पास आधार कार्ड एवं जिलों से निबंधित होना अनिवार्य है। जानकारी देते हुए बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि राज्य संघ द्वारा पहली बार अलग से यह आयोजन कराया जा रहा है। चैंपियनशिप को सफल बनाने […]

Noimg

नवगछिया रेलवे स्टेशन के दक्षिण चाय दुकान समीप अज्ञात युवक का शव बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया रेल जीआरपी थाना में यूडी केस दर्ज शव के पहचान का किया जा रहा प्रयास नवगछिया। रेल जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया रेलवे स्टेशन के दक्षिण तरफ एक चाय दुकान के समीप मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एक युवक का शव रेल पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। शव की पहचान नही हुई है। नवगछिया रेल थाना अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि बरामद शव किसी विक्षिप्त भिखारी का प्रतीत होता है। उम्र 25-30 वर्ष है। नाक मुह से खून निकल रहा था। पहनावा उजला रंग का ऊनी लोवर, ग्रे रंग का शर्ट व हरा रंग का जूता पहना है। पास में थैला व पुराना सामान बरामद हुआ है। घटनास्थल पर के आसपास व शोशल साइट […]

मां ज्वेलर्स ज्वेलरी दुकान में लाखों रुपये के जेवरात की चोरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

लगभग सवा किलो चांदी, 01 भर सोना और 03 हजार रुपये नकद की चोरी अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी नवगछिया। आदर्श थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतला मंदिर रोड स्थित मां ज्वेलर्स ज्वेलरी दुकान में सोमवार रात अज्ञात चोर ने नकदी और ज्वेलरी की चोरी कर स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती दी है। चोर ने पीछे के दरवाजे को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया। वहां से चांदी की पायल, चैन, मठिया समेत सवा किलो चांदी, 01 भर सोना और गल्ले में रखा लगभग 03 हजार रुपये नकद चुराकर फरार हो गया। ज्वेलरी दुकान के संचालक, रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी अमरनाथ पोद्दार (पिता स्व. देवव्रत पोद्दार) ने बताया कि उनकी दुकान इंडिया मेडिकल के सामने […]

पुलिसकर्मी के घर में चोरी, सर्विस पिस्टल और अन्य सामान गायब || GS NEWS

पुलिसDESK 1010

भागलपुर : शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं का एक और मामला सामने आया है, जहां पुलिसकर्मी भी इस अपराध से अछूते नहीं रहे। औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना में तैनात एसआइ कन्हैया कुमार के घर में चोरी हो गई। चोरी में उनकी सर्विस पिस्टल, 35 राउंड गोलियां, सरकारी और निजी लैपटॉप, आभूषण और शैक्षिक दस्तावेज शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआइ कन्हैया कुमार 2 मार्च को रात्रि गश्ती पर थे। गश्ती के दौरान शौच के लिए अपने किराये के घर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी सरकारी पिस्टल और गोलियां गोदरेज लॉकर में बंद की थीं। हालांकि, हड़बड़ी में गश्ती पर वापस जाते समय वह अपनी सर्विस पिस्टल और गोलियां घर में ही छोड़ आए। बाद में जब वह अपने घर […]

Noimg

नगर निगम की उदासीनता के कारण भागलपुर के एक वार्ड की लड़कियों की शादी में हो रही है कठिनाई || GS NEWS

नगर निगमDESK 1010

भागलपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से शहर में विकास कार्य किए गए हैं, फिर भी कई मोहल्लों की तस्वीर अब तक नहीं बदल सकी है। भागलपुर के लालूचक वार्ड-47 में मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी भर जाने से मोहल्ले में कई लोगों की शादी टूट रही है। सड़क पर जलजमाव के कारण कई लड़कियों की शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ रही है। दरअसल, मुख्य सड़क नाले के पानी से जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है। ऐसे में दरवाजे पर बारात कैसे आएगी, यह चिंता लोगों को सता रही है। DESK 101

Noimg

ईशीपुर थाना और पीरपैंती थाना क्षेत्र से हत्याकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

अपराधDESK 1010

भागलपुर। पीरपैंती-ईशीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमलचक मे बीते 4 फरवरी संध्या करीब 07 बजे मृतक नितीश रविदास को उसके घर पर जाकर दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। वही मंगलवार को एसडीपीओ टू अर्जुन कुमार गुप्ता के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया गया कि इस घटना मे नामजद अभियुक्त विवेक कुमार सहित अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा एवं आर्म्स एक्ट के तहत ईशीपुर-बाराहाट कांड संख्या 16/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वही वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व मे गठित टीम ने मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अभियुक्त कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के आजमपुर गोवा निवासी विवेक कुमार को कटिहार के कदवा से गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। गिरफ्तार […]

Noimg

बाइक और साईकिल में जोरदार टक्कर,दो घायल || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 1010

भागलपुर। पीरपैंती एनएच 133 पर मंगलवार को बाइक और साईकिल मे जोरदार टक्कर लगने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय सोनू यादव, मुखिया प्रतिनिधि कंचु राम, इंद्रजीत मिश्रा सहित स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल को रेफरल अस्पताल पीरपैंती पहुँचाया गया। वही बाइक सवार ग्राम सुंदरपुर निवासी और साईकिल सवार रिफातपुर निवासी सहेंद्र मंडल उम्र 60 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया, उसका पैर और बांह टूट गया है। घायल दोनों का डॉ नीरज कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया। DESK 101

Noimg

महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई झांकी को किया गया पुरस्कृत || GS NEWS

बिहारभागलपुरभारतDESK 1010

भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन निकाली गई झांकी को लेकर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने की। कार्यक्रम का मंच संचालन रंजीत साह और प्रदीप प्यासा ने किया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी और मंदिर के संरक्षक सुबोध यादव, वार्ड पार्षद पंकज यादव, पूर्व वार्ड पार्षद और मंदिर के सचिव निरंजन चौधरी, रामायण शरण गुप्ता, दीपांकर प्रसाद, समाजसेवी विकास दास, ललन यादव, शशिभूषण मंडल, अखलेश दास, पप्पू दास, राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी और मुख्य अतिथि ने शिव बारात में निकाली गई झांकी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस […]