Month: March 2025

Noimg

झंडापुर एनएच-31 पर ट्रक और मारुति कार की भीषण टक्कर, चार गंभीर घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित दियालपुर गांव के समीप सोमवार सुबह करीब 6 बजे तेज रफ्तार दो ट्रकों और एक मारुति आरटीका गाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग, जिनमें चालक भी शामिल हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद झंडापुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दोनों ट्रक खगड़िया से पूर्णिया की ओर जा रहे थे, जबकि मारुति कार खगड़िया से चौसा (मधेपुरा) जा रही थी। झंडापुर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि सभी वाहनों को जप्त कर लिया गया है और जांच के बाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है। DESK2025

Noimg

पंच कुंडीय नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, अयोध्या और उज्जैन से आये विद्वानों ने सुनाई दिव्य कथाएँ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर के रायपुर गांव में भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा स्थापना के लिए आयोजित पंच कुंडीय नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के छठे दिन अयोध्या से आये कथा व्यास रामकिंकर दास जी महाराज ने राम नाम की महिमा का वर्णन किया और अजामिल के प्रसंग को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा। उज्जैन से आयीं कथावाचिका महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी उर्फ वर्षा नागर ने भगवान श्रीकृष्ण की विशेषताओं का बखान करते हुए रामचरितमानस में जटायु मिलन और राम संवाद की कथा सुनाई। भगवान श्रीराम के गोद में जटायु की मृत्यु की कथा को सुनकर श्रद्धालु भावुक हो गए। ग्रामीण प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि रात्रि के समय वृंदावन के कलाकारों द्वारा भगवान की जीवंत छवि रासलीला के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही है। […]

Noimg

शाहपुर दियारा बजरंगवली स्थान में आयोजित हुआ अखंड रामधुन संकीर्तन, एक सौ आठ कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK20250

नारायणपुर : शाहपुर दियारा बजरंगवली स्थान के परिसर में सोमवार को अखंड रामधुन संकीर्तन के अवसर पर एक सौ आठ कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। आयोजन समिति के प्रमोद कुमार आजाद ने बताया कि शोभायात्रा शाहपुर दियारा से प्रारंभ होकर सिलिंग दियारा होते हुए बड़ी गंगाघाट तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगाजल भरा गया। इसके बाद शोभायात्रा चौहद्दी दियारा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां पंडितों द्वारा कलश स्थापना सह पूजन किया गया। पूजा के बाद अखंड रामधुन संकीर्तन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर खंतर मंडल, अशोक मंडल, मंगली मंडल, प्रमोद कुमार, हीरा मंडल, हजारी मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। DESK2025

Noimg

बैकठपुर दुधैला पंचायत में आगलगी से तीन झोपड़ियां जलकर राख, पशुपालक की भैंस के बच्चे की मौत ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नारायणपुर : सोमवार की दोपहर को प्रखंड क्षेत्र के कोदराभित्ता में आगलगी की घटना में तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। यह झोपड़ियां हाल ही में फरवरी में संपन्न हुई यज्ञशाला के पास साधु महात्मा के ठहरने और उनके रसोईघर के लिए बनाई गई थीं, जिसमें पशुपालक मवेशियों को बांधते थे। समाजसेवी डा. रवि सुमन ने बताया कि इस घटना में कोदराभित्ता के विनोद मंडल के पुत्र अजय मंडल का झोपड़ा और उनके पशु धन का नुकसान हुआ है। इस घटना में दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जबकि दो भैंस के बच्चे जलकर मर गए हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगलगी की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी […]

Noimg

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर की कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर : सोमवार को जिला स्तरीय दो सदस्यीय कायाकल्प टीम, जिसमें डा. प्रशांत कुमार और गोविंद कुमार शामिल थे, ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) नारायणपुर का निरीक्षण किया। टीम ने पीएचसी की लेबर रूम, ओपीडी सेवाओं और आपातकालीन सेवाओं का विवरण लिया। इसके अलावा, मेडिसिन की उपलब्धता, लैब और एक्स-रे जांच की स्थिति, हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों की मौजूदगी, परिसर की सफाई, स्टोर रूम, शौचालय और वाटर बूथ की भी जांच की गई। टीम ने कुल मिलाकर व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया और पीएचसी प्रभारी डा. विनोद कुमार सहित अन्य कर्मचारियों को आवश्यक विभागीय निर्देश दिए। इस अवसर पर डा. बिपीन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, सीएचओ मनोहर भाटी, रौशन कुमार, राजीव रंजन, ब्रजेश कुमार ठाकुर, अभिलाषा, पिंकी और संजीव […]

Noimg

रंगरा की तेतरी देवी ने नाबालिग पुत्री के लापता होने की दर्ज कराई प्राथमिकी ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के तेतरी देवी ने 26 फरवरी को अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री घास काटने के लिए बहियार गई थी, लेकिन शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। सगे-संबंधियों के यहां भी खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। एक दिन बाद नाबालिग पुत्री का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि वह भागलपुर में है, लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। काफी समय तक खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिली, जिसके बाद तेतरी देवी ने रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है […]