Month: March 2025

Noimg

हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियूक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

उद्योगनवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 2024 को नदी थानांतर्गत मारकोश धार कदवा बालू घाट के पास पानी में 01 लड़की का शव बरामद हुआ था जिसके पीठ पर ऊनी शाल में मिट्टी बंधा हुआ था। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 39/24 धारा-103 (i)/238 बीएनएस दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम में प्रकाश में आया कि उक्त मृतिका अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी. परंतु इनकी मॉ इन्हें ससुराल जाने के लिये दबाब बनाती थी जिसके कारण खैरपुर कदवा निवासी मृतिका चंदन कुमारी पिता राजू मंडल अपनी माँ से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके शव को छिपाने के नियत से परिजन के द्वारा मारकोश धार कदवा बालू घाट […]

Noimg

पिंकी उर्फ फूलन देवी हत्याकांड में पति के आवेंदन पर रंगरा थाना में हत्या का केस दर्ज ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

गांव के ही तीन लोगों को बनाया हत्यारोपी हत्यारोपी घर छोड़कर फरार घटना के दूसरे दिन नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने घटनास्थल का जांच कर दिया जरूरी दिशा निर्देश कांड में शामिल अपराधकर्मी को जल्द गिरफ्तारी का दिया आदेश नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लुदास टोला निवासी मोहन मंडल की पत्नी पिंकी उर्फ फूलन देवी हत्या मामले में घटना के दूसरे दिन सोमवार को मृतका के पति मोहन मंडल के आवेंदन पर रंगरा थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया। आवेंदन में पति ने गांव के ही घोलटी मंडल, पुत्र रोहित कुमार समेत एक अन्य को हत्यारोपी बनाया है। वही केस दर्ज कर रंगरा पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। सभी हत्यारोपी घर छोड़कर […]

Noimg

भागलपुर में ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को रौंदा, 1 महिला समेत 2 की मौत, 5 जख्मी || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 1010

भागलपुर जिले के एक दुर्घटना में ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी, जिससे 1 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को रौंदते हुए सड़क किनारे स्थित नाले में पलट दिया। ट्रैक्टर का इंजन टोटो (ई-रिक्शा) के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसमें सवार दो लोग दबकर मारे गए। मृतकों में एक पुरुष की पहचान 40 वर्षीय परमेश्वर ठाकुर के रूप में हुई है, जो दरियापुर के निवासी थे। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना में अन्य चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीन घायलों को मायागंज अस्पताल भेजा, जबकि टोटो […]

Noimg

मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों का बवाल, नर्सों ने अस्पताल अधीक्षक से की शिकायत ||GS NEWS

भागलपुरस्वास्थ्यDESK 1010

भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के मायागंज फैब्रिकेटिंग में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित परिजनों ने न केवल डॉक्टरों और नर्सों को गाली-गलौज किया, बल्कि यह आरोप भी लगाया कि मरीज को जहर देकर मारा गया। घटना के बाद नर्सों ने परिजनों की गाली-गलौज को लेकर अस्पताल अधीक्षक से शिकायत की और कहा कि इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं। नर्सों ने बताया कि उन्होंने काफी कोशिश की थी परिजनों को समझाने की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। नर्सों ने कहा कि सभी मरीजों के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है और उनका उद्देश्य केवल मरीजों की […]

Noimg

भागलपुर के विकासात्मक कार्यों पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की संवाददाताओं से चर्चा || GS NEWS

बैठकभागलपुरसमाहरणालयDESK 1010

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के आगमन पर शहरवासियों का आभार व्यक्त किया भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने शहर के विकासात्मक कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और जन संवाद कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर शहरवासियों का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि भागलपुरवासियों की जो मांग थी, वह रिकॉर्ड समय में पूरी की गई, जो एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि बोसी में नगर निगम के तहत रेलवे (ROP), अंतरराज्यीय बस अड्डा, नवगछिया में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत कैंसर […]

Noimg

पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर हुई बैठक || GS NEWS

निर्माणसरकारी योजनाDESK 1010

भागलपुर। समीक्षा भवन में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में लंबित पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने वैसे पंचायत, जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण भूमि चिन्हित होने के उपरांत भी नहीं हो पा रहा है, के मुखिया से कहा कि पंचायत सरकार भवन बन जाने से वहां आपका नेम प्लेट होगा। बैठने की जगह होगी, पंचायत के लोगों को एक कार्यालय मिल जाएगा। उनके कार्यों में सुविधा मिलेगी। चिह्नित भूमि पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण जल्द से जल्द करवाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन पंचायत का एकमात्र सचिवालय है, जो पंचायत के लोगों की […]

Noimg

आमापुर में आग लगने से दो घर जल कर राख || GS NEWS

आगजनीDESK 1010

भागलपुर, बाखरपुर पंचायत के वार्ड-एक के आमापुर गांव में अचानक फुस के घर में आग लग गई। इस आग के कारण दो घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग लगने से गांव में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने एकजुट होकर घंटों मशक्कत की और आग पर काबू पाया। इस घटना में पांच बकरियां, घर में रखा अनाज और नकद जलकर खाक हो गए। पीड़ित प्रमोद मंडल ने कहा: “हमने किसी तरह से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन सबकुछ जलकर राख हो गया। अब हमारी हालत बहुत खराब है।” पीड़ित सुलेखा देवी ने कहा: “आग ने हमारा सबकुछ छीन लिया। हम क्या करें, अब हमारी कोई मदद करने […]

Noimg

नवगछिया यूथ टीम ने कटरिया यूथ टीम को 2 विकेट से हराया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया: नवगछिया क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कचहरी मैदान पर आयोजित स्व किशोर साह मेमोरियल नवगछिया यूथ टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में नवगछिया यूथ टीम ने कटरिया यूथ टीम को 2 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कटरिया टीम केवल 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में नवगछिया यूथ टीम ने 71 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए विशाल कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर नवगछिया खेल संघ के संयोजक कोच घनश्याम प्रसाद, रवि शंकर भगत, राजेश कुमार राजू, सरोज झा, आशीष चौधरी, गौरव कुमार, संतोष कुमार, देवा कांत कुमार और अनीश यादव उपस्थित थे। DESK2025