March 3, 2025
रमजान के पाक महीने में अफीफा आरजू ने रखा पहला रोजा, परिवार में खुशी का माहौल ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया : रमजान के महीने की शुरुआत होते ही रोजेदारों का इबादत और रोजे का सिलसिला शुरू हो गया है। इस खास मौके पर चकरामी की सात वर्षीय नन्ही रोजेदार अफीफा आरजू ने पहला रोजा रखा, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। अफीफा चकरामी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती हैं और वे मो इमरान की पुत्री हैं। अफीफा ने रोजा रखने की जिद पहले से ही कर ली थी। सेहरी के समय जैसे ही मस्जिद से एलान हुआ, अफीफा खुद उठकर तैयार हो गई। उनकी मां, अजगरी खातून ने बताया कि जब उन्होंने अफीफा को रोजा रखने से मना किया, तो वह जिद पर अड़ गई और परिवार के साथ सेहरी खाई। पूरे दिन अफीफा ने न कुछ खाया […]