Month: March 2025

भाई ने बहन के घर में की लाखों की चोरी, बिजली-पानी काटने का भी आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

औद्योगिक थाना की उदासीनता पर पीड़िता ने आईजी से लगाई गुहार भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में एक भाई द्वारा बहन के घर में चोरी और बिजली-पानी का कनेक्शन काटने का मामला तूल पकड़ने लगा है। पीड़िता श्रेया रानी ने अपने भाई नितिन कुमार निर्मल, जो पेशे से शिक्षक है, पर आरोप लगाया है कि उसने उसके घर का ताला तोड़कर स्कूटी समेत लाखों के जेवरात चुरा लिए और फरार हो गया। इतना ही नहीं, नितिन ने अपनी बहन के घर का बिजली-पानी कनेक्शन भी काट दिया, जिससे पीड़िता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रेया ने बताया कि उसने मामले की शिकायत औद्योगिक थाना में की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई […]

Noimg

पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया, दर्जनभर मकान ध्वस्त ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

घर टूटने से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुए लोग भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड स्थित धुआवै पंचायत में बिहार सरकार की जमीन पर बने एक दर्जन से अधिक मकानों को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। काली मंदिर परिसर में स्थित इस जमीन पर पिछले 50 वर्षों से संजय यादव, पिंटू यादव, अरविंद यादव, बिलास यादव, नागेश्वर यादव, भोठी यादव, शंभू यादव, हरि यादव, कैशे यादव, गौतम यादव, बासु यादव, उदय यादव, बिनय यादव और भोपाल यादव सहित कई परिवार बसे हुए थे। पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए प्रशासन ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की। जिला प्रशासन ने तीन महीने पहले ही नोटिस जारी कर लोगों को घर खाली करने […]

Noimg

आवारा सांड का आतंक : ATM का गेट तोड़ा, इलाके में मचा हड़कंप ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

वीडियो में देखें कैसे चकनाचूर हुआ एटीएम का शीशा भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड स्थित भवानीपुर थाना क्षेत्र में यूको बैंक की नारायणपुर ब्रांच के पास एक आवारा सांड के उत्पात से हड़कंप मच गया। सांड ने एटीएम के शीशे को देखकर हमला कर दिया, जिससे गेट चकनाचूर हो गया। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंचे लोगों ने लाठी-डंडों से सांड को भगाने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड अचानक आक्रामक हो गया और एटीएम के गेट पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शीशा टूटकर बिखर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या इलाके में खतरा बनती जा रही है। आए दिन सड़कों […]

दो बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

एक की मौत, दो गंभीर भागलपुर। पीरपैंती से गोड्डा जाने वाली मुख्य मार्ग एनएच 133 पर प्यालापुर उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप गुरुवार को दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दो बाइक पर सवार चार मे एक व्यक्ति की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। मृतक मिर्जागांव निवासी चंदन कुमार साह उम्र 29 वर्ष पिता अवधेश साह बताया गया। घटना के कुछ ही देर बाद भागलपुर एससपी हृदयकांत उस रास्ते से गुजरने के दौरान घटनास्थल पर रुके और अविलंब पुलिस बल एवं ग्रामीणों के . सहयोग से घायलों को उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचवाया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक हलवाई का काम करता था वह किसी गाँव में भोज का खाना बनाकर घर वापस लौट रहे […]

एफआरसी सिस्टम के विरोध में केंद्र बंद कर सेविका विधानसभा घेराव के लिए पटना रवाना ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर। नारायणपुर प्रखंड के सभी सेविका एफआरसी सिस्टम के विरोध में गुरुवार को केंद्र बंद कर विधानसभा घेराव के लिए पटना रवाना हुई। आंगनबाड़ी संघ के सचिव रंजीता गोस्वामी ने बताया कि एफआरसी सिस्टम गलत नहीं है, लेकिन इसमें कमियां ही कमियां है। इस कमी को जब तक सरकार के द्वारा दूर नहीं किया जाता है, तबतक सेविका एवं लाभुक वर्ग को काफी दिक्कत है। एफआरसी सिस्टम जितना सुंदर है उतना ही खराब है। जैसे सेविका के पास 5जी मोबाइल उपलब्ध न होना, लाभुक वर्ग के परिवारों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ना होना या सिम खो जाना या मोबाइल चालू की स्थिति में पति प्रदेश में होना, जिस कारण ओटीपी संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार […]

एसएसपी हृदयकांत ने ईशीपुर थाना का किया निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

ईद और रामनवमी त्यौहार को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश भागलपुर। एसएसपी हृदयकांत ने गुरुवार को पीरपैंती, ईशीपुर बाराहाट थाना का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना मे संभावित अभिलेखों का अवलोकन किया गया। सभी अभिलेखों का संधारण सही रूप से की जा रही है या नहीं इसकी जाँच की। इसके अलावा थाना मे जितने भी लंबित कांड है उसमे से मुख्य कांडो की समीक्षा की गयी। अनुसंधान को शीघ्र पूर्ण करके आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया। वही थाना परिसर की सफाई एवं अन्य व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही आगामी त्यौहार ईद और रामनवमी को लेकर पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने व क्षेत्र में गश्त बढाने का निर्देश दिया। साथ […]

भागलपुरी लच्छा सेवई की मिठास गूंजी विदेशों तक, महज 7 दिनों में करोड़ों का व्यवसाय ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

मुंबईया, रामपुरी, बांग्लादेशी, मौलाना ताज वाली टोपी की भारी मांग भागलपुर : रमजान के पाक महीने के अंतिम चरण में भागलपुर का बाजार ईद की तैयारी में सराबोर हो गया है। शहर का मशहूर ततारपुर बाजार इस समय खरीदारों से गुलजार है, जहां महज 7 से 10 दिनों में करोड़ों रुपए का व्यवसाय हो रहा है। यहां की भागलपुरी लच्छा सेवई देश ही नहीं, विदेशों तक अपनी मिठास बिखेर रही है। दुकानदारों के अनुसार, इस बार बाजार में पिछले साल की तुलना में अधिक रौनक है। सेवई के अलावा कुर्ता-पायजामा, इत्र और टोपियों की जबरदस्त बिक्री हो रही है। कुर्तों की कीमत ₹300 से ₹2000 तक है, जबकि विभिन्न प्रकार की टोपियां ₹100 से ₹800 तक बिक रही हैं। सेवई […]

Noimg

मधुमक्खी पालन सह तिलहन फसल कार्यशाला का समापन, 250 प्रशिक्षुओं को मिला प्रशस्ति पत्र ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर। बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन सह तिलहन फसल को लेकर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला 2024-25 का समापन हो गया। इस कार्यशाला का संचालन आत्मा भागलपुर द्वारा किया गया, जिसमें करीब 250 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में मधुमक्खी पालन की तकनीक और तिलहन फसलों के बेहतर उत्पादन पर विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला। युवाओं को मधुमक्खी पालन और तिलहन उत्पादन के माध्यम से व्यवसाय बढ़ाने के टिप्स दिए गए। समापन सत्र में आत्मा के उपनिदेशक प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को उद्योग के प्रति जागरूक कर लाभान्वित करना है। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के निदेशक समेत दर्जनों किसान भी मौजूद रहे। समापन अवसर पर सभी 250 प्रशिक्षणार्थियों […]

पति-पत्नी और वो! भागलपुर में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर के कचहरी चौक पर शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। पति अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करता रहा, जबकि पत्नी उससे दूर रहने की जिद पर अड़ी रही। जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी 2018 में अभिभावकों की रजामंदी से हुई थी। पति नवगछिया के भवानीपुर का रहने वाला है, जो वर्तमान में हरिद्वार में रहता है, जबकि पत्नी भागलपुर के एक लॉज में रह रही है। पति का ससुराल रामपुर डीह में है। घटना के दौरान पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अब शादीशुदा नहीं लगती। वह न तो उसके साथ रहना चाहती है और न ही मांग में उसके नाम का सिंदूर लगाती है। वहीं, पत्नी ने अपने परिजनों से फोन […]

Noimg

गरीब परिवार की बेटी निधि कुमारी ने नवोदय परीक्षा में पाई सफलता, गोसाईं गांव का नाम किया रौशन || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरगोसाईगावBarun Kumar Babul0

गोसाईंगाँव (भागलपुर)। आर्थिक तंगी भी निधि कुमारी के हौसले को नहीं डिगा सकी। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली इस होनहार छात्रा ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलता हासिल कर अपने गांव, विद्यालय और प्रखंड का नाम रौशन किया है। निधि के माता-पिता पुष्पा कुमारी और मुन्ना यादव हैं, जबकि उनके दादा स्वर्गीय हियालाल यादव थे। निधि गोसाईंगाँव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय की छात्रा है। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत के बल पर उसने यह मुकाम हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, ग्रामीणों और परिजनों में खुशी का माहौल है। लोगों ने निधि को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Barun Kumar Babul