Month: April 2025

सामूहिक विवाह महोत्सव का तृतीय संस्करण: समाजिक सहभागिता और नि:शुल्क सेवाएं ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : तेतरी दुर्गा मंदिर में सामूहिक विवाह महोत्सव के तृतीय संस्करण के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि बैठक में विभिन्न समाजों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और धन संग्रह के लिए प्रखंड स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इस सामूहिक विवाह महोत्सव की विशेषता यह है कि इसमें अनाथ, विकलांग और आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में वर और वधू के लिए नि:शुल्क नाश्ता, भोजन, विवाह सामग्री, भव्य वरमाला की व्यवस्था, और विद्वान पंडितों द्वारा विवाह संपन्न कराने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, संस्था द्वारा विदाई सामग्रियां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। सभी कार्यकर्ताओं ने बताया […]

संतमत सत्संग का आयोजन: भक्ति और सेवा की परीक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया प्रखंड के गोनरचक में आयोजित संतमत सत्संग के दो दिवसीय कार्यक्रम ने भक्ति, सेवा और श्रद्धा की नई मिसाल पेश की। दूसरे दिन पूज्यपाद गुरुसेवी स्वामी भगीरथ दास जी महाराज ने सत्संग की महिमा को और भी बढ़ाया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, और पूरा वातावरण गुरुकृपा और संतवाणी से ओतप्रोत था। पहले दिन की संध्या के बाद, जब तेज आंधी और बारिश ने आयोजन स्थल को प्रभावित किया, तो सत्संग पंडाल का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, सत्संग के सभी श्रद्धालु बिना रुके सेवा में जुट गए। कुछ ने तिरपाल समेटा, कुछ ने सफाई की, और कुछ ने आवश्यक वस्तुओं की सुरक्षा की। यह घटना भक्ति की सच्ची परिभाषा को उजागर करती है, जो केवल सुख […]

ड्यूटी के दौरान गायब थे नवगछिया साइबर थाना के इंसपेक्टर मनोज कुमार, आईजी ने किया निलंबित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया साइबर थाना में पदस्थापित ओडी पदाधिकारी इंसपेक्टर मनोज कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। भागलपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक कुमार ने यह कार्रवाई की है। बताया गया कि ड्यूटी के दौरान इंसपेक्टर मनोज कुमार मुख्यालय से बिना सूचना के गायब थे। जब इसकी जानकारी नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को मिली, तो उन्होंने तत्काल साइबर थाना प्रभारी सह मुख्यालय डीएसपी मनोज सुमन को मामले की जांच का आदेश दिया। जांच के क्रम में डीएसपी ने मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के आधार पर पुष्टि की कि इंसपेक्टर मनोज कुमार छुट्टी लिए बिना पटना चले गए थे। जब उनसे फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने भ्रमित करने वाली जानकारी दी […]

आंधी-तूफान और बारिश ने नवगछिया में मचाई तबाही ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

केला, मकई और आम की फसल बर्बाद, किसानों को भारी नुकसान नवगछिया : शुक्रवार की रात और रविवार की सुबह अचानक आए आंधी-तूफान व मूसलधार बारिश ने नवगछिया अनुमंडल के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से इलाके की फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। किसानों की केला, मकई और आम की तैयार फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, जिससे उन्हें लाखों रुपये की क्षति हुई है। जानकारी के अनुसार नवगछिया, धोबिनिया, नगरह, सधुआ चापर, मदरौनी और रंगरा इलाके में मकई की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। वहीं महदत्तपुर, पकरा और जमुनिया गांवों में केले की खेती करने वाले किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। महदत्तपुर के किसान मनोज सिंह, अनिल […]

रंगदारी मामलें में आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । 03 जून 2024 को वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर राजेश यादव पिता स्व पटवारी यादव के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इनके दरवाजे पर हथियार से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी की मांग करने के आरोप में बिहपुर थाना कांड संख्या 196/24, धारा- 147/149/ 447/385/387/337/504/506/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर कांड में फरार चल रहें अभियुक्त बिहपुर के लत्तीपुर निवासी राजेश यादव पिता स्व पटवारी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। DESK2025

बलाहा में हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत बलाहा गांव में हनुमान जयंती और क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दो दिवसीय भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ-साथ जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 8 टीमों (लड़का एवं लड़की दोनों वर्गों) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में बलाहा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि भ्रमरपुर की टीम उपविजेता रही। अनुशासित टीम का खिताब RCC टीम नवगछिया को प्रदान किया गया, जिसने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हनुमान जयंती जैसे धार्मिक पर्व को खेल भावना से जोड़ते हुए युवाओं में शारीरिक, मानसिक […]