Month: April 2025

महात्मा ज्योतिराव फूले की 198वीं जयंती एनडीए कार्यालय बिहपुर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : बिहपुर स्थित एनडीए कार्यालय में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिराव फूले की 198वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा विधायक व सत्तारूढ़ दल के सचेतक इंजीनियर शैलेंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया। विधायक शैलेंद्र ने महात्मा फूले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारतीय समाज के प्रखर सुधारक, विचारक, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे। उनका जन्म 11 अप्रैल 1827 को हुआ था और उन्होंने 28 नवंबर 1890 को अंतिम सांस ली। उन्होंने 1873 में महाराष्ट्र में सत्यशोधक समाज की स्थापना की और महिलाओं, दलितों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया। विधायक समेत अन्य वक्ताओं ने महात्मा फूले के चित्र पर […]

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार, दूसरा युवक शराब के नशे में पकड़ा गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के मखाताकिया निवासी अमित कुमार को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध महिला थाना कांड संख्या 23/24 के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला 11 जून 2024 को दर्ज किया गया था। वादिनी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया कि बीती रात उनकी नाबालिग पुत्री जब घर के पीछे चापाकल से पानी भरने गई थी, तभी पड़ोसी अमित कुमार ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 504, 506, 34 के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 4/6 और एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(w), 3(2)(v) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई […]

दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपी प्रीतम यादव गिरफ्तार, पुलिस ने कसा शिकंजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया पुलिस जिला केरंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल वांछित अभियुक्त प्रितम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह भवानीपुर निवासी निरंजन यादव का पुत्र है। उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल 2025 की रात करीब 10:30 बजे भवानीपुर स्थित काली मंदिर के पास आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें शुभम मिश्र और करण पोद्दार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक करण पोद्दार के भाई रितीक कुमार के बयान पर रंगरा थाना कांड संख्या 60/25 दर्ज किया गया था। कांड में चार नामजद समेत […]

संभावित हीट वेव एवं सुखाड़ से निपटने को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, सभी विभागों को सतर्क रहने का आदेश ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर जिले में संभावित हीट वेव (लू) और सुखाड़ से निपटने को लेकर समीक्षा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की, जबकि वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत भी मौजूद रहे। बैठक में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले के सभी अस्पतालों में हीट वेव से संबंधित आवश्यक दवाएं, ओआरएस, आइस पैक और एसी युक्त आइसोलेशन वार्ड की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ओआरएस पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। जल संकट की आशंका को देखते हुए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंताओं को 25 अप्रैल तक […]

अब खोया हुआ सामान दिलाने में भी मदद करेगा जीवन जागृति सोसाइटी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर में सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता के लिए सक्रिय जीवन जागृति सोसाइटी अब एक नई पहल की शुरुआत कर रही है। अब अगर किसी यात्री का कीमती सामान ई-रिक्शा, टेंपो या सड़कों पर खो जाए, तो जीवन जागृति सोसाइटी उसे वापस दिलाने में मदद करेगी। इस उद्देश्य से सोसाइटी द्वारा शहर के ई-रिक्शा और टेंपो में विशेष स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं। इन स्टीकरों पर यह संदेश दर्ज है कि अगर किसी यात्री का सामान गाड़ी में छूट जाता है, तो वह सामान जीवन जागृति सोसाइटी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। वहीं जिनका सामान खोया है, वे सोसाइटी के कार्यालय—भागलपुर रजिस्ट्री ऑफिस के सामने—से संपर्क कर अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं। इस अभियान की जानकारी सोसाइटी […]

नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी, मानवता को किया शर्मसार||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर में गुरुवार को दिल दहला देने वाली एक घटना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया। शहर के बस स्टैंड के पीछे एक बोरे में नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जब स्थानीय लोगों को बोरे से तेज बदबू आई, तो उन्होंने पास जाकर देखा—उस बोरे में एक नवजात का शव पड़ा हुआ था, जिसे मधुमक्खियां नोच-नोचकर खा रही थीं। यह दृश्य देख हर कोई स्तब्ध रह गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाने को भी सूचित किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर […]

भागलपुर नगर निगम के वार्ड 10 में होगा उपचुनाव, 11 से 24 अप्रैल तक दायर किए जा सकेंगे दावा-आपत्ति ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 10 में उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार पटना के सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 के अंतर्गत यह उपचुनाव संपन्न कराया जाएगा। इस संबंध में वार्ड संख्या 10 की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। इच्छुक मतदाता 11 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र-2 में दावा एवं किसी नाम पर आपत्ति हेतु प्रपत्र-3 में आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। दावे व आपत्तियां रिवाइजिंग अथॉरिटी नागेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी, जगदीशपुर के समक्ष उपस्थित होकर, संबोधित कर या डाक द्वारा भेजी जा सकती हैं। यह आवश्यक है कि संबंधित दस्तावेज 24 अप्रैल तक संबंधित कार्यालय […]

मर कर भी अमर हो गया चमक लाल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरभारतDESK20250

गुजरात के सूरत में बिहारी मजदूर की मौत, अंगदान से 6 लोगों को मिली नई जिंदगी भागलपुर जिला के शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत बभनगामा कलगीगंज गांव के रहने वाले चमक लाल गुजरात के सूरत में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। लेकिन 28 मार्च को हुई एक दर्दनाक घटना ने उनके जीवन की कहानी को अमर बना दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, काम से लौटते वक्त अचानक चक्कर आने से चमक लाल जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह एक क्रेन दुर्घटना का शिकार हुए थे। ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद डोनेट लाइफ संस्था के संस्थापक […]

अकबरनगर में विशेष अभियान के तहत युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा और विदेशी शराब बरामद ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब, हथियार, मादक पदार्थों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अकबरनगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर अकबरनगर थाना पुलिस ने हरियो पानी टंकी निवासी रवि कुमार के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और 8.64 लीटर विदेशी शराब बरामद की। मौके से आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विधि-व्यवस्था चंद्रभूषण ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी के खिलाफ अकबरनगर थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने […]