Month: April 2025

सीएमएस स्कूल में 13 अप्रैल को एलुमनी मीट, पुराने साथी करेंगे बचपन की यादों को ताजा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर। सीएमएस हाई स्कूल, भागलपुर में 13 अप्रैल 2025 को एलुमनी मीट का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को सीएमएस एलुमनी संगठन की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के दौरान एलुमनी एसोसिएशन के सचिव हेम शंकर शर्मा ने बताया कि वर्षों पहले विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र अब अपने-अपने जीवन में व्यस्त हो गए हैं, ऐसे में एक साथ मिल बैठने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सभी पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाकर पुरानी यादों को ताजा करना है। यह एक ऐसा मौका होता है जब लोग अपने बचपन की खट्टी-मीठी बातों को साझा करते हैं और फिर से जुड़ने का अवसर मिलता है। प्रेस वार्ता […]

सहारा इंडिया की 8 एकड़ जमीन रजिस्ट्री करा चुके हैं राजकुमार, प्रेस वार्ता कर लगाए गंभीर आरोप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर : सहारा इंडिया कंपनी की करीब 8 एकड़ जमीन को लेकर विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जिक्छो गांव में स्थित यह जमीन, जो अंबुजा शेल्टर प्राइवेट लिमिटेड, अमृता रियलिटी और अनन्या स्टेट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के अधीन है, उसे पहल कंसल्टेंसी सर्विसेज के डायरेक्टर राजकुमार रंजन ने रजिस्टर्ड पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से अधिग्रहण किया था। करीब 50 बीघा जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी लेने के बाद राजकुमार रंजन द्वारा कुछ हिस्से की बिक्री पहले ही की जा चुकी है। इसके बावजूद सहारा इंडिया के निष्कासित कर्मचारी विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को जोगसर थाने में राजकुमार रंजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। गुरुवार को प्रेस वार्ता कर राजकुमार रंजन […]

स्टेचू ऑफ इक्वलिटी : बाबा साहब की साढ़े बारह फीट की प्रतिमा गुजरात से पहुंची भागलपुर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

14 अप्रैल को घोरघाट (मुंगेर) में होगा भव्य अनावरण भागलपुर: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की साढ़े बारह फीट ऊंची प्रतिमा भागलपुर पहुंची। यह प्रतिमा “स्टेचू ऑफ इक्वलिटी” के रूप में मुंगेर जिले के घोरघाट गांव में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर स्थापित की जाएगी। प्रतिमा के पहुंचते ही भागलपुर शहर “बाबा साहब अमर रहें” के नारों से गूंज उठा। इस भव्य प्रतिमा का निर्माण विख्यात मूर्तिकार राम सुतार की टीम ने किया है, जिन्होंने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्वविख्यात “स्टेचू ऑफ यूनिटी” को भी तराशा था। बाबा साहब की प्रतिमा को तैयार करने में 5 महीने 14 दिन का समय लगा है। यह कांस्य प्रतिमा 28 फीट ऊंचे पेडेस्टल पर स्थापित की जाएगी। प्रतिमानिर्माण […]

हत्या के प्रयास मामलें में मुख्य आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया । 07 अप्रैल 2025 को वादी नवगछिया नयाटोला निवासी रवि कुमार पिता संतोष कुमार के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि बीते दिन गुड्डु कुमार के पास बकाया पैसा मांगने गये थे उसी क्रम में इनके एवं गुड्डु कुमार के बीच बहस होने लगा इसी बीच गुड्डु कुमार अपने भाई एवं अन्य के साथ मिलकर जान मारने के नियत से इन्हें चाकू एवं लाठी-डंडे से मारकर जख्मी कर दिये। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 118/25, धारा-126 (2)/115(5)/118(1)/109(1)/352/351(2)/3 (5) बीएनएस के तहत कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम निवासी वर्तमान पता नयाटोला निवासी गुड्डु कुमार पिता लक्ष्मी सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में […]

खेत में बिछाए गए नंगे बिजली तार ने ली किसान की जान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव में दर्दनाक हादसा, गांव में मचा कोहराम नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाई गांव मौजा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई । गांव के एक खेत में बिछाए गए नंगे बिजली के तार की चपेट में आकर किसान पंकज यादव पिता स्वर्गीय योगेंद्र यादव उम्र लगभग 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोसाईगांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र यादव के पुत्र पंकज यादव के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पंकज यादव पेशे से किसान थे और अपने घर पर पालतू जानवर भी पालते थे। जानवरों के चारे के लिए पंकज खेत में गए थे, उसी दौरान हादसा हुआ। बताया […]

नवगछिया में 16 अप्रैल को होगा TumbleDry का ग्रैंड ओपनिंग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

जर्मन आधारित ऑर्गेनिक केमिकल व लैगून तकनीक से होगा वाशिंग सेवा नवगछिया बाजार के व्याहुत चौक, गजाधर भगत रोड, अन्नपूर्णा होटल के बगल में TumbleDry का नया वॉशिंग और ड्राई क्लीनिंग आउटलेट 16 अप्रैल को भव्य रूप से उद्घाटित होने जा रहा है। इस आधुनिक आउटलेट के शुरू हो जाने से नवगछिया एवं आसपास के क्षेत्रों के लोग उच्च गुणवत्ता वाली वॉशिंग, ड्राई क्लीनिंग, साड़ी पॉलिश, स्टीम इस्त्री तथा कपड़ों को कड़क बनाने हेतु स्टार्च जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। TumbleDry कपड़ों की सफाई के क्षेत्र में अपनी विश्वसनीय और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाना जाता है, जिससे आपके कपड़े एकदम नए जैसे दिखेंगे। यहां ड्राई क्लीनिंग की सेवा मात्र ₹80 प्रति पीस तथा लॉन्ड्री सेवा ₹92 प्रति किलो […]

गोपालपुर में साकेत बिहारी और रंगरा में भोला बने प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : बिहार सरकार ने प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। गोपालपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष साकेत बिहारी को गोपालपुर प्रखंड का 20 सूत्री अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भाजपा गोपालपुर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रंजीत झा को सौंपी गई है। सदस्य पद पर सीताराम मंडल, राजेन्द्र भगत, देवेन्द्र सिंह, शेख इश्तिहार, उमा देवी, विरेन्द्र मंडल, मुकेश कुमार मंडल, निलेश कुमार सिंह, गीता देवी, रंजन कुमार राय, राम मूर्त्ति और राजेश कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है। वहीं, रंगरा प्रखंड के अध्यक्ष पद पर भोला मंडल की नियुक्ति हुई है जबकि गौरव कुमार सिंह को उपाध्यक्ष और ममता रजक समेत 13 अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया है। नवनियुक्त […]

सास से विवाद के बाद नवविवाहिता ने दे दी जान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक गांव में एक महिला ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान मुन्ना मालाकार की पत्नी आराधना देवी के रूप में हुई है। उसकी शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी और उसका एक पुत्र भी है। आराधना देवी का पति और ससुर पंजाब के पानीपत में रहकर मजदूरी करते हैं, जबकि वह सास के साथ गांव में ही रहती थी। गुरुवार को उसकी सास समूह का लोन जमा करने बाहर गई हुई थी, उसी दौरान आराधना ने घर में अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर परवत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई […]

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में दिखाया जोश, संगठन मजबूत करने पर जोर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सक्रिय सदस्य सम्मेलन गुरुवार को नवगछिया स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री मुकेश राणा ने किया। मुख्य अतिथि और अन्य पदाधिकारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिलाध्यक्ष निषाद ने कहा कि प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता को अपने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए पन्ना प्रमुख तक के संपर्क में रहना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक अजित कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में हुई ऐतिहासिक उपलब्धियों के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है। […]

चैती दुर्गा पूजा में बिना लाइसेंस नाचगान, एसआई ने मेला समिति पर कराया केस — गोलीकांड से जुड़ा विवाद गहराया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल महवागढ़ स्थित चैती दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी क्रम में भवानीपुर थाना में पदस्थापित एसआई जंगलेश्वर कुमार ने आशाटोल चैती दुर्गा पूजा मेला समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार उर्फ गोलू शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, सदस्य प्रताप शर्मा, त्रिभुवन शर्मा समेत अन्य के विरुद्ध बिना लाइसेंस के मेला में नाचगान कराने और अन्य आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि इसी पूजा के दौरान भोजपुरी गाना बजाने से मना करने पर गांव के ही पूर्व सैनिक के पुत्र सह आधार […]